छत्तीसगढ़ पी.ई.टी 2021- छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट एक राज्य-स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है जो छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CGPEB) द्वारा आयोजित कराइ जातीहै I छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CGPEB), जिसे “CG Vyapam” के नाम से भी जाना जाता है, इस परीक्षा के माध्यम से उन योग्य अभ्यर्थियों का चयन करता है जो इंजीनियरिंग, डेयरी टेक्नोलॉजी, कृषि प्रौद्योगिकी कोर्सेज के पहले वर्ष में प्रवेश लेना चाहते हैं I
इस लेख में छत्तीसगढ़प्री-इंजीनियरिंगटेस्ट से सम्बंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराई गई है I लेख में छत्तीसगढ़ पी.ई.टी आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा-पद्धति,एवं परीक्षा एवं प्रवेश से सम्बंधित प्रमुख तिथियों के बारे में विस्तृत जान कारी दी गई है I
Table of Contents
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)
क्रमांक | परीक्षा कार्यक्रम | दिनांक |
1. | ऑनलाइन आवेदन पत्र की उपलब्धता | मार्च 2021 |
2. | आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि | अप्रैल 2021 |
3. | प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि | अप्रैल 2021 |
4. | प्रवेशपरीक्षा की तिथि | मई 2021 |
5. | परिणाम घोषणा की तिथि | मई 2021 |
6. | काउंसिलिंग की तिथि | जुलाई 2021 |
छत्तीसगढ़ पी.ई.टी आवेदन पत्र
- छत्तीसगढ़ पी.ई.टी के आवेदन पत्र “छत्तीस गढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CGPEB)” की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे I
- आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जा सकेंगे I
- आवेदन पत्र में अभ्यर्थी को सही एवं सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करानी होगी I
- इसके अतिरिक्त आवेदनकर्ताओं को आवेदन पत्र में स्कैन्ड फोटो एवं हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे I
- सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये होगा I
- आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये होगा I
- छात्र आवेदन शुल्क ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/इन्टरनेट बैंकिंग) एवं ऑफलाइन (ई-चालान) माध्यम से जमा कर सकते हैं |
- यह आवश्यक होगा की समस्त अभ्यर्थी आवेदन पत्र की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें I
छत्तीसगढ़ पी.ई.टी परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)
- छत्तीसगढ़ पी.ई.टी परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से संचालित करायी जायेगी I
- परीक्षा के लिए निर्धारित समयावधि 3 घंटे की होगी I
- परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगेजिनके लिए 150 अंक निर्धारित होंगे I
- परीक्षा में नकारात्मक मार्किंग के तहत प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1 अंक काटा जायेगा I
छत्तीसगढ़ पी.ई.टी प्रवेश-पत्र
- आवेदन पत्र को ऑनलाइन सबमिट करने के उपरान्त अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा I
- CG PET 2021 के लिए प्रवेश-पत्र ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
- अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते हैं I
छत्तीसगढ़ पी.ई.टी परीक्षा-परिणाम
- छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट होने के उपरान्त अभ्यर्थियों को परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा I
- परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त, अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा I
- काउंसलिंग संपन्न होने के बाद अभ्यर्थी अपने ऐच्छिक कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे I
- CGPET के जरिये 85% सीटें राज्य कोटे से भरी जायेंगी एवं 15% सीटें अखिल भारतीय कोटे से भरी जायेंगी I