छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2021: “छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल परीक्षा मंडल” ‘छत्तीसगढ़ प्री पोलिटेक्निक परीक्षा’ (छत्तीसगढ़. पी.पी.टी.) नामक परीक्षा का आयोजन करता है जिसके माध्यम से ऐसे योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है जो छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न पोलिटेक्निक कॉलेजों में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और अन्य डिप्लोमा कोर्स हेतु प्रवेश लेना चाहते हैं I प्रवेश देने से पहले यह सुनिश्चित किया जाना ज़रूरी होता है कि योग्य अभ्यर्थी ही पोलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश लें, इसीलिए‘छत्तीसगढ़ प्री पोलिटेक्निक परीक्षा’ का आयोजन कराया जाता है I
इस लेख में अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2021 आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियोंआदि के बारे में समस्त जान्कारी प्राप्त कर सकते हैं I
Table of Contents
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)
क्रमांक | परीक्षा कार्यक्रम | दिनांक (tentative/अस्थायी) |
1. | ऑनलाइन आवेदन पत्र की उपलब्धता | मार्च 2021 |
2. | आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि | अप्रैल 2021 |
3. | प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि | अप्रैल 2021 |
4. | प्रवेश परीक्षा की तिथि | मई 2021 |
5. | परिणाम घोषणा की तिथि | जून 2021 |
6. | काउंसिलिंग की तिथि | जुलाई 2021 |
छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2021 आवेदन हेतु पात्रता मानदंड
- यह आवश्यक है कि विद्यार्थी ने10वीं अथवा अन्य कोई समकक्ष परीक्षा गणित और विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण कर ली हो I
- यह भी ज़रूरी है कि विद्यार्थी ने गणित और विज्ञान विषयों में अलग से उत्तीर्णांक हासिल किये हों I
- आवेदक के पास छत्तीसगढ़ का स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना भी ज़रूरी है I
- आवेदक की अधिकतम आयु दिनांक1 जुलाई 2021 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10वीं अथवा अन्य कोई समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो, आवेदन करने के लिए योग्य होंगे I
छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2021 आवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश
- छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2021 आवेदन पत्र मार्च 2021 से“छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल परीक्षा मंडल” की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे I
- अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन पत्र भर एवं जमा कर सकेंगें I
- यह ज़रूरी होगा कि आवेदक आवेदन पत्र में जो भी जानकारी भरें वह पूर्ण रूप से सही हो I
- आवेदकों को आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा करने से पहले एक आवेदन शुल्क अदा करना होगा I
- सामन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु.200, जब किOBC श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क रु. 150 एवं SC/ST श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदंनशुल्क रु. 100 होगा I
- आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा SBI बैंक चालान के माध्यम से कर सकते हैं I
छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2021 परीक्षा का प्रारूप
- ‘छत्तीसगढ़ प्री पोलिटेक्निक परीक्षा’ बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा होगी I
- परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीयप्रश्न होंगे I
- प्रश्नों का प्रारूप गणित, भौतिकी और रसायनशास्त्र एवं सामान्य विज्ञान आदि विषयों पर आधारित होगा I
- प्रश्न पत्र में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था नहीं होगी I
छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2021 प्रवेश-पत्र
- ऐसे अभ्यर्थियों को जिन्होंने आवेदन-पत्र को त्रुटि-रहित एवं सही जानकारी के साथ जमा किया है, उनको छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2021 प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने हेतु प्रवेश-पत्र जारी किया जायेगा I
- छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2021 प्रवेश-पत्र “छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल परीक्षा मंडल” की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
- यह आवाश्यक होगा कि समस्त अभ्याथी जनको प्रवेश-पत्र जारी किया जाएगा, उन्हें अपना प्रवेश-पत्र परीक्षा-स्थल पर अपने साथ ले कर आना होगा I
छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2021 परीक्षा-परिणाम
- छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2021 परीक्षा-परिणाम जून 2021 में “छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल परीक्षा मंडल” की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
- प्रवेश-परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनायीं जाएगी I
- मेरिट लिस्ट के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा I
- अभ्यर्थियों को अपना परीक्षा-परिणाम कॉलेज में दाखिला लेने तक अपने पास सुरक्षित रखना होगा I
छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2021 काउंसलिंग
- परीक्षा-परिणाम घोषित होने के उपरान्त “छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल परीक्षा मंडल” काउंसलिंग का आयोजन कराएगा I
- काउंसलिंग के जरिये ही अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किया जाएगा I
- काउंसलिंग के लिए जाने से पहले अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने अपने समस्त दस्तावेज़ अपने साथ रख लिए हैं क्योंकि काउंसलिंग के दौरान काउंसलिंग बोर्ड समस्त दस्त्वेजों की जांच करेगा I
Sir ji mera ppt ka result science 37 hai or maths me 13 hai to kya mai pass hu ki fail hu please bataiye