UPRTOU BEd Application Form 2021: Apply Now, Direct Link

According to the latest notification released by UPRTOU, the BEd application form is available online from 4th March 2020. Candidates are allowed to submit the application form on or before April 2021. While, the last date for receiving the hard copy of application form and fee paid at the university is April 2021. We are discussing here all about UPRTOU BEd application form 2021 regarding how to apply, application fee, documents required etc.

Are you Eligible?

Please confirm your eligibility before you apply for UPRTOU BEd entrance test.

1. बी.एड. (विशिष्ट शिक्षा) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/मानविकी की स्नातक अथवा परास्नातक उपाधि कम से कम 50 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी पात्र होगे। इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग या तकनीकी, जिसमें विज्ञान एवं गणित की विशेषता हो, स्नातक अथवा परास्नातक में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी अथवा इनके समतुल्य कोई अन्य अर्हता पाने वाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पात्र होगें। ।

2.बी.एड. (विशिष्ट शिक्षा) कार्यक्रम में प्रवेश हेतु वही अभ्यर्थी अर्ह होगें जो या तो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविiद्यालय से अग्रांकित दो विषयों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण किये हो अथवा अग्रांकित विषयों में से एक विषय स्नातक पर तथा एक विषय इण्टर स्तर पर लिये हों- हिन्दी, अंग्रेजी, भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र, जन्तुविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, गृहविज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, तथा वाणिज्य|

3. प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को निम्न दशाओं में से किसी एक या अधिक की पूर्ति करने पर अधिकतम 10 अंक का अधिभार दिया जायेगा।

(a) विकलांग बच्चे के माता-पिता हों (विकलांग बच्चे के माता या पिता होने की स्थिति में बच्चे से संबध का स्पष्ट प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा)। या,

(b) स्वयं विकलांग हो। या,

(c) RCI द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स किया हो।

अधिभार के अर्ह अभ्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि वे

अधिकृत अधिकारी अर्थात उत्तर प्रदेश के किसी जिले के जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत किया हुआ बच्चे का 40% या उससे अधिक विकलांगता का प्रमाण -पत्र

अधिकृत अधिकारी अर्थात उ.प्र. के किसी जिले के जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत किया हुआ स्वयं का 40% या उससे अधिक विकलांगता का प्रमाण-पत्र

RCI द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स का प्रमाण-पत्र/अंक -पत्र / आर.सी.आई. पंजीकरण प्रमाण-पत्र के साथ उपलब्ध कराये।

नोट:-

1. अर्हता दिनांक 01.07.2021 को पूर्ण होनी चाहिए एवं इस हेतु अंक पत्र/प्रमाण पत्र एवं अन्य वांछित प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप पर प्रस्तुत करना होगा।

2. विकलांग बच्चे के माता या पिता होने की स्थिति में बच्चे से अभ्यर्थी के सम्बन्ध का स्पष्ट प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

3. उत्तर प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर एवं अन्य विशिष्ट श्रेणी के ही के अभ्यर्थियों को ही उ0प्र0 शासन के अनुसार आरक्षण एवं छूट प्राप्त होगा। अन्य प्रदेशों के पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को प्रवेश अनारक्षित श्रेणी (Open category) के अन्तर्गत दिया जायेगा।

How to Apply?

There are four major steps you need to follow to apply for UPRTOU BEd entrance test:

UPRTOU Bed Application

Step 1: You need to register yourself online by providing basic infromation like your name, category, mobile number etc.

Step 2: Later, you need to generate the e-challan and pay exam fee in cash at bank.

Step 3: You can also submit the fee online using net banking/credit card/debit card.

Step 4: Submit your application form by filling your personal and educational information.

Share This Information

5 thoughts on “UPRTOU BEd Application Form 2021: Apply Now, Direct Link”

  1. sir b.ed special education ke aply form kb niklenge

    Reply
  2. Sir main government job krta hun aur main (b.ed) krna chata hun;mere graguation main 53% marks h kya main (b.ed) kr sakta hun

    Reply

Leave a Comment