छत्तीसगढ़ प्री. बी.एड. 2021 आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ

छत्तीसगढ़ प्री. बी.एड. 2021:“छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” प्रत्येक वर्ष CG Pre B.ED 2021 प्रव्सेह परीक्षा का आयोजन करता है जिसके जरिये यह ऐसे अभ्यर्थियों का चयन करता है जो शिक्षा क्षेत्र में बैचलर-स्तर का कोर्स मेंप्रवेश लेना चाहते है I इस कोर्स को कारनमे के उपरान्त अभ्यर्थी अध्यापन के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं Iइस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थीछत्तीसगढ़ राज्य में स्थितबी.एड. कॉलेजों में शिक्षा क्षेत्र में बैचलर स्तर की डिग्री हासिल करने हेतु प्रवेश पा सकते हैं I

इस आलेख में अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ प्री. बी.एड. 2021 से सम्बंधित जानकारी जैसे कि छत्तीसगढ़ प्री. बी.एड. 2021 आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ इत्यादि पा सकते हैं

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

क्रमांक परीक्षा कार्यक्रम दिनांक 
1.         ऑनलाइन आवेदन पत्र की उपलब्धता अप्रैल 2021
2.         आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि मई 2021
3.         प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि मई 2021
4.         प्रवेश परीक्षा की तिथि जून 2021
5.         परिणाम घोषणा की तिथि जून 2021
6.         काउंसिलिंग की तिथि जुलाई 2021

छत्तीसगढ़ प्री. बी.एड. 2021 आवेदन हेतु पात्रता मानदंड

  • यह कि अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो,
  • अभ्यर्थी ने किसी मानक संस्थान से स्नातक की डिग्री हासिल की हो,
  • अभ्यर्थी ने स्नातक स्तर की परीक्षा में कम से कम 50% अंक अर्जितकिये हों,
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 5% अंको की छूट दि जाएगी अर्थात् ऐसे अभ्यर्थी 45% अंकों के साथ आवेदन करने के लिए अर्ह होंगें I
  • आवेदन करने के समय अभ्यर्थी की आयु कम से कम 20 वर्ष होना अनिवार्य है I

छत्तीसगढ़ प्री. बी.एड. 2021 आवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश

  • आवेदन पत्र “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” ई आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगें I
  • आवेदकों को आवेदन पत्र में सटीक एवं सम्पूर्ण जानकारी उपलभध करानी होगी I
  • आवेदकों को आवेदन शुल्क भी जमा कराना होगा जो सामन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रु. 300 होगा I
  • अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु. 250 एवं अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु. 200 होगा I
  • अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकेंगे I
  • यह आवश्यक है कि आवेदनकर्ता आवेदन पत्र सबमिट करने के उपरान्त आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें I

छत्तीसगढ़ प्री. बी.एड. 2021 परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

  • छत्तीसगढ़ प्री. बी.एड. 2021 परीक्षा का प्रारूप सामन्य ज्ञान, हिंदी भाषा,अध्यापन कला, एवंअंगेज़ी भाषा केप्रश्नों पर आधारित होगा I
  • प्रत्येक विषय से लगभग 20 से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे I
  • प्रवेश पद्धति के अगले चरण तक पहुँचने के लिए यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करें I

छत्तीसगढ़ प्री. बी.एड. 2021 प्रवेश-पत्र

  • आवेदन पत्र भर कर ज़मा करने के तदपुरांत योग्यअभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र जारी किया जाएगा I
  • जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र जारी किया जाएगा केवल वे ही अभ्यर्थी प्रवेश-परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्य मने जायेंगे I
  • प्रवेश-पत्र के माध्यम से अभ्यर्थियों परीक्षा केंद्र, परीक्षा-काल एवं परीक्षा की तिथि के बारे में सूचित किया जायेगा I
  • प्रवेश-पत्र “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” की आधकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड किये जा सकेंगे I

छत्तीसगढ़ प्री. बी.एड. 2021 परीक्षा-परिणाम

  • “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” छत्तीसगढ़ प्री. बी.एड. 2021 परीक्षा-परिणाम की घोषणा भी अपनी आधकारिक वेबसाइट पर ही करेगा I
  • परीक्षा-परिणाम घोषित होने के बाद अभार्थियों को प्रवेश काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा I

छत्तीसगढ़ प्री. बी.एड. काउंसलिंग 2021

  • “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” काउंसलिंगके जरिये योग्य अभ्यर्थियों का चुनाव कर प्रवेश के लिए उन्हें वाजिब कॉलेज प्रदान करेगा I
  • CG Pre B.ED 2021 काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को अपने समस्त दस्वेज़ लेकर काउंसलिंग बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना पड़ेगा I
Share This Information

6 thoughts on “छत्तीसगढ़ प्री. बी.एड. 2021 आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ”

  1. ty for helping me pre bed in CG ;sir/mam. Kya 48.999% Hai to me pre bed de sakti hu general category ki hu

    Reply

Leave a Comment