निफ्ट 2021: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न एवं मुख्य तिथियाँ

निफ्ट 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी (एनआईएफटी) फैशन शिक्षा में एक प्रमुख eeएवं अग्रणी संस्थान है। यह संस्थान डिजाइन और फैशन प्रौद्योगिकी में स्नातक और मास्टर-स्टार के कोर्स प्रदान करता है। निफ्ट के देश-भर में 16 परिसर हैं जहाँ प्रवेश परीक्षा के माध्यम अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं I यह प्रवेश परीक्षा एक वर्ष में एक बार ही फ़रवरी के माह में आयोजित की जाती है।

इस लेख में अभ्यर्थी निफ्ट 2021 से सम्बंधित आवेदन पत्र, परीक्षा की तारीख, परीक्षा पैटर्न, पात्रता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं I

 निफ्ट 2021 प्रमुख तिथियां

Get NIFT,Exam Updates through e-mail, by entering your details below.
क्रमांक परीक्षा एवं प्रवेश कार्यक्रम दिनांक 
1.        आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि December 2020
2.        आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि December 2020
3.        विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन-पत्र  भरने की तिथि January 2021
4.        प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि January 2021
5.        परीक्षा की तिथि January 2021
6.        परीक्षा-परिणाम घोषणा की तिथि May 2021
7.      काउंसलिंग की तिथि June 2021

निफ्ट पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

एनआईएफटी 2021 के लिए पात्र होने के लिए संस्थान के मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है और इन मानदंडो का विवरण नीचे बिन्दुवार दिया गया है I

यूजी (UG) पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड:

  • बैचलर ऑफ़ डिजाइनिंग (Des.) अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त राज्य बोर्ड या केंद्रीय बोर्ड जैसे सीबीएसई, सीआईएसईई, आदि से 10 + 2 की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, / या फिर एडवांस्ड (ए) लेवल / इंटरनेशनल स्टेटसैट (आईबी)) में जनरल सर्टिफिकेट एजुकेशन (जीसीई) परीक्षा उत्तीर्ण (लंदन / कैम्ब्रिज / श्रीलंका), / या फिर न्यूनतम पांच विषयों वाले नेशनल ओपन स्कूल द्वारा आयोजित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में उत्तीर्ण I
  • बैचलर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (B.F.Tech.) के लिए अभ्यर्थी ने भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय के साथ राज्य बोर्ड / केंद्रीय बोर्ड से 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण की हो / या फिर इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में 3 साल का डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे ।
  • यूजी पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम आयु सीमा 1 अक्टूबर 2017 को 23 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों के लिए उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 5 वर्ष की छूट मान्य होगी I

पीजी (PG) पाठ्यक्रम के लिए योग्यता मानदंड:

  • मास्टर ऑफ़ डिजाइनिंग (M.Des.) के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से Des की डिग्री या फिर एनआईएफटी / एनआईडी से यूजी डिजाइन में डिप्लोमा अथवा निफ्ट / एनआईडी से 3 साल का अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा किया हो I
  • मास्टर ऑफ़ फैशन मैनेजमेंट (MFM) के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री या फिर निफ्ट/एनआईडी से 3 साल का अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त किया हो I
  • मास्टर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (M.F.Tech.) के लिए निर्धारित योग्यता निफ्ट से बी.एफ़.टेक है या फिर अभ्यर्थी ने एक मान्यता प्राप्त संस्थान से E./B.Tech डिग्री हासिल की हो I
  • आयु सीमा: स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित आयु सीमा नहीं।

निफ्ट आवेदन पत्र 2021

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र की सुविधा निफ्ट आवेदन पत्र December 2020 से निफ्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे I
  • आवेदन प्रपत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जा सकेंगे I
  • आवेदन पत्र के आवेदन शुल्क भी देय होगा जो सामान्य श्रेणी एवं पिछड़ा वर्ग (क्रीमी-लेयर) के उम्मीदवारों के लिए रु.1500 एवं अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए रु.750 होगा I
  • आखिरी तारीख के बाद आवेदन भरने वाले उम्मीदवारों को सामान्य आवेदन शुल्क के अतिरिक्त रु. 5000 का अतिरिक्त शुल्क भरना होगा ।

निफ्ट परीक्षा पैटर्न

निफ्ट परीक्षा पैटर्न में GAT, CAT & GD/PI शामिल हैं। इन परीक्षणों के सन्दर्भ में नीचे विवरण दिया गया है I

  • निफ्ट के सभी 5 पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य योग्यता परीक्षा जीएटी (GAT) होगी I
  • Des. एवं M.Des.केलिए GAT केआधारपरचयनकियाजायेगा I
  • GATपरीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद अभ्यार्त्घी को कैट (क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट) को भी उत्तीर्ण करना होगा I
  • परीक्षा मोड: सभी पाठ्यक्रमों के लिए, जीएटी ऑफ़लाइन मोड (पीबीटी) में आयोजित किया जाएगा।
  • परीक्षा की अवधि: जीएटी लिखित परीक्षा की अवधिDes. और M.Des. के लिए 2 घंटे और बी.एफ.टेक, एमएफएम और एम.एफ.टेक के लिए 3 घंटे की होगी।
  • प्रश्नों की संख्या: बैचलर ऑफ़ डिजाइनिंग की परिक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और मास्टर ऑफ़ डिजाइनिंग की परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • भाषा: परिक्षा का माध्यम केवल अंग्रेजी ही होगा I
  • पेपर: बैचलर ऑफ़ डिजाइनिंग और मास्टर ऑफ़ डिजाइनिंग के लिए के लिए दो लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, अर्थात जीएटी (GAT) और कैट (CAT) जबकि बैचलर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (बी.एफ़.टेक) , मास्टर ऑफ़ फैशन मैनेजमेंट (एमएफएम) और मास्टर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (एम.एफ.टेक) के लिए केवल जीएटी (GAT) ही आयोजित की जाएगी I
  • नकारात्मक अंकन: परीक्षा में गल्स्त जवाब के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

निफ्ट प्रवेशपत्र

  • पात्र उम्मीदवारों के निफ्ट 2021 प्रवेश पत्र जनवरी में निफ्ट की आध्कारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे।
  • उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा परीक्षा के दिन अपने प्रवेश-पत्र को अपने साथ अनिवार्य रूप से लाना होगा।

निफ्ट परीक्षापरिणाम 2021

  • एनआईएफटी 2021 का परीक्षा-परिणाम मई / जून 2021 के अंत में घोषित किए जाएंगे।
  • निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम ऑनलाइन घोषित किया जाएगा I
  • बी.एफ़.टेक का नतीजा जीएटी (GAT) के आधार पर ही तैयार किया जाएगा।

निफ्ट प्रवेश / काउंसलिंग 2021

  • निफ्ट सफल उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए आमंत्रित करेगा I
  • प्रवेश के समय, उम्मीदवारों को सत्यापन उद्देश्य के लिए सभी निर्धारित दस्तावेजों की मूल प्रतियां और साथ ही सभ दस्त्वेजों की फोटोकॉपी अपने साथ लाना अनिवार्य होगा I
Share This Information

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

1 thought on “निफ्ट 2021: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न एवं मुख्य तिथियाँ”

  1. Sir/madam i have done my B.A. with 49% from purwanchal university, interested in Nift programmes.pls suggest in which course i can apply.

    Reply

Leave a Comment