सी.ई.टी दिल्ली पोलीटेक्निक 2021:आवेदन पत्र, अर्हता, प्रवेश प्रक्रिया एवं मुख्य तिथियाँ

सी..टी दिल्ली पोलीटेक्निक (CET 2021): दिल्ली सरकार के अधीनस्थ ‘प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग’ (TTED) द्वारा आयोजित ‘CET’ पोलीटेक्निक हेतु प्रवेश परीक्षा होती है I यह परीक्षा प्रति वर्ष आयोजित की जाती है. जो अभ्यर्थी पोलिटेक्निक कोलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं, वे इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I गत लेख में अभ्यर्थियों के लिए इस प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है I परीक्षा अधिसूचना, आवेदन प्रपत्र एवं प्रवेश प्रक्रिया से सम्बंधित समस्त जानकारी यहाँ दी गई है I

परिक्षा से सम्बंधित मुख्य तिथियाँ

क्रमांक प्रवेश परीक्षा विवरण दिनांक
1 आवेदन पत्र भरने की आरंभिक तिथि March 2021
2 फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि May 2021
3 प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि मई/जून 2021
4 प्रवेश परीक्षा की तिथि May 2021
5 प्रवेश परीक्षा की तिथि जुलाई 2021
6 परीक्षा परिणाम की तिथि जुलाई 2021
7 काउंसलिंग की तिथि जुलाई/अगस्त 2021

 

नोट: ऊपर अंकित तिथियों में परिस्थितियोंवश परिवर्तन संभव है. ‘TTED’  समयानुसार तिथियों में परिवर्तन करने का अधिकारी है I तिथियों में किसी भी प्रकार के बदलाव के उपरान्त अभ्यर्थियों को भी इसके बारे में सूचित किया जाएगा I

आवेदन पत्र (Application Form)

CET 2021 आवेदन पत्र ‘प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग’ (TTED) की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगाI सभी सुयोग्य अभ्यर्थी आवेदन पत्र ऑनलाइन भरकर, ऑनलाइन ही आवेदित कर सकेंगे I

  • सारे आवेदनकर्ताओं को आवेदन पत्र में अपना नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता सहित सारी जानकारी भरनी होगी I
  • आवेदन पत्र में स्कैन की हुई फोटो एवं हस्ताक्षर भी सलंग्न करने होंगेI इसके लिए विकल्प आवेदन पत्र में दिया जाएगा I
  • आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा करने से पहले, आवेदनकर्ताओं को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा I
  • अंत में आवेदन करने के उपरान्त अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड मिलेगा जिसे बाद के लिए सुरक्षित रखना होगा I
  • समस्त श्रेणी के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क के रूप में 400 रु. का आवेदन शुल्क लिया जाएगा I
  • शुल्क अदा करने हेतु आवेदनकर्ता नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगें I

‘CET’ पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

  • यह कि, अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो I
  • यह कि, अभ्यर्थी मध्य प्रदेश का भी निवासी हो I
  • अभ्यर्थी ने दसवीं की परीक्षा गणित, भौतिकी एवं रसायन शास्त्र से उत्तीर्ण की हो I
  • अभ्यर्थी ने विज्ञान, गणित एवं अंग्रेज़ी में कम से कम ३५% अंक अर्जित किये हों I
  • अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम हो I

परीक्षा पैटर्न  (Examination Pattern)

  • इस प्रवेश परीक्षा के लिए एक ही प्रश्न-पत्र होगा I
  • यह हिंदी और अंगेजी दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध होगा I
  • इसमें गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं अंग्रेज़ी विषय से 150 प्रश्न होंगे I
  • प्रश्न-पत्र की समयावधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी I
  • गलत जवब के लिए नकारात्मक मार्किंग होगी I
  • अभ्यर्थियों को प्रश्न-पत्र के जवाब OMR शीट पर अंकित करने होंगे I

‘CET’ प्रवेशपत्र (Admit Card)

  • आवेदन पत्र भरने के उपरांत सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा I
  • प्रवेश पत्र ‘प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग’ की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • आवेदन पत्र मई के माह में वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा I
  • आवेदन पत्र पर अभ्यर्थी का नाम, परीक्षा का नाम, दिनांक एवं परीक्षा स्थल का नाम भी अंकित होगा I
  • परीक्षा स्थल पर आवेदन पत्र को साथ ले जाना अनिवार्य होगा अन्यथा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी I

परीक्षा परिणाम (Result)

  • परीक्षा के उपरांत अभ्यर्थियों का परिक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा, जो ‘प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग’ की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • परीक्षा परिणाम जुलाई के के माह में घोषित किये जायेंगे I
  • सफल छात्र परीक्षा परिणाम घोषित होने बाद अपने ऐच्छिक संस्थान में काउंसलिंग हेतु जा सकेंगे I
  • काउंसलिंग के समय प्रवेश समिति के समक्ष प्रवेश परीक्षा का स्कोरकार्ड और साथ ही में शैक्षणिक डिग्रियों की मूल प्रतियां भी प्रस्तुत करनी होंगी I
Share This Information

Leave a Comment