बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2021: आवेदन पत्र, अर्हता मानदंड, एवं मुख्य तिथियाँ

बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2021: बिहार सरकार के अधीनागत ‘बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद्’ प्रति वर्ष ‘बिहार संयुक्त परीक्षा’ का आयोजन करती हैI अभ्यर्थी आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा के बाद ITI कॉलेज में दाखिला के लिए आवेदन कर सक्जते हैं I गत लेख में अभ्यर्थियों के लिए इस प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई हैI

बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2021 से सम्बंधित परीक्षा अधिसूचना, आवेदन पत्र एवं प्रवेश प्रक्रिया से सम्बंधित समग्र जानकारी यहाँ दी गई हैI योग्य अभ्यर्थी पोल्टेक्निक कोलेजों में प्रवेश हेतु इस लेख का अध्ययन कर अपनी पात्रतानुसार ITI कोलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैंI

बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2021: मुख्य तिथियाँ

क्रमांक प्रवेश परीक्षा विवरण दिनांक
1 आवेदन पत्र भरने की आरंभिक तिथि (Online registration) 5th July 2021
2 फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि (End date of online registration) 5th August 2021 (11:59 P.M.)
3 प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 27th August 2021
4 प्रवेश परीक्षा की तिथि 5th September 2021
6 परीक्षा परिणाम की तिथि

 नोट:  उपरलिखित सभी तिथियों पर अंतिम फैसला बिहार संयुक्त परीक्षा परिषद् का होगा I  परीक्षा परिषद् समयानुसार तिथियों में परिवर्तन करने के लिए स्वंतंत्र है तथापि तिथियों के बदलाव के बारे में उचित समय पर सूचित कर दिया जाएगा I

बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2021: आवेदन पत्र (Application Form)

बिहार ITI प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र (application form) व्यापम की आधकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगाI आवेदन पत्र भरने हेतु समग्र जनकारी निम्नलिखित बिन्दुओं में दी गई है I

  • सारे आवेदनकर्ताओं को आवेदन पत्र में अपना नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता सहित सारी जानकारी उपलब्ध करानी होगीI
  • आवेदन पत्र में स्कैन की हुई फोटो एवं हस्ताक्षर भी सलंग्न करने होंगेI इसके लिए विकल्प आवेदन पत्र में ही उपलब्ध होगाI
  • आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा करने से पहले, आवेदनकर्ताओं को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगाI
  • अंत में आवेदन करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड मिलेगा जिसे अभ्यर्थियों को सुरक्षित रखना होगा I
  • आवेदन पत्र आवेदित करने से पहले आवेदकों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा I

बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2021: पात्रता मानदंड

आवेदन पत्र भरने से पहले अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होता है कि वे इस परीक्षा में बैठने के पात्र हैं अथवा नहींI यहाँ पर अभ्यर्थियों के लिए ITI परीक्षा हेतु पात्रता के समस्त मानदंड दिए गए हैं, जिससे वे अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर इस प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैI

राष्ट्रीयता

  • यह कि, अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो;
  • यह कि, अभ्यर्थी बिहार का भी निवासी हो;

 शैक्षणिक योग्यता

  • अभ्यर्थी ने दसवीं की परीक्षा गणित, भौतिकी एवं रसायन शास्त्र से उत्तीर्ण की हो;
  • अभ्यर्थी ने कम से कम ३५% अंक प्राप्त किये हों;
  • जिन अभ्यर्थियों ने ग्रेस अंकों के साथ हाई स्कूल की परिक्षा उत्तीर्ण की हो, वे भी इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए योग्य होंगे

बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2021: परीक्षा पैटर्न

  • बिहार ITI प्रवेश परीक्षा के लिए एक ही प्रश्न-पत्र होगा I
  • प्रश्न-पत्र हिंदी और अंगेजी दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध होगा I
  • अभ्यर्थियों को प्रश्न-पत्र के जवाब OMR शीट पर अंकित करने होंगे I
  • गलत जवब के लिए किसी भी प्रकार की नकारात्मक मार्किंग नहीं होगी I
  • प्रश्न-पत्र की समयावधि तीन घंटों की होगी I

बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2021: प्रवेशपत्र

  • आवेदन पत्र भरने के उपरांत सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र (Admit Card)जारी किया जाएगाI
  • प्रवेश पत्र व्यापम की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगाI
  • आवेदन पत्र जून के माह में वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगाI
  • आवेदन पत्र पर अभ्यर्थी का नाम, परीक्षा का नाम, दिनांक एवं परीक्षा स्थल का नाम भी अंकित होगाI
  • परीक्षा स्थल पर आवेदन पत्र को साथ ले जाना अनिवार्य होगा अन्यथा परीक्षा सदन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगीI

बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2021: परीक्षा परिणाम

  • परीक्षा के उपरांत अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया जाएगा, जो ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगाI
  • परीक्षा परिणाम (Result) जुलाई के द्वितीय सप्ताह में घोषित किये जायेंगेI
  • सफल छात्र परीक्षा परिणाम घोषित होने बाद अपने ऐच्छिक संस्थान में काउंसलिंग हेतु जा सकेंगेI
  • काउंसलिंग के समय अथोरिटी के समक्ष प्रवेश परीक्षा का स्कोरकार्ड प्रस्तुत करना होगा और साथ ही में शैक्षणिक डिग्रियों की मूल प्रतियां भी प्रस्तुत करनी होंगीI
Share This Information
Categories ITI

69 thoughts on “बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2021: आवेदन पत्र, अर्हता मानदंड, एवं मुख्य तिथियाँ”

  1. आई टी आई मे कितने प्रश्न पुछे जायेगे।

    Reply
  2. सर iti प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में पास मार्क कितना हैं..

    Reply

Leave a Comment