ए.के.टी.यू/यू.पी.टी.यू 2021: “डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय”, (उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय) “AKTU/UPTU (ए.के.टी.यू./यू.पी.टी.यू.) परीक्षा काप्रतिवर्ष आयोजन करता है I इस परीक्षा का आयोजन योग्य अभ्यार्थियोंका उत्तर प्रदेश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, फार्मेसी एवं अन्य कोर्स में प्रवेश हेतुकराया जाता है I यह परीक्षा “उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा” के नाम से भी जानी जाती है I
इस आलेख में ए.के.टी.यू/यू.पी.टी.यू 2021 आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियों इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी दी गई है I
Table of Contents
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)
क्रमांक | परीक्षा एवं प्रवेश कार्यक्रम | दिनांक (tentative/अस्थायी) |
1. | आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि | जनवरी 2021 |
2. | आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि | मार्च 2021 |
3. | प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि | अप्रैल 2021 |
4. | परीक्षा की तिथि | अप्रैल 2021 |
5. | परीक्षाफल घोषणा की तिथि | अप्रैल 2021 |
6. | काउंसिलिंग की तिथि | जून 2021 |
ए.के.टी.यू/यू.पी.टी.यू 2021 पात्रता मानदंड
- आवेदन पत्र भरने से पहले, छात्र पात्रता मानदंडों की जांच कर ले जो नीचे दिए गए हैं |
- इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है I
- एनआरआई एवं कश्मीरी प्रवासी भी इस परिक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I
- उम्र के संदर्भ में इस परीक्षा लिए लिए किसी भी प्रकार के मानदंड तय नहीं कियी गए हैं I
- बैचलर स्तर के कोर्सेज के लिए अभ्यर्थी के लिए यह ज़रूरी है कि उसने किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो I
- मास्टर्स/पी.जी. कोर्सेज के लिए अभ्यर्थी ने सम्बंधित विषय में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो I
- क्वालीफाइंग परीक्षा के अंतिम वर्ष पढ़ रहे छात्र अर्थात अपीयरिंग छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I
ए.के.टी.यू/यू.पी.टी.यू 2021 आवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश
-
ए.के.टी.यू/यू.पी.टी.यू आवेदन पत्र जनवरी 2021 में केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भर एवं जमा कर सकते हैं I
- आवेदन पत्र भरने से पहले यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी के पास उसका आधार कार्ड हो I
- अभ्यर्थीको आवेदन पत्र मे स्कैन किया हुआ फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर एवं बाएं हाथ के अंगूठे के निशान की फोटो को अपलोड करनी होगी I
- आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने से पहले अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क जो सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए रु. 1200 एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों के लिए रु.600 है, अदा करना होगा I
- अभ्यर्थी को आवेदन पत्र की एक प्रति भविष्य के सन्दर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रखनी होगी I
- अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग) के माध्यम से जमा कर सकते हैं |
ए.के.टी.यू/यू.पी.टी.यू परीक्षा पैटर्न 2021
- सभी कोर्सेज के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा I
- प्रवेश-परीक्षा बहु-विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी I
- हर एक प्रश्न के लिए चार अंक निर्धारित किये गए हैं I
- प्रश्न-पत्र में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है I
ए.के.टी.यू/यू.पी.टी.यूप्रवेश पत्र 2021
- आवेदन पत्र भरने के पश्चात अभ्यर्थी को ए.के.टी.यू/यू.पी.टी.यू प्रवेश-पत्र 2021 जारी किये जायेंगे I
- अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड कर सकेंगे I
- अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र परीक्षा-स्थल पर अपने साथ ले कर आना होगा अन्यथा वह परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्य माना जाएगा I
ए.के.टी.यू/यू.पी.टी.यू परीक्षा-परिणाम 2021
- ए.के.टी.यू/यू.पी.टी.यू का परीक्षा-परिणाम ऑनलाइन माध्यम यू.पी.टी.यू की ओफिसिअल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा I
- प्रवेश-परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी I
काउंसलिंग
- प्रवेश-परीक्षा में सफल छात्रों को परीक्षा-परिणाम की घोषणा के उपरान्त काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा I
- ए.के.टी.यू/यू.पी.टी.यू 2021 की काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को अपने समस्त दस्तावेज़ लेकर काउंसलिंग-स्थल पर पहुंचना होगा I
- काउंसलिंग के जरिये अभ्यर्थी को प्रवेश हेतु कॉलेज आवंटित किया जाएगा I