यू.पी.टी.यू 2021: ‘उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा’ ‘डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय’ द्वारा नियंत्रित की जाती है I ‘डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय’, जो पूर्व में उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (यू पी टी यू) के नाम से जाना जाता था, उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों से इंजीनियरिंग कोर्सों में प्रवेश के लिए प्रति वर्ष आवेदन आमंत्रित करता है I उल्लिखित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी B.Tech / B.Arch / B.Pharm / BHMCT / BFAD / BFA / MBA /MCA / MAM आदि कोर्सों में प्रवेश ले सकते हैं I इस लेख में उम्मीदवारों के लिए UPTU 2021 प्रवेश परीक्षा के बारे में समस्त जानकारी दी गयी है I
Table of Contents
यू.पी.टी.यू 2021 तिथियां
‘उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा’ कार्यक्रम की सारी मुख्य तिथियाँ नीचे दी गई तालिका में दी गई हैं I तालिका में उल्लिखित तिथियों के आधार पर अभ्यर्थी अपने आवेदन एवं परीक्षा की तैयारी के लिए समय नियत कर सकते है I
क्रमांक | परीक्षा प्रक्रिया का विवरण | दिनांक |
1. | ऑनलाइन अधिसूचना जारी होने एवं आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भिक तारीख़ | Jan 2021 |
2. | ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख़ | March 2021 |
3. | प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | अप्रैल 2021 |
4. | प्रवेश परीक्षा के लिए नियत तिथि | April & May 2021 |
5. | परीक्षा परिणाम की घोषणा | मई 2021 |
6. | काउंसलिंग की तिथि | जून 2021 |
यू.पी.टी.यू 2021 आवेदन पत्र
- यू.पी.टी.यू आवेदन पत्र 2021 केवल ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम ही जमा किया जा सकेगा I
- समस्त योग्य आवेदक फरवरी माह से मार्च के माह तक आवेदन भर कर ऑनलाइन जमा कर सकेंगे I
- आवेदकों को स्कैन की हुई फोटो एवं हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान आवेदन पत्र में अपलोड करने होंगे I
- आवेदक भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी रख सकते हैं।
- आवेदकों को आवेदन पत्र का रजिस्ट्रेशन नंबर संभाल कर रखना होगा I
आवेदन शुल्क
आवेदकों को आवेदन पत्र भरते समय आवेदन शुल्क भी अदा करना होगा I आवेदन शुल्क अदा करने के लिए अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्यादि बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं I
नीचे दी गई तालिका में आवेदन शुल्क का संम्पूर्ण विवरण दिया गया है I
क्रमांक | आवेदक की श्रेणी | आवेदन शुल्क |
1 | पुरुष/ट्रांसजेंडर (सामान्य श्रेणी) | रु. 1000 |
2 | महिला/अ.जा./अ.ज.जा./विकलांग | रु. 500 |
पात्रता मानदंड
यू.पी.टी.यू 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड नीचे वर्णित हैं:
- भारतीयनागरिक/एनआरआई उम्मीदवार/कश्मीरी प्रवासी आवेदन कर सकते है,
- परीक्षाके हेतु आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
- अंतिमवर्ष में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन क्ररने के पात्र होंगे I
कोर्स का नाम | पात्रता |
बीटेक (B.Tech) (2ndYear) | डिप्लोमा धारक अथवा बीएससी स्नातक जिन्होंने बारहवीं में गणित का अध्ययन किया हो |
बी.फार्म (B.Pharma)
(2ndYear) |
फार्मेसी डिप्लोमा धारक |
एमसीए (MCA)
(2ndYear) |
बीसीए, बीएससी (IT/कंप्यूटर विज्ञान) डिग्री धारक |
बी.टेक (B.Tech) | 10 + 2 स्तर या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण (भौतिकी & गणित के अनिवार्य विषय के रूप में) और किसी भी एक निम्न विषयों के साथ :
रसायन विज्ञान /जैव प्रौद्योगिकी/जीवविज्ञान/तकनीकी व्यावसायिक विषय |
बी.फार्मा (B.Pharm) | 10 + 2 स्तर या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण (भौतिकी & गणित के अनिवार्य विषय के रूप में) और किसी भी एक निम्न विषयों के साथ :
रसायन विज्ञान /जैव प्रौद्योगिकी/जीवविज्ञान/तकनीकी व्यावसायिक विषय |
बी.आर्क (B.Arch) | 10 + 2 स्तर या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण (भौतिकी & गणित के अनिवार्य विषय के रूप में) और किसी भी एक निम्न विषयों के साथ :
रसायन विज्ञान/ इंजीनियरिंग ड्राइंग, जीवविज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान/तकनीकी व्यावसायिक विषय। |
BHMCT/ BFAD/ BFA | पास 10 + 2 स्तर या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण |
एमबीए (MBA) | 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री या इसके समकक्ष कोई भी डिग्री (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 45 प्रतिशत) अंक। |
एमसीए (MCA) | 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री या इसके समकक्ष कोई भी डिग्री (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 45 प्रतिशत) अंक।
(10 + 2 स्तर या स्नातक स्तर पर गणित) |
एम्एएम् (MAM) | 10+2 स्तर या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण; 45% मार्क्स के साथ (अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत अंक) |
यू.पी.टी.यू 2021 प्रवेश पत्र
यू.पी.टी.यू 2021 प्रवेश पत्र exam की आधकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा I जिन आवेदकों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वो आवेदन पत्र को exam की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे I
- प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के उपरान्त सभी अभ्यर्थिओ को बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा I प्रवेश पत्र में परीक्षा का नाम, तारीख़, और परीक्षा का समय एवं समयावधि अंकित होगी I
- प्रवेश पत्र में अंकित तिथि एवं समय पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना पडेगा अन्यथा परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा I
- यह आवश्यक है कि परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र अपने साथ ले जाना होगा अन्यथा, उन्हें परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दिया जायेगा I
यू.पी.टी.यू परीक्षा परिणाम
- प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा I परीक्षा परिणाम के आधार पर अभ्यर्थी अपने रूचि के आधार पर अपने रूचि के कोर्स में और अपनी रूचि के संस्थान में प्रवेश ले सकेंगे I
- परीक्षा का परिणाम यू.पी.टी.यू की आधकारिक (ऑफिशियल) वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
- परीक्षा परिणाम के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा, इसके उपरांत अभ्यर्थी अपने ऐच्छिक संस्थान में प्रवेश ले सकेंगे I
sir kya uptu exam hindi me de sakte hai
I am 11th student
Mai jee main 2019 qualify kr chuka hu kya mai aktu me with out exam admission le sakta hu
Sir plz correction Date bdha dijiye plz sir Ews se krna h nahi to Problem ho jayegi
mujhe uptu k liye kya kya prepare krna ho so plz tell
I am bba 3rd year student mujhe uptu k interence k liye kya prepare krna hoga plz tell