मैट 2021: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ

मैट 2021: “आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन”(AIMA)मैट (मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट) 2021 को आयोजित कराती है I इस राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के आयोजन का मुख्य उद्द्येश्य MBA एवं PGDM कोर्सेस के लिए योग्य छात्रों का चयन हो, ताकि वे देश के विभिन्न मैनेजमेंट कॉलेज में उल्लिखित कोर्सेज के लिए प्रवेश ले सकें I यह परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाती है Iअभ्यर्थीफरवरी, मई, सितम्बर एवं दिसम्बर माह की मैटपरीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं Iइस लेख में मैट 2021 आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियों इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी दी गई है I

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)- For February 2021

क्रमांक परीक्षा एवं प्रवेश कार्यक्रम दिनांक 
1.         आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि December 2020
2.         आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि For PBT- Feb 2021
For CBT- Feb 2021
3.         प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि For PBT-Feb 2021

For CBT- Feb 2021

4.         परीक्षा की तिथि 

PBTFebruary 2021

CBT- February 2021

5.         परीक्षाफल घोषणा की तिथि March 2021
6.         काउंसिलिंग की तिथि April 2021

मैट 2021 पात्रता मानदंड

  • इस परीक्षा के लिए कोई भी भारतीय नागरिक जिसने स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो, आवेदन कर सकता है I
  • इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई न्यूनतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है I
  • यह भी कि MAT की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी कितने ही बार आवेदन कर सकता है I

मैट आवेदन पत्र 2021 भरने हेतु दिशा-निर्देश

  • मैट आवेदन पत्र 2021 AIMA की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र को ऑफलाइन भी ख़रीदा जा सकता है I
  • आवेदन पत्र को दिश-निर्देशों के साथ भरकर जमा किया जाएगा I
  • आवेदन पत्र के लिये रु. 1200 काआवेदन शुल्क देय होगा I
  • आवेदन शुल्क का भुगतान DD अथवा क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है I

मैट परीक्षा पैटर्न 2021

  • मैट परीक्षा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से करायी जाएगी I
  • प्रश्न-पत्र में प्रश्नों की कुल संख्या 200 होगी I
  • प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए समयावधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी I
  • प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा I
  • हर गलत जवाब के लिए ¼ अंक की नकारात्मक मार्किंग होगी I
क्रमांक विषय कुल प्रश्न कुल अंक
1.         भाषा समझ (Language Comprehension) 40 40
2.         गणितीय कौशल (Mathematical Skills) 40 40
3.         डाटा विश्लेषण और प्रचुरता (Data Analysis and Sufficiency) 40 40
4.         बुद्धि और क्रिटिकल रीजनिंग (Intelligence and Critical Reasoning) 40 40
5.         भारतीय और वैश्विक पर्यावरण (Indian and Global Environment) 40 40
पूर्णांक 200 200

मैट प्रवेश पत्र 2021

  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद पात्र छात्रों को मैट परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे I
  • प्रवेश पत्र में परीक्षा के बारे में समस्त जानकारी जैसे कि अभ्यर्थी का रोल नंबर, परीक्षा-स्थल का नाम, परीक्षा का दिन एवं तारीख़ इत्यादि के बारे में दिया गया होगा I
  • यह आवश्यक होगा कि हर एक अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र अपने साथ ले कर परीक्षा-स्थल पर पहुंचे अन्यथा उनको परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा I

मैट परीक्षा-परिणाम 2021

  • MAT 2021 का परीक्षा-परिणाम  MAT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा I
  • अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना परीक्षा-परिणाम जांच सकते हैं I
  • परीक्षा-परिणाम के आधार पर अभ्यर्थी को मेरिट लिस्ट में स्थान दिया जाएगा I

मैट काउंसलिंग

  • मेरिट सूची के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा I
  • मैट स्कोर कार्ड के आधार पर अभ्यर्थी मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे I
Share This Information

Leave a Comment