ए.आई.एम.ए. यूजीएटी 2021: ‘ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन’ प्रति वर्ष ‘एआईएमए यूजीएटी’ (अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट) का आयोजन करता है I यह परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसे ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों मोड में आयोजित किया जाता है I इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी देश के विभिन्न कॉलेज एवं अन्य मैनेजमेंट संस्थानों में बी.बी.ए., बी.एच.एम., बी.सी.ए., एवं इंटीग्रेटेड एम.बी.ए. जैसे विभिन्न यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं I
अभ्यर्थी यहाँ एआईएमए यूजीएटी 2021 से सम्बंधित जैसे कि आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न एवं प्रमुख तिथियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I
Table of Contents
एआईएमए यूजीएटी 2021 प्रमुख तिथियां (Important Dates)
क्रमांक | परीक्षा एवं प्रवेश कार्यक्रम | दिनांक (tentative/अस्थायी) |
1. | आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि | 13th Dec 2020 |
2. | आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि | 12 Jun 2021 |
3. | प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि | 14 Jun 2021 |
4. | परीक्षा की तिथि | 19 Jun 2021 |
5. | परीक्षा परिणाम घोषणा की तिथि | जून 2021 |
6. | प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ होने की तिथि | जून 2021 |
एआईएमए यूजीएटी पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
एआईएमए यूजीएटी पात्रता मानदंडों का उल्लेख यहाँ बिन्दुवार दिया गया है:
- उम्मीदवार के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से 12वीं या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है I
- 12 वीं या समकक्ष परीक्षा में विगत वर्ष में भाग लेने वाले छात्र भी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे ।
- इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है I
एआईएमए यूजीएटी आवेदन पत्र 2021
- ‘ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन’ ऑनलाइन और ऑफ़लाइन माध्यम से यूजीएटी 2021 आवेदन पत्र जारी करता है।
- उम्मीदवार आवेदन पत्र को चयनित संस्थानों पर नगद भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं I
- ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को रु. 500 आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे I
- आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग और डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकता है।
- उम्मीदवार को ऑफलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों के साथ वाजिब पते पर भेजना होगा I
एआईएमए यूजीएटी परीक्षा पैटर्न (Exam pattern)
- एआईएमए यूजीएटी परीक्षा ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित) और ऑफलाइन (पेन एवं पेपर आधारित) माध्यम में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे (10 बजे से दोपहर 12 बजे) की होगी।
- यूजीएटी परीक्षा के प्रश्न-पत्र में कुल 130 प्रश्न होंगे।
- प्रश्नों का प्रारूप बहु-विकल्पीय होगा I
- इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक और डेटा विश्लेषण, तर्क और सामान्य बुद्धिमता, सामान्य ज्ञान और ‘बी.एच.एम.’ के लिए सेवा निपुणता और वैज्ञानिक योग्यता जैसे विषयों पर आधारित होंगे I
एआईएमए यूजीएटी प्रवेश पत्र 2021
- एआईएमए यूजीएटी प्रवेश पत्र AIMA की ऑफिसियल वेबसाइट से मई माह में डाउनलोड करने के लिये उपलब्ध होगा I
- प्रवेश पत्र में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, टेस्ट की तारीख और समय, परीक्षा केंद्र का नाम आदि अंकित होंगे I
- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा I
एआईएमए यूजीएटी परिणाम 2021
- एआईएमए यूजीएटी का परिणाम जून 2021 के महीने में AIMA की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
- AIMA ऑनलाइन परिणाम के अतिरिक्त परीक्षा के स्कोर-कार्ड की एक प्रति डाक के माध्यम से अभ्यर्थी द्वारा दिए गए पते पर भेजेगा I
एआईएमए यूजीएटी प्रवेश प्रक्रिया 2021
- एआईएमए यूजीएटी के स्कोर-कार्ड के प्राप्तांकों के आधार पर प्रवेश देने वाले संस्थानों में अभ्यर्थी को प्रवेश के लिए अलग से आवेदन करन होगा I
- परीक्षा-परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थी को संबंधित संस्थानों द्वारा आयोजित कराई जाने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा।