यू.पी. पॉलिटेक्निक 2021: नामांकन पत्र, दिनांक एवं परीक्षा प्रणाली

यू.पी. पॉलिटेक्निक 2021: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद्  प्रति वर्ष राज्य स्तरीय पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है। ‘उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा’ को उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नाम से भी संबोधित किया जाता है.

‘उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड’ द्वारा प्रायोजित इस परीक्षा के जरिये उन अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं जो इंजीनियरिंग, तकनीक एवं प्रबंधन में यू.जी. अथवा पी.जी. डिप्लोमा ग्रहण करना चाहते हैं. यह परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है.

प्रायोजित कोर्स / डिप्लोमा प्रोग्राम

  • Diploma in Engineering & Technology
  • Diploma in Aircraft Maintenance Engineering
  • Fashion Design, Home Science and Textile Design and Engineering
  • Diploma in Hotel Management & Catering Technology
  • Modern Office Management & Secretarial Practice Library & Information Science
  • Diploma in Pharmacy
  • Agriculture Engineering
  • Lateral Entry (Engineering & Technology Diploma Course)
  • Post Graduate Diploma in Biotechnology (Tissue Culture)
  • Post Graduate Diploma Course
  • Post Diploma in Information Technology

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ

क्रमांक प्रवेश परीक्षा विवरण (JEECUP परीक्षा 2021) दिनांक
1 आवेदन पत्र भरने की तिथि January 2021
2 फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि फरवरी 2021
3 प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि अप्रैल 2021
4 प्रवेश परीक्षा की तिथि (ग्रुप A) अप्रैल 2021
5 प्रवेश परीक्षा की तिथि ( ग्रुप B,C,D,E,F,G,H,I and K1 to K7 – अप्रैल 2021
6 परीक्षा परिणाम की तिथि मई 2021

नोट: उपरलिखित सभी तिथियों पर अंतिम फैसला उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड का होगा. बोर्ड समयानुसार तिथियों में परिवर्तन करने का अधिकारी है.

आवेदन पत्र (Application Form)

सभी अभ्यर्थी JEECUP प्रवेश परीक्षा के लिए बोर्ड की आधकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन हेतु समस्त विवरण निनंकित दिया गया है:

  • आवेदन प्रपत्र बोर्ड की वेबसाइट पर दिसंबर माह से उपलब्ध होगा.
  • सभी अर्ह अभ्यर्थी फरवरी माह तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे.
  • अवदान पत्र में नाम, शैक्षणिक योग्यता, उम्र एवं अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • समस्त अभ्यर्थियों को आवेदन प्रपत्र में अपनी स्कैन की हुई फोटो एवं हस्ताक्षर संलग्न करने होंगे.
  • तदपुरांत, अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड प्रदान किया जाएगा, जिसे उन्हें बाद में प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु सुरक्षित रखना होगा.
  • प्रत्येक अभ्यर्थी एक ही आवेदन प्रपत्र भरने के लिए अर्ह होगा.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

आवेदन प्रपत्र भरते समय हर अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क हजम करना होगा, जिसका विवरण निम्नांकित दिया गया है:

  • सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क के रूप में 300 रु. लिए जाएँगे.
  • अभ्यर्थी, जो आरक्षित वर्ग से संम्बंध रखते हैं, उनको आवेदन शुल्क के रूप में 200 रु. अदा करने होंगे.
  • शुल्क अदा करने हेतु आवेदनकर्ता नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगें.
  • आवेदन शुल्क ई-चालान के माध्यम से भी अदा किया जा सकेगा. आवेदनकर्ता एस.बी.आई बैंक की किसी भी शाखा में जाकर शुल्क जमा करा सकेंगे.

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

  • न्यूनतम उम्र 14 वर्ष निर्धारित की गयी है.
  • अधिकतम उम्र सीमा के लिए उम्र का निर्धारण नहीं किया गया है.

निम्नलिखित तालिका में शैक्षणिक योग्यता का विवरण दिया गया है.

क्रमांक ग्रुप कोर्स का नाम अर्हता
1 A Diploma in Engineering & Technology Pass 10th examination with at least 35% marks.
2 B Agriculture Engineering Pass 10th examination with Agriculture & obtained minimum 35% marks or Agriculture subject in class 12th
3 C Fashion Design, Home Science and Textile Design and Engineering Pass 10th Class with at least 35% marks
4 D Library & Information Science Pass 12th examination
5 E Diploma in Pharmacy Pass Intermediate examination in science & secure 50% marks (40% marks for SC/ST)
6 F Post Graduate Diploma in Biotechnology (Tissue Culture) Pass B.Sc. with Biology, Chemistry/Biotechnology
7 G Post Graduate Diploma Course Pass graduation with any stream
8 H Diploma in Hotel Management & Catering Technology Pass 12th examination & obtain 50% marks (40% marks for SC/ST)
9 I Diploma in Aircraft Maintenance Engineering Pass 10+2 with science & and aggregate 50% marks in Physics, Chemistry and Mathematics subjects
10 J Post Diploma in Information Technology Pass Engineering Diploma from BTEUP affiliated Institution
11 K Lateral Entry (Engineering & Technology Diploma Course) Pass 12th or ITI

परीक्षा पैटर्न  (Examination Pattern)

  • पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न होंगे

  • सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव नेचर के होंगे.

  • प्रश्नपत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होगा.

  • प्रश्नपत्र की कुल समयावधि तीन घंटे की होगी.

  • प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा.

  • हर एक नकारात्मक जवाब के लिए एक चौथाई अंक अर्थात एक अंक काट लिया जाएगा.

प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड)

  • पॉलिटेक्निक प्रवेश का प्रवेश पत्र बोर्ड की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
  • प्रवेश पत्र अप्रैल माह के साप्ताहांत में अर्थात, अंतिम सप्ताह में अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा.

परीक्षा परिणाम

  • पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम मई माह के अंतिम सप्ताह तक घोषित कर दिया जायेगा.
  • इसके साथ ही परीक्षा आंसर के (उत्तर संचिका) भी अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध होगी जिसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.
Share This Information

1 thought on “यू.पी. पॉलिटेक्निक 2021: नामांकन पत्र, दिनांक एवं परीक्षा प्रणाली”

Leave a Comment