पश्चिम बंगाल आई टी आई प्रवेश

पश्चिम बंगाल आई. टी. आई. प्रवेश:  ‘पश्चिम बंगाल राज्यीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद्’ प्रतिवर्ष  राज्य के योग्य अभ्यर्थियों के आई.टी.आई. कोर्स में प्रवेश हेतु विशेष प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है I सुयोग्य अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I इस लेख में पश्चिम बंगाल आई. टी. आई. प्रवेश परीक्षा से समबन्धित समस्त जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से इच्छुक एवं सुयोग्य अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I सफल छात्र प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आधार पर सम्बद्ध कॉलेज अथवा संस्थान में प्रवेश ले सकेंगे I  इस लेख में आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा परिणाम एवं परीक्षा पत्र की समस्त जानकारी दी गई हैं

West Bengal ITI application form is now available.

.बं. आई टी आई पात्रता मानदंड

आवेदन पत्र भरने से पहले सभी अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना ज़रूरी होता है कि वे परीक्षा के लिए ज़रूरी मानदंड रखते हैं कि नहीं और उल्लिखित परीक्षा के लिए ज़रूरी मानदंडों का विवरण नीचे बिन्दुवार दिया गया है:

  • आई टी आई प्रवेश परीक्षा के लिए यह आवश्यक है कि आवेदक ने कम से कम आठवीं (E ग्रुप) और हाईस्कूल/ दसवीं (M ग्रुप) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो I
  • जो अभ्यर्थी विगत वर्ष में हाईस्कूल परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे I
  • अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष सुनिश्चित की गई है जबकि अधिकतम आयु के लिए किसी भी प्रकार की सीमा निर्धारित नहीं की गयी है I

.बं. आई टी आई आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया

समस्त अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में उपस्तिथ होनें के लिए सर्वप्रथम आवेदन पत्र भरकर परिषद् की वेबसाइट पर आवेदित करना होगा I

  • आवेदन पत्र व्यावसायिक परिषद् से सम्बद्ध कॉलेजों में उपलब्ध होगा I
  • यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि समस्त आवेदक आवेदन पत्र में सही जानकारी भरें I
  • आवेदन पत्र में आवेदकों को अपना नाम, पता, जन्म-दिनांक एवं शैक्षणिक योग्यता इत्यादि का विवरण देना होगा I
  • आवेदन पत्र के साथ ही साथ, आवेदकों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा I

आवेदन शुल्क

  • सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु. 150 होगा I
  • अभ्यर्थी, जो आरक्षित श्रेणी के है, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में रु. 75 जमा करने होंगे I
  • आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा किया जा सकेगा I

.बं. आई टी आई. परीक्षा प्रारूप

प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश से पहले प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होना पडेगा I परीक्षा के लिए प्रशिक्षण परिषद् द्वारा निर्धारित प्रारूप का विवरण निम्न बिन्दुओं में दिया गया है:

  • ‘E’ और ‘M’ ग्रुप के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा और दोनों ग्रुप के लिए अलग-अलग प्रश्न-पत्र होगा जिसमें कुल 50-50 प्रश्न होंगे I
  • प्रश्न पत्र का स्तर आठवीं (E ग्रुप के लिए) एवं हाईस्कूल (M ग्रुप के लिए) परीक्षा के समकक्ष होगा I
  • पूछे गए प्रश्न सामान्य गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान से सम्बंधित होंगे I
  • समस्त प्रश्नों को हल करने के लिए कुल समय 1 घंटा मात्र होगा I

.बं. आई टी आई प्रवेश पत्र

  • प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के उपरान्त सभी अभ्यर्थिओ को प्रशिक्षण परिषद् द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा I प्रवेश पत्र में परीक्षा का नाम, तारीख़, और परीक्षा का समय एवं समयावधि दी हुई होगी I
  • परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र अपने साथ ले जाना होगा अन्यथा, उन्हें परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दिया जायेगा I

परीक्षा परिणाम

  • परीक्षा संपन्न होने के उपरान्त परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा I परीक्षा परिणाम के आधार पर अभ्यर्थी अपने रूचि के आधार पर किसी भी आई.टी.आई संसथान में दाखिला ले सकते हैं I
  • परीक्षा का परिणाम ‘पश्चिम बंगाल प्रशिक्षण परिषद् की आधकारिक (ऑफिशियल) वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
Share This Information
Categories ITI

13 thoughts on “पश्चिम बंगाल आई टी आई प्रवेश”

  1. Sir
    Mai concealing ke bare me kuch janna chahta hun. concealing date kab dega sir please replay (my roll no.11710434) & Admission kab hoga ye bhi thira details dijie my phone number is 8670373364

    Reply
  2. Sir
    Mai concealing ke bare me kuch janna chahta hun. concealing date kab dega sir please replay (my roll no.11710434)

    Reply
  3. my name is ankush saha my result in westbengal iti district rank is 197 and west bengal rank 15216 iwant to admissions in fitter .where i admissions .plz help 2017 batch.mobile 7365832033

    Reply
  4. sir my general rank is 14384 and my district quota rank is 1234 ky mera admission hoga kisi iti college me wit electrician and fitter trade se sir please tell me quickly

    Reply
  5. Sir my brother samir yadav pass out 12th class with 47% marks in 31 may 2017 and he want do course of iti the can he do it please reply sir

    Reply
  6. Sir
    My name is Avinash jaiswara
    Kya may av iti ka from online jama
    Kar sakata hu?
    Please sir reply me

    Reply
  7. Sir
    My name is Satyanarayan sharma
    Kya may av iti ka from online jma kr skta hu ?
    Please sir reply me

    Reply
    • Sir.
      My name is Avinash jaiswara
      Kya may av iti ka from online jama kar sakata hu.
      Please sir reply me

      Reply

Leave a Comment