क्लैट 2021: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ

क्लैट 2021: देश के 18 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय (NLU) सयुक्त रूप से सामान्य कानून प्रवेश परीक्षा (CLAT) का आयोजन करते हैं I इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है Iमई के माह में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी LLB एवं LLM कोउर्र्सेस के लिए देश के विभिन्न संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं I CLAT स्कोर को पूरे देश के विभिन्न निजी एवंसार्वजनिकसंसथानों द्वारा स्वीकार किया जाता है I इस लेख के माध्यम से अभ्यर्थी यहां क्लैट के सन्दर्भ में आवेदन प्रक्रिया से लेकर पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ एवं प्रवेश प्रक्रिया के लिए क्लैट के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

क्रमांक परीक्षा एवं प्रवेश कार्यक्रम दिनांक (tentative/अस्थायी)
1. आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि January 2021
2. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि March 2021
3. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि अप्रैल 2021
4. परीक्षा की तिथि (प्रथम चरण) मई 2021
5. परीक्षाफल घोषणा की तिथि मई 2021
6. प्रवेशकाउंसलिंगकी तिथि जून 2021

क्लैट 2021 पात्रता मानदंड

LLB के लिए पात्रता मानदंड

  • उम्मीदवार को परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु पात्र माना जाएगा यदि वह 12 वीं की परीक्षा न्यूनतम 45% अंकों (एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 40%) के साथ पास कर चुका है।
  • उम्मीदवार के 12 वीं की परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक (एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 40%) होना अनिवार्य है I
  • उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2021 को 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए I
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों जैसे कि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग केलिए उपरी आयु सीमा 22 वर्ष होगी I
  • मार्च / अप्रैल में 12 वीं परीक्षा में अपीयर होने वाले उम्मीदवार भी CLAT के लिए पात्र होंगे। ऐसे उम्मीदवारों को प्रवेश के समय क्वालीफाइंग परीक्षा उत्तीर्ण करने के प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

LLM के लिए पात्रता मानदंड

Get CLAT,Exam Updates through e-mail, by entering your details below.
  • LLM के लिए निर्धारित योग्यता B./पांच-वर्षीय एकीकृत LL.B (ऑनर्स) / कोई भी अन्य समकक्ष परीक्षा होगी I
  • परीक्षा में अंकों का न्यूनतम प्रतिशत अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग / विशेष रूप से सक्षम उम्मीदवारों के लिए 55% होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के मामले में, उम्मीदवारों के लिएन्यूनतम अंक होंगे 50% होंगे।
  • अंतिम सेमेस्टर / अंतिम वर्ष परीक्षा में उपथित होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

क्लैट आवेदन पत्र 2021 भरने हेतु दिशा-निर्देश

  • आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा I
  • आवेदन फॉर्म जनवरी 2021 में CLAT की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये रिलीज़ किया जाएगा I
  • आवेदन पत्र भरने के समय छात्रों को एनएलयू के लिए वरीयता क्रम को भरना भी आवश्यक होगाI
  • उम्मीदवारों को हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतियां और फोटो (30 मिमी x 45 मिमी) अपलोड करना होगा, जिसका साइज़ 100kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए I
  • इसके अतिरिक्त आवेदकों को आवेदन शुल्क भी अदा करना होगा जो सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए रु. 4000 एवं आरक्षित वर्ग के लिए रु. 3500 होगा I

क्लैट परीक्षा पैटर्न 2021

  • LLB एवंLLM के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा I
  • दोनों ही प्रश्न-पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में होंगेI
  • प्रश्न-पत्रों को हल करने के लिए समयावधि 2 घंटे की होगी I
  • प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा I
  • हर गलत जवाब के लिए ¼ अंक की नकारात्मक मार्किंग होगी I

क्लैट परीक्षा का चार्ट-फॉर्मेट में विवरण

  1. क्लैट प्रवेश परीक्षा (LLB)
क्रमांक विषय (Subjects) कुल प्रश्न कुल अंक
1. English including Comprehension(अंग्रेजी एवं भाषा समझ) 40 40
2. (सामान्य ज्ञान एवंकरंट अफेयर्स)(General Knowledge and Current Affairs) 50 50
3. Elementary Mathematics (Numerical Ability) 20 20
4. कानूनी योग्यता (Legal Aptitude) 50 50
5. (लॉजिकल रीजनिंग)Logical Reasoning 40 40
पूर्णांक (Total) 200 200
  1. क्लैट प्रवेश परीक्षा (LLM)
क्रमांक विषय (Subjects) कुल प्रश्न कुल अंक
1. संविधानिक कानून (Constitutional Law) 50 50
2. न्यायशास्र(Jurisprudence) 50 50
3. (अन्य कानून विषय) Other law subjects 50 50
पूर्णांक (Total) 150 150

क्लैट प्रवेश पत्र  2021

  • क्लैट (CLAT) का आवेदन पत्र जमा करने के बाद योग्य छात्रों को क्लैट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे I
  • प्रवेश पत्र में क्लैट परीक्षा के बारे में समस्त जानकारी जैसे कि अभ्यर्थी का रोल नंबर, परीक्षा-स्थल का नाम, परीक्षा की तिथि एवं परीक्षावधि इत्यादि के बारे सूचना अंकित होगी I
  • हर एक अभ्यर्थी के लिए परीक्षा हेतु जारी किया गया प्रवेश-पत्र अपने साथ ले कर ही परीक्षा-स्थल पर पहुंचना होगा अन्यथा बिना प्रवेश-पत्र के परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा I

क्लैट परीक्षा-परिणाम 2021

  • परीक्षा-परिणाम  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा I
  • परीक्षा-परिणाम के आधार पर अभ्यर्थी का मेरिट सूची में चयन किया जाएगा I
  • मेरिट सूची के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा I

क्लैट काउंसलिंग 2021

  • क्लैट अथॉरिटी द्वारा प्रवेश प्रक्रिया के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा I
  • CLAT काउंसलिंग जून 2021 में समानं कराइ जाएगी और इसके लिए उम्मीदवारों को रु. 50000 का काउंसिलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • प्रवेश हेतु सीटों का आबंटन ‘मेरिट-सूची’के आधार पर होगा।
Share This Information

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

3 thoughts on “क्लैट 2021: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ”

  1. Sir Mai b.a part one ka student hu toh Mai kya clat ka exam de sakta hu please inform me

    Reply
  2. Sir m ba final year student hu muje law course krna h plz sir guide me

    Reply
  3. Sir abhi mai 12th m hu but esi year clat ka exam dena chahti hu to kya de sakti hu aprail m result declair ho jayega

    Reply

Leave a Comment