पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021: आवेदन पत्र, परीक्षा प्रक्रिया, पात्रता मानदंड एवं प्रमुख तिथियाँ

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021:  पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड’ प्रतिवर्ष  राज्य के इंजीनियरिंग कोर्स के इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों के लिए विशेष प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है I अप्रैल माह में ऑफलाइन संचालित होने वाली इस परीक्षा के लिए समस्त सुयोग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं I इस लेख में पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 से सम्बंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से इच्छुक एवं सुयोग्य अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I सफल छात्र प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आधार पर सम्बद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज अथवा संस्थान में प्रवेश ले सकेंगे I  इस लेख में परीक्षा हेतु आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा परिणाम एवं परीक्षा पत्र की समस्त जानकारी दी गई हैं I

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 प्रमुख तिथियाँ

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की सारी मुख्य तिथियाँ नीचे दी गई तालिका में उपलब्ध कराई गई हैं I दी गई तिथियों के आधार पर अभ्यर्थी अपने आवेदन एवं परीक्षा की तैयारी के लिए समय नियत कर सकते है I

क्रमांक परीक्षा प्रक्रिया का विवरण दिनांक
1.         ऑनलाइन अधिसूचना जारी होने की प्रारम्भिक तारीख़ दिसंबर 2020
2.         आवेदन करने की प्रारम्भिक तारीख़ जनवरी 2021
3.         ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख़ फरवरी 2021
4.         प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि अप्रैल 2021
5.         प्रवेश परीक्षा के लिए नियत तिथि अप्रैल 2021 (संभवतः आखिरी सप्ताह)
6.         परीक्षा परिणाम की घोषणा जून 2021
7.         काउंसलिंग की तिथि जून/जुलाई 2021

 

नोट: सारे अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि ऊपर दी गई सारी तिथियाँ ‘संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड’ द्वारा  विवेकानुसार बदली जा सकती हैं I इसलिए वे तिथियों की नवीन जानकारी के लिए वेबसाइट पर अवलोकन करते रहें ताकि वे समय रहते आवेदन कर सकें I

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 पात्रता मानदंड

आवेदन पत्र भरने से पहले सभी अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना ज़रूरी होता है कि वे परीक्षा के लिए ज़रूरी मानदंड रखते हैं अथवा नहीं I लेख में उल्लिखित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ज़रूरी मानदंडों का विवरण नीचे बिन्दुवार दिया गया है:

  • यह ज़रूरी है की अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो अन्यथा बोर्ड द्वारा आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा I
  • अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष सुनिश्चित की गई है जबकि बोर्ड द्वारा अधिकतम आयु सीमा का निर्धरण नहीं किया गया है I
  • मरीन इंजीनियरिंग के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 17 वर्ष निर्धारित की गयी है I
  • यह भी आवश्यक है की आवेदक ने बारहवीं की परीक्षा 60% (सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए) अंकों के साथ उत्तेरेर्ण की हो, जबकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 5% अंकों की छूट के साथ 55% अंक निर्धारित किये गए हैं I
  • शैक्षणिक योग्यता हेतु यह भी निर्धारित किया गया है की आवेदक ने अंग्रेजी में कम से कम 30% अंक अर्जित किये हों I
  • जो अभ्यर्थी विगत वर्ष में हाईस्कूल परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे I

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र  भरने की प्रक्रिया

समस्त अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होनें के लिए सर्वप्रथम आवेदन पत्र भरकर बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदित कर जमा करना होगा I आवेदन प्रपत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकेगा I

  • प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र बोर्ड की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • यह सुनिश्चित करना अति आवश्यक है कि समस्त आवेदक आवेदन पत्र में सही जानकारी भरें I त्रुटिपूर्ण जानकारी देने के कारण आवेदक का आवेदन पत्र अस्वीकृत किया जा सकता है I
  • आवेदन पत्र में आवेदकों को अपना नाम, पता, जन्म-दिनांक एवं शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित विवरण देना होगा I
  • आवेदन पत्र के साथ ही साथ, आवेदकों को रु. 500 का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा I आवेदन शुल्क के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम अर्थात डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे I
  • आवेदन शुल्क को डिमांड ड्राफ्ट अथवा इलाहाबाद बैंक के चालान के ऑफलाइन माध्यम से भी जमा किया जा सकेगा I

परीक्षा प्रारूप

प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों को किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होना पडेगा I प्रवेश परीक्षा के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रारूप का विवरण बिंदुवार दिया गया है:

  • फार्मेसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से जीव विज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे I
  • जीव विज्ञान से समबन्धित प्रश्नों के लिए कुल अंकों का मान 150 होगा I
  • प्रश्न-पत्र में गणित, भौतिकी एवं रसायन शास्त्र से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जायेंगे I
  • नीचे दी गयी तालिका में प्रश्न-पत्र का सम्पूर्ण विवरण दिया गया है I
 

विषय

प्रश्नों की श्रेणी  

 

कुल अंक

प्रथम श्रेणी द्वितीय श्रेणी तृतीय श्रेणी
भौतिकी 30X1 mark

 

5X2 marks

 

5X2 marks

 

40 50
रसायन शास्त्र 30X1 mark

 

5X2 marks

 

5X2 marks

 

40 50
गणित 50X1 mark 15X2 marks 10X2 marks 75 100

 

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र  2021

  • प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के उपरान्त सभी अभ्यर्थिओ को बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा I प्रवेश पत्र में परीक्षा का नाम, तारीख़, और परीक्षा का समय एवं समयावधि अंकित होगी I
  • प्रवेश पत्र में अंकित तिथि एवं समय पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना पडेगा अन्यथा परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा I
  • यह आवश्यक है कि परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र अपने साथ ले जाना होगा अन्यथा, उन्हें परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दिया जायेगा I

परीक्षा परिणाम

  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के उपरान्त परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा I परीक्षा परिणाम के आधार पर अभ्यर्थी अपने रूचि के आधार पर किसी भी आई.टी.आई संसथान में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे I
  • परीक्षा का परिणाम ‘पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की आधकारिक (ऑफिशियल) वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • परीक्षा परिणाम के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा, तदपुरांत अभ्यर्थी अपने ऐच्छिक संसथान में ऐच्छिक कोर्स के लिए प्रवेश ले सकेंगे .
Share This Information

Leave a Comment