एन.आई.एम.सी.ई.टी. 2021: NIMCET Info in Hindi

एन.आई.एम.सी..टी. का आयोजन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) द्वारा रोटेशन के आधार पर किया जाएगा। एनआईटी एमसीए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो पूरे देश के विभिन्न एनआईटी में एमसीए के पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है। विभिन्न एनआईटी जैसे जमशेदपुर, कुरुक्षेत्र, रायपुर, सुरथकल, अगरतला, इलाहाबाद, भोपाल, कालीकट, दुर्गापुर, तिरुचिरापल्ली, वारंगल आदि एनआईएमसीईटी के स्कोर के आधार पर प्रवेश प्रदान करते हैं I

इस लेख में एन.आई.एम.सी.ई.टी. 2021 (NIMCET ) आवेदन पत्र, परीक्षा की तारीख, परीक्षा पैटर्न, पात्रता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है I  

एन.आई.एम.सी..टी. प्रमुख तिथियां

क्रमांक परीक्षा एवं प्रवेश कार्यक्रम दिनांक
1.        आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 11th Mar 2021
2.        आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7th April 2021, till 5 PM
3.        प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 15th to 22nd May 2021
4.        परीक्षा की तिथि 23rd May 2021
5.        परीक्षा-परिणाम घोषणा की तिथि 8th June 2021
6.        काउंसलिंग की तिथि 9th June 2021 onwards
7.        चयनित उम्मीदवारों की साक्षात्कार तिथि July 2021

एन.आई.एम.सी..टी. पात्रता मापदंड

एनआईएमसीईईटी 2021 के लिए पात्रता मानदंड निम्नानुसार दिए गए हैं:

Get NIMCET,Exam Updates through e-mail, by entering your details below.
  • योग्यता परीक्षा: आवेदकों को बीएससी / बीएससी (ऑनर्स) / बीसीए / बीआईटी (न्यूनतम 3 वर्ष पूर्णकालिक) या बीए / बी.टेक या किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता एन.आई.एम.सी.ई.टी. आवेदन पत्र भरने के लिए अनिवार्य होगी I
  • जिन छात्रों ने बीएससी / बीएससी (ऑनर्स) / बीसीए / ओपन यूनिवर्सिटी से 3 साल का बीआईटी कोर्स पूरा किया है, वे भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • ऐसे अभ्यर्थी जो योग्यता परीक्षा के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी एन.आई.एम.सी.ई.टी. परिक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I
  • न्यूनतम अंक: आवेदकों को क्वालीफाइंग परीक्षा में न्यूनतम5 / 10 सीजीपीए अथवा न्यूनतम 60% अंक अर्जित करना अनिवार्य है I अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम 6.0 / 10 सीजीपीए अथवा 55% अंक)।
  • आयु सीमा: परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

एनआईएमसीईटी आवेदन पत्र 2021

यहां दिए गए निम्न बिन्दुओं में एनआईएमसीईटी आवेदन पत्र 2021 विवरण का दिया गया है:

  • आवेदक केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं I
  • आवेदकों को लॉगिन, पासवर्ड के साथ रजिस्टर करना होगा, तत्पश्चात आवेदन पत्र में सभी विवरण भरना होगा I
  • आवेदकों को आवेदन-पत्र में निर्धारित प्रारूप में फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई फ़ोटो को अपलोड करना होगा ।
  • आवेदकों को ऑनलाइन मोड के द्वारा आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा ।
  • सामान्य और ओबीसी छात्रों द्वारा भुगतान किया जाने वाला शुल्क रु। 2500 / -,
    जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों के लिए शुल्क रु। 1250 /
  • आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

एनआईएमसीईटी परीक्षा पैटर्न

एनआईएमसीईटी परीक्षा पैटर्न निम्न बिदुओं में दिया गया है:

  • परीक्षा की अवधि: पूरे परीक्षा-पत्र को हल करने की कुल समयावधि दो और आधा घंटे है I
  • परीक्षा माध्यम: परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर आधारित ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • भाषा: प्रश्नपत्र अंग्रेजी भाषा ही पूछा जाएगा।
  • प्रश्नों के प्रकार: प्रश्न-पत्र बहु-विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा I
  • कुल प्रश्नः प्रश्न-पत्र में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
  • अंक निर्धारण: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे।
  • नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
क्रमांक विषय  (Subjects) Total Questions

(कुल प्रश्न )

Total Marks (कुल अंक )
1.        गणित (Mathematics) 50 50
2.        विश्लेषणात्मक योग्यता और तार्किक तर्क (Analytical Ability and Logical Reasoning) 40 40
3.        कंप्यूटर जागरूकता (Computer Awareness) 10 10
4.        सामान्य अंग्रेजी (General English) 20 20
कुल  (Total) 120 120

एनआईएमसीईटी प्रवेश पत्र 2021

  • एनआईएमसीईटी हॉल टिकट May 2021 से जारी किए जाएंगे।
  • एनआईएमसीईटी प्रवेश पत्र किसी भी आवेदक को डाक द्वारा नहीं भेजे जायेगे I
  • आवेदकों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा तभी उन्हें परीक्षा में भाग लेने दिया जाएगा I
  • प्रवेश पत्र में छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र आदि जैसे विवरण उल्लिखित होंगे।

एनआईएमसीईटी परिणाम 2021

  • एनआईएमसीईटी परीक्षा का परिणाम June 2021 ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।
  • आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के सन्दर्भ हेतु एनआईएमसीईटी परिणाम का एक प्रिंटआउट ले लें।

 एनआईएमसीईटी काउंसलिंग 2021

  • एनआईएमसीईटी परीक्षा जिन आवेदकों ने क्वालीफाइंग अंक अर्जित किये हैं उनको मेरिट सूची के आधार पर काउंसलिंग के लिए बुलया जायेगा I
  • उम्मीदवारों ऑनलाइन माध्यम से संस्थानों के विकल्प चुन सकते हैं और चुने हुए संसथान में प्रवेश हेतु काउंसलिंग के लिए जा सकते हैं I
  • सीट आवंटन के बाद उम्मीदवारों को प्रवेश शुल्क का भुगतान करके प्रवेश प्रिक्रिया को संपन्न कर अध्ययन शुरू कर सकते है I
Share This Information

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

4 thoughts on “एन.आई.एम.सी.ई.टी. 2021: NIMCET Info in Hindi”

  1. nit ki tyari kasa or kha sa kra

    Reply
  2. Sir maine 12th maths se kia tha, bsc computer science with maths in 1st year and 2nd year,3rd me maths drop kr dia to kya mai nitcet/ du/Bhu/jnu in sbhi college ke mca enterance exam ke lie eligible hu????

    Reply
  3. yes you can apply for this

    Reply
  4. I am a final year student by maths can I apply for mca exam

    Reply

Leave a Comment