ए.आई.एल.ई.टी.2021: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ

ए.आई.एल.ई.टी.2021: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (ए.आई.एल.ई.टी.2021) जिसे अखिल भारतीय कानून प्रवेश परीक्षा के नाम से जाना जाता है, राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय, दिल्ली द्वारा वर्ष में एक बार आयोजित कराई जाती है I इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी ‘राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय, दिल्ली’ में‘बी.ए.एलएलबी’, एलएलएम एवं पीएचडी जैसे यूजी, पीजी और कानून के डॉक्टरेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। इस आलेख के माध्यम से उम्मीदवार AILET प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र, परीक्षा पैटर्न, प्रवेश प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

AILET 2021 will be held on 2nd May 2021.

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

क्रमांक परीक्षा एवं प्रवेश कार्यक्रम दिनांक (tentative/अस्थायी)
1.         आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि जनवरी 2021
2.         आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि अप्रैल 2021
3.         प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि अप्रैल 2021
4.         परीक्षा की तिथि 2nd मई 2021
5.         बी.ए. एलएल.बी (ऑनर्स) परिणाम घोषणा तिथि जुलाई 2021
6.         एलएलएम का परिणाम जुलाई 2021
7.         पीएच.डी. की परिणाम घोषणा तिथि जुलाई 2021
8.         काउंसलिंग की तिथि जुलाई 2021
9.         चयनित उम्मीदवारों की साक्षात्कार तिथि जुलाई 2021

ए.आई.एल.ई.टी.2021 पात्रता मानदंड

ए.आई.एल.ई.टी. के तीन पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग पात्रता मानदं निर्धारित किये गए हैं I नीचे बिन्दुवार पात्रता मानदंडों का विवरण दिया गया है I

LLB के लिए पात्रता मानदंड

  • AILET परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण कर ली हो I
  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाइंग अंकों की सीमा 40% है I
  • उम्मीदवार की अधिकतम आयु आयु 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए I
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष होगी I
  • 12 वीं परीक्षा में अपीयर होने वाले उम्मीदवार भी AILET के लिए आवेदन करने के लिए योग्य माने जायेंगे I

LLM के लिए पात्रता मानदंड

  • LLM के लिए निर्धारित योग्यता B. अथवा पांच-वर्षीय एकीकृत LL.B (ऑनर्स) अथवा कोई भी अन्य समकक्ष परीक्षाउत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी LLM के लिए आवेदन करने हेतु योग्य होंगे I
  • सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 55% होना अनिवार्य है I
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक होंगे 50%मान्य होंगे I
  • अंतिम सेमेस्टर / अंतिम वर्ष परीक्षा में उपथित होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • LLM के लिए अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

पीएचडी के लिए पात्रता मानदंड

  • पीएचडी के लिए आवेदन करने हेतु यह ज़रूरी है अभ्यर्थी ने किसी मान्यता-प्राप्त संस्थान से LLM अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो I
  • पीएचडी के लिए आवेदन करने के लियी अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है I

ए.आई.एल.ई.टी. आवेदन पत्र  भरने हेतु दिशा-निर्देश

  • AILET का आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा I
  • आवेदन part जनवरी 2021 में AILET की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये भरा जा सकता है I
  • आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थियों को एनएलयू, दिल्ली के लिए वरीयता क्रम को भरना भी आवश्यक होगाI
  • अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में हस्ताक्षर और फोटो की स्कैन की गई प्रतियां और फोटो (30 मिमी x 45 मिमी) अपलोड करना होगा, जिसका साइज़ 100kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए I
  • इसके अलावा आवेदकों को आवेदन शुल्क काभी भुगतान करना होगा जो सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रु. 4000 एवं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रु. 3500 होगा I

ए.आई.एल.ई.टी.परीक्षा पैटर्न 2021

  • LLB एवं LLM के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा I
  • दोनों ही प्रश्न-पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में होंगेI
  • प्रश्न-पत्रों को हल करने के लिए समयावधि 2 घंटे की होगी I
  • प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा I
  • हर गलत जवाब के लिए ¼ अंक की नकारात्मक मार्किंग होगी I
  1. ए.आई.एल.ई.टी.एल.एल.बी.2021 परीक्षाप्रारूप (LLB)
क्रमांक विषय (Subjects) कुल प्रश्न कुल अंक
1.         English including Comprehension(अंग्रेजी एवं भाषा समझ) 40 40
2.         (सामान्य ज्ञान एवंकरंट अफेयर्स)(General Knowledge and Current Affairs) 50 50
3.         Elementary Mathematics (Numerical Ability) 20 20
4.         कानूनी योग्यता (Legal Aptitude) 50 50
5.         (लॉजिकल रीजनिंग)Logical Reasoning 40 40
पूर्णांक (Total) 200 200
  1. ए.आई.एल.ई.टीएल.एल.एम.प्रवेश परीक्षा प्रारूप (LLM)
क्रमांक विषय (Subjects) कुल प्रश्न कुल अंक
1.         संविधानिक कानून (Constitutional Law) 50 50
2.         न्यायशास्र(Jurisprudence) 50 50
3.         (अन्य कानून विषय) Other law subjects 50 50
पूर्णांक (Total) 150 150
  1. ए.आई.एल.ई.टीपी.एच.डी.प्रवेश परीक्षा प्रारूप (PHD)
  • पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षामें पेपर कुल दो प्रश्न-पत्र होंगे I
  • प्रथमप्रश्न-पत्र रिसर्च मेथोडोलॉजी और द्वितीयप्रश्न-पत्र रिसर्च प्रपोझल का होगा I
  • प्रश्न-पत्र में कुल 100 बहुविकल्पीयप्रकार के प्रश्न होंगे।
  • प्रश्न-पत्र को हल करने की समयवधि 1 घंटे और 30 मिनट की होगी I
  • द्वितीय प्रश्न-पत्र के लिएआवेदकों को एक शोध प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा जो कमसे कम 15 पन्नों का होना अनिवार्य है I

 ए.आई.एल.ई.टी. प्रवेश पत्र 2021

  • ए.आई.एल.ई.टी. (AILET) का आवेदन पत्र जमा करने के बाद योग्य छात्रों को ए.आई.एल.ई.टी. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे I
  • प्रवेश पत्र में ए.आई.एल.ई.टी. परीक्षा के बारे में ज़रूरी सूचना जैसे कि अभ्यर्थी का रोल नंबर, परीक्षा की तिथि, परीक्षा-स्थल का नाम, एवं परीक्षावधि इत्यादि के बारे सूचना अंकित होगी I
  • परीक्षा-स्थल स्थल के लिए निकलने से पहले अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने अपना प्रवेश पत्र साथ रख लिया है I

ए.आई.एल.ई.टी. परीक्षा-परिणाम 2021

  • AILET का परीक्षा-परिणाम (AILET Result) राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय, दिल्लीकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा I
  • ए.आई.एल.ई.टी. परीक्षा-परिणाम/प्रा प्तांकोंके आधार पर अभ्यर्थी को प्रवेश हेतु मेरिट सूची में स्थान दिया जाएगा I
  • मेरिट-सूची के आधार पर ही अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा I

ए.आई.एल.ई.टी. काउंसलिंग 2021

  • राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय, दिल्ली द्वारा प्रवेश प्रक्रिया के लिए ए.आई.एल.ई.टी. काउंसलिंग 2021 का आयोजन किया जाएगा I
  • अभ्यर्थी के लिए यह आवश्यक है कि वे नियत समय एवं तिथि पर ए.आई.एल.ई.टी. काउंसलिंग 2021 के लिए अपने समस्त दाद्स्र्वेजों के साथ पहुंचे I
Share This Information

Leave a Comment