जे.सी.ई.सी.ई 2021: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ

जे.सी.ई.सी.ई 2021:  ‘झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड ’‘झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा‘ का आयोजन प्रतिवर्ष कराता है I इसपरीक्षा के माध्यम से ऐसे अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है जो झारखंड राज्य के विभिन्न संस्थानों में बीई/बी.टेक, कृषि, वानिकी, B.V.Sc. एवं ए.एच., होम्योपैथी की डिग्री के पाठ्यक्रमों मे प्रवेश लेना चाहते हैं I योग्य अभ्यर्थी आवेदन पत्र के माध्यम से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I

इस आलेख में जे.सी.ई.सी.ई 2021 से सम्बंधित विवरण जैसे किआवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियों इत्यादि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है I

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

क्रमांक परीक्षा एवं प्रवेश कार्यक्रम दिनांक
1.         आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि अप्रैल 2021
2.         आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि मई 2021
3.         प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि मई 2021
4.         परीक्षा की तिथि मई 2021
5.         परीक्षाफल घोषणा की तिथि जून 2021
6.         काउंसलिंग शुरू होने की तिथि जून 2021

जे.सी.ई.सी.ई 2021 पात्रता मानदंड

  • अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो I
  • अभ्यर्थी झारखंड राज्य मूल निवासी हो और इसके लिए अभ्यर्थी के पास मूल निवास प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है I
  • उम्र के संदर्भ में बी.टेक पाठ्यक्रम के लिए कोई मानदंड निर्धारित नहीं किया गया है जबकि कृषि एवं वानिकी पाठ्यक्रमों के लिएछात्रों की आयु सीमा 17 से 22 साल के बीच होना अनिवार्य है I
  • आरक्षित वर्ग के छात्र जैसे कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणीके अभ्यर्थी उच्च आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट के लिए पात्र होंगे I

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

विभिन्न कोर्सों के लिए विभिन्न शैक्षणिक योग्यता मानदंड तय किये गए हैं I इस सम्बन्ध में विवरण नीचे दि गई तालिका में दिया गया है I

क्रमांक कोर्स का नाम योग्यता मानदंड
1.         इंजीनियरिंग (Engineering) ·         छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वींया समकक्ष परीक्षा भौतिक विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो I

·         छात्रों को कम से कम 45% अंक (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 40%) प्राप्त किये हों I

·         12वीं की परीक्षा में गत वर्ष बैठने वाले छात्र आवेदन के लिये योग्य माने जायेंगे I

2.         कृषि एवं वानिकी (Agriculture& Forestry) ·         छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा भौतिक विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो I

·         12वीं स्तर पर भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान एवं गणित/जीव विज्ञान में से एक का अध्ययन किया हो I

3.         पशुपालन (B.V.Sc. एवं AH) ·         छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वींया समकक्ष परीक्षा भौतिक विज्ञान एवं गणित विषयों के साथउत्तीर्ण की हो I

·         अभ्यर्थी ने 12वीं की परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों का अध्ययन किया हो I

जे.सी.ई.सी.ई 2021 आवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश

  • अभ्यर्थी JCECE आवेदन पत्र को तीन माध्यमों से भर सकेंगे जैसे कि ऑनलाइन, आईसीआर आवेदन पत्र एवं ओएमआर आवेदन पत्र |
  • ओफलाइन आवेदन पत्र जो ओएमआर फॉर्मेट में होंगे, छात्र डाकघरों से खरीद सकेंगे I
  • ऑनलाइन एवं आईसीआर आवेदन पत्रों को अभ्यर्थी ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट से द्व्न्लोअद कर सकेंगे I
  • आवेदन पत्र सही एवं सम्पूर्ण रूप से भरकर जमा करना अनिवार्य होगा I
  • ऑफलाइन आवेदन पत्र को “झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिसर, सिखा टोली, नामकुम-तुपुदाना रोड, नामकुम, रांची -834010” के पते पर भेज सकेंगे I

आवेदन शुल्क का विवरण

  • छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवानेट बैंकिंग एवं बैंक चालान के माध्यम कर सकते हैं ।
  • अभ्यर्थी आवेदन शुल्क आवेदन शुल्क की अदायगी यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में बैंक चालान के माध्यम से कर सकते हैं।
कोर्स (Course) का नाम वर्ग (Category) शुल्क (Fee)
पीसीएम/पीसीबी समूह सामान्य/बीसी-I/बीसी-II 1100 रु
अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति 550 रु
पीसीएमबी सामान्य/बीसी-I/बीसी-II 1200 रु
अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति 650 रु

जे.सी.ई.सी.ई 2021 परीक्षा पैटर्न

  • झारखण्ड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जायेगी I
  • प्रश्न-पत्र बहु-विकल्पों पर आधारित होगा I
  • प्रश्न-पत्र में कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी I
  • प्रश्न-पत्र में प्रश्नों का प्रारूप भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं गणित आदि विषयों पर आधारित होगा I
  • प्रश्न पत्र को दोनों भाषाओँ अर्थात हिंदी व् अंग्रेजी में छापा जाएगा I
  • हर गलत उत्तर ले लिए ½ नकारात्मक मार्किंग की व्यवस्था होगी I\

जे.सी.ई.सी.ई 2021 प्रवेश पत्र 

  • JCECE प्रवेश-पत्र मई माह में ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे I
  • अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं I
  • सभी अभ्यर्थी को अपना प्रवेश-पत्र परीस्कहा-स्थल पर साथ लाना अनिवार्य होगा I

जे.सी.ई.सी.ई 2021 परीक्षा-परिणाम 

  • प्रवेश-पत्र की भांति, परीक्षा का परिणाम भी ऑफिसियल वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा I
  • अभ्यर्थी अपना परिक्षा का परिणाम रोल नंबर के जरिये ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं I
  • परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी और उसके उपरान्त छात्रों को काउन्सलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा I
  • काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जायेगी, तत्पश्चात उन्हें कॉलेज में प्रवेश के नामित कर दिया जाएगा I
Share This Information

Leave a Comment