मध्य प्रदेश पी.पी.टी 2021: आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ

मध्य प्रदेश पी.पी.टी. 2021: “मध्य प्रदेश प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट” मध्य प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश हेतु व्यापम या मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (एमपीपीईबी) द्वारा आयोजित किया जाता है। एमपी पी.पी.टी. एक राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश के सभी पॉलीटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश दिया जाता है। अभ्यर्थी यहाँ मध्य प्रदेश पी.पी.टी.आवेदन पत्र, पात्रता और महत्वपूर्ण तिथियों इत्यादि के बारे में इस लेख के माध्यम से समस्त विवरण प्राप्त कर सकते हैं I

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

क्रमांक परीक्षा कार्यक्रम दिनांक (tentative/अस्थायी)
1.         ऑनलाइन आवेदन पत्र की उपलब्धता अप्रैल 2021
2.         आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि मई 2021
3.         प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि जून 2021
4.         प्रवेश परीक्षा की तिथि जून 2021
5.         परिणाम घोषणा की तिथि जुलाई 2021
6.         प्रवेश की तिथि जुलाई 2021

आवेदन हेतु पात्रता मानदंड

  • आवेदक को एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदन पत्र भरने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मध्य प्रदेश राज्य का निवास स्थान प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदन पत्रभरने के लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता किसी भी शिक्षा बोर्ड से10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  • आवेदक के लिए यह आवश्यक है की उसने दसवीं स्तर पर गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान का अध्यययन किया हो I
  • आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए अभ्यर्थी को दसवीं की परीक्षा में न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

आवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश

  • एमपी पी.पी.टी. आवेदन फॉर्म 2021 व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन उपलब्ध होगा।
  • योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अप्रैल 2021 में आवेदन फार्म भर कर ऑनलाइन जमा कर सकेगें I
  • आवेदकों को आवेदन पत्र में सारी और सटीक जानकारी भरनी होगी I
  • अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से आवेदनपत्र भरने के लिए अभ्यर्थियों से 400 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा I
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से जैसे कि एस.सी. एवं एस.टी. आदि उम्मीदवारों से 200 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा I
  • उम्मीदवार आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा जमा कर सकते हैं।
  • सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य में सन्दर्भ हेतु आवेदन पत्र की एक प्रति को संरक्षित कर अपने पास रख लें I

परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

  • प्रश्नपत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे।
  • अवधि 3 घंटे (180 मिनट) होगी।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित होगा I
  • प्रश्न पत्र पुस्तिका अंग्रेजी और हिंदी भाषा में प्रदान की जाएगी।
  • मध्य प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। प्रवेश परिक्षा का विवरण नीचे दी गई तालिका में उल्लिखित किया गया है I
वर्ग विषय प्रश्नों की संख्या कुल प्रश्न
अ. Mathematics 1-50 50
ब. Physics 51-100 50
स. Chemistry 101-150 50
कुल (समयावधि- 3 घंटे) 150

प्रवेश-पत्र

  • उम्मीदवार MP PPT प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए जून 2021 में बोर्ड की आध्कारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं I
  • प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध होगा। एमपीपीएबी किसी भी अभ्यर्थी को ऑफ़लाइन माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजेगा।
  • प्रवेश पत्र पर उम्मीदवार का नाम, परीक्षा केंद्र का स्थान, परीक्षा कार्यक्रम, रोल नंबर,पिता का नाम, श्रेणी आदि अंकित होगी।

परीक्षा-परिणाम

  • MP PPT परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित किया जाएगा।
  • जुलाई 2021 में उम्मीद्वार परीक्षा परिणाम का स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे I
  • उम्मीदवारों को परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि का विवरण प्रदान करना होगा ।

काउंसलिंग

  • मध्य प्रदेश के कॉलेजों में डिप्लोमा सीटों में प्रवेश योग्यता सूची के आधार पर प्रदान किया जाएगा।
  • प्रवेश परीक्षा में प्रतिभागियों के प्राप्तांकों के आधार पर योग्यता सूची तैयार की जाएगी।
  • MP PPT काउंसलिंग के बाद प्रतिभागियों को प्रवेश हेतु कॉलेज नामांकित कर दिया जायेगा जहाँ वे प्रवेश शुल्क अदा कर अध्ययन कर सकेंगे I
Share This Information

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

3 thoughts on “मध्य प्रदेश पी.पी.टी 2021: आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ”

  1. सर,पीपीटी परीक्षा के वक्त दिव्यांग बच्चों के जिला अस्पताल से जारी विभागीय प्रमाण पत्र मान्य है पर बाद में जबलपुर के विकास प्रशिक्षण द्वारा जारी प्रमाण पत्र को मान्य किया जाता है अतः ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने से पहले ही उसे लगाने का नियम होना चाहिए जिससे बाद में बच्चों और उनके अभिभावकों को परेशानी नही उठानी पड़े।

    Reply
  2. Sir mujhe 55 number mile hai
    Kya mujhe mining milegi
    Please reply my question

    Reply
  3. sar mere 38 marks aay hy mera sleksan ho jayga

    Reply

Leave a Comment