जे.एन.यू (JNU) प्रवेश परीक्षा 2021: आवेदनपत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति एवं प्रमुख तिथियाँ

जे.एन.यू (JNU) प्रवेश परीक्षा 2021: जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जे.एन.यू) हर वर्ष UG, PG एवं डॉक्टरेट पाठय कर्मो मे प्रवेश के लिए जे.एन.यू (JNU) प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है| जे.एन.यू (JNU) प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन यूनिवर्सिटी द्वारा वर्ष में एक बार कराया जाता है I इस आलेख में जे.एन.यू (JNU) प्रवेश परीक्षा 2021 से जुडी हुई समस्त जानकारी जैसेकि जे.एन.यू (JNU) प्रवेश परीक्षा 2021 आवेदनपत्र, पात्रतामानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ उपलब्ध कराई गई है I

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

क्रमांक परीक्षाएवं प्रवेशकार्यक्रम दिनांक
1.         ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रारम्भिक तिथि March 2021
2.         ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि March 2021
3.         ऑफलाइन आवेदन-पत्र को JNU में जमा करने की अंतिम तारीख April 2021
4.         प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि April 2021
5.         परीक्षा के लिए निश्चित दिनांक May 2021
6.         परीक्षा का परिणाम May 2021
7.         मेरिट सूचि जारी होने की तिथि June 2021
8.         मौखिक परीक्षा तिथि June 2021
9.         प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि July 2021
10.     प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि July 2021

जे.एन.यू (JNU) प्रवेश परीक्षा 2021 आवेदन हेतु पात्रता मानदंड

क्रमांक पाठ्यक्रम पात्रता मानदंड
1.         B.A. (Hons.) प्रथम वर्ष ·         12वीं की परीक्षा न्यूनतम 45% अंको के साथ उत्तीण हो|

·         छात्र के पास अलीमियाह का प्रमाणपत्र45% अंको के साथ होना चाहिए|

Get JNU,Exam Updates through e-mail, by entering your details below.

·         अंग्रेजी भाषा का सीनियर सेकेंडरी स्तर पर अध्ययन किया हो I

·         दारुल-उलूमदेवबंद के अंतर्गत 3 वर्ष का कोर्स किया हो|

2.         B.A. (Hons.) द्वितीय वर्ष जर्मन में ·         10+2+3 परीक्षा 45% अंको के साथ उत्तीण की हो I

·         पहले वर्ष की स्नातक की डिग्री जर्मन भाषा के साथ की हो I

3.         M.A. in Economics (with Specialization in World Economy) ·         अर्थशास्त्र (Hons.), गणित, अथवा सांख्यिकी (Hons.) में स्नातक की डिग्री किसी भी एक विषय में अन्य दोनों सहायक विषयों के साथ

·         स्नातक स्तर पर कम से कम 50% प्राप्तांक

4.         M.A. in Politics (with specialization in International Studies) & M.A. in (International Relations and Area Studies) ·         किसी भी विषय मे स्नातक की डिग्री

·         स्नातक स्तर पर न्यूनतम 50% अंक अर्जित किये हों I

5.         M.Phil./Ph.D. ·         किसी भी संसथान से किसी भी सम्बंधित विषय मे स्नातकोत्तर की डिग्री|
6.         M.Sc. (Life Sciences) विज्ञान में स्नातक की डिग्री (B.Sc. अथवा B.Tech. या अन्य)

·         जीव, जन्तु, भौतिक अथवा वनस्पति विज्ञान अथवा

·         जैव प्रौद्योगिकी (Bio-technology)10+2+3 के पैटर्न में न्यूनतम 55% अंको के साथ|

7.         MCA ·         स्नातक की डिग्री (BCA or B.Tech) गणित विषय के साथ

·         10+2 एवं स्नातक स्तर पर 55% अंको अर्जित किये हों I

8.         M.Tech/Ph.D ·         स्नातक की डिग्री इंजीनियरिंग एवं MCA के किसी भी विषय मे कम से कम 55% अंको के साथ|

·         स्नातकोत्तर की डिग्री कंप्यूटर अथवा सांख्यिकी अथवा गणित अथवा
आपरेशनल रिसर्च अथवा विज्ञान के किसी भी विषय मे

9.         Ph.D (Direct Admission) ·         2-वर्ष M.Phil डिग्री अथवा 1–वर्ष M.Phil, 1 साल के रिसर्च अनुभव एवं एक प्रकाशन के साथ अथवा

·         न्यूनतम 2-वर्ष का रिसर्च अनुभव स्नातकोत्तर की डिग्री के बाद एवं

·         स्नातकोत्तर डिग्री के समान रिसर्च प्रकाशन के साथ डिप्लोमा|

·         स्नातकोत्तर की डिग्री 55% अंको के साथ उत्तीर्ण|

जे.एन.यू (JNU) प्रवेश परीक्षा 2021 आवेदनपत्र भरने हेतु दिशानिर्देश

  • जे.एन.यू आवेदन-पत्र (application form) भरने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों का विकल्प प्रदान कराएगा I
  • ऑफलाइन आवेदन-पत्र डाक घरों से प्राप्त किये जा सकेंगे I
  • आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों को अपना फोटो एवं पहचान पत्र भी अपलोड करना होगा I
  • आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क भी अदा करना होगा, जोनीचे दी गई तालिका में दर्शाया गया है I
  • ऑफलाइन आवेदन-पत्र को उम्मीद्वार स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से “अनुभाग अधिकारी,कमरा संख्या- 28,प्रशासनिक ब्लॉक,जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय,नई दिल्ली -110067” के पते पर भेज सकते हैं I
विकल्प

 संख्या

M.Phil/M.Tech/MPH/Pre-Ph.D./Ph.D.(विकल्प-1), M.A/M.Sc.(विकल्प-2), M.C.A(विकल्प-3) B.A (Hons.) 1st & 2nd वर्ष और अन्य सभी पार्टटाइम पाठ्यक्रमों
सामान्य/पिछड़ावर्ग आरक्षित श्रेणी (अनूसूचित जाति/जनजाति/शारीरिक अक्षम/ग़रीबी रेखा से नीचे) सामान्य/पिछड़ावर्ग अनूसूचित जाति/जनजाति/शारीरिक अक्षम/ग़रीबी रेखा से नीचे
विकल्प1 रु. 220 रु.  110 रु.  130 रु.  65
विकल्प2 रु.  430 रु.  215 रु.  250 रु.  125
विकल्प3 रु.  600 रु.  300 रु.  360 रु.  180

जे.एन.यू (JNU) प्रवेश परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

  • जे.एन.यू (JNU) प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड से आयोजित की जाएगी|
  • यह प्रवेश परीक्षा बहु-विकल्पीय प्रश्नों पर आधारीत परीक्षा होगी I
  • प्रश्न-पत्र को हल करने की अवधि 3 घंटे की होगी I
  • परीक्षा में प्रत्येक गलत जवाब के लिए नकारात्मक मार्किंग का प्रावधान भी होगा I

प्रवेशपत्र 

  • उम्मीदवार जे.एन.यू (JNU) प्रवेश-पत्र (admit card) डाउनलोड करने के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं I
  • प्रवेशपत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध होगा। जे.एन.यू (JNU) किसी भी अभ्यर्थी को ऑफ़लाइन माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजेगा।
  • प्रवेशपत्र पर अभ्यर्थी का नाम, परीक्षा केंद्र का स्थान, परीक्षा कार्यक्रम, रोल नंबर, इत्यादि अंकित होंगे I

प्रवेश परीक्षापरिणाम

  • जे.एन.यू (JNU) प्रवेश परीक्षा के सम्पन्न होने के पश्चात यूनिवर्सिटी परीक्षा का परिणाम (result) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगी I
  • परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं I

प्रवेश काउंसलिंग

  • परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय प्रवेश हेतु काउंसलिंग का आयोजन करेगा I
  • काउंसलिंग के जरिये योग्य अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर विश्वविद्यालय में प्रवेश पा सकेंगे I
Share This Information

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

Categories JNU

14 thoughts on “जे.एन.यू (JNU) प्रवेश परीक्षा 2021: आवेदनपत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति एवं प्रमुख तिथियाँ”

  1. Mujhe PhD karna hai

    Reply
  2. M.a.economics preves pepar

    Reply
  3. क्या जेनयू से पत्रकारिता एंव जनसंचार विषय पर भी पीएचडी हो सकती है?

    Reply
  4. m.a economic syllabus

    Reply
  5. मुझे समाजशास्त्र से ma karna hai है हिंदी मीडियम का सिलेबस कहां से डाउनलोड होगा और इस परीक्षा में कितने नंबर लाना होते हैं जिससे कि प्रवेश हो सके

    Reply
  6. Sir kya b.a ka exam hindi me de skate h

    Reply
  7. हिंदी भाषा में एग्जाम दे सकते है क्या ।
    मुझे political science में M A करना है।

    Reply
  8. Sir B A laughed ka apply date lab millers aur Paracha lab hoga

    Reply
  9. M.a exam entrance mcq pr hoga kya

    Reply
  10. Sir Mujhe Jnu m a Hindi se karni hai isliye entrance exam application form date ke baare mein jaana hai

    Reply
  11. Sir Muje sir mujhe JNU say in Hindi entrance exam ke liye application form ki date kya hai

    Reply
  12. M.A. admission me liye Hindi shahitya madhayam ka shallaybus

    Reply
    • mujhe hindi shahitya me M.A karna hai

      Reply
      • Mujhe bhi M..A. Hindi litre. se

        Reply

Leave a Comment