Uttrakhand PCS 2022: UKPSC Latest Vacancy, Application Form, Eligibilty, Exam Date

Uttrakhand PCS 2022– उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्त सेवा परीक्षा 2022 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. Uttarakhand Combined Public Service Commission (UKPSC) इस परीक्षा का आयोजन करेगा। इस परीक्षा के माध्यम से उत्तराखंड प्रशासन में विभिन्न पदों पर भर्ती की पेशकश की जाएगी। जो इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन मोड में आवेदन भरना और जमा करना होगा। आवेदन पत्र भरने से पहले पात्रता मानदंड देखना महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में Uttarakhand Combined State Civil Upper Subordinate Services Examination 2022 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं।.

Uttrakhand PCS 2022 Exam Date

The important dates released by Uttrakhand PCS 2022 are as follows:

मुख्य कार्यक्रम (Main Events) Dates (दिनांक)
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की शुरुआत 1st week of August 2022
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 3rd week of August 2022
आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 3rd week of August 2022

UKPSC Upper Subordinate Services Examination 2022 Eligibility Criteria

Nationality (राष्ट्रीयता)

  • सेवा में किसी पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो; या
  •  तिब्बती शरणार्थी, जो भारत में स्थायी रूप से बसने के आशय से 01 जनवरी, 1962 से पहले भारत आया हो, होना चाहिए: या
  • भारतीय मूल का ऐसा व्यक्ति हो, जिसने भारत में स्थायी रूप से निवास करने के अभिप्राय से पाकिस्तान, म्यांमार (पूर्व बर्मा), श्रीलंका या किसी पूर्वी अफ्रीकी देश, केन्या, युगाण्डा और संयुक्त तन्जानिया गणराज्य (पूर्ववर्ती तांगानिका और जंजीबार) से प्रव्रजन किया हो।

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

The educational qualification are different for various posts.

पुलिस उपाधीक्षक (गृह विभाग)

अनिवार्य शैक्षिक अर्हता: भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय, की किसी विधा में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई अन्य अर्हता। (ख)

अधिमानी अर्हता: अन्य बातों के समान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जायेगा, जिसने

  •  प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो; या
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।

वित्त अधिकारी (वित्त विभाग)

अनिवार्य शैक्षिक अर्हता: भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय की या राज्यपाल द्वारा इस प्रयोजन के लिए मान्यता प्राप्त किसी अन्य विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि ।

अधिमानी अर्हता: अन्य बातों के समान होने पर अभ्यर्थी को सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जायेगा, जिसने :

  • प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो।

सहायक निदेशक, उद्योग/प्रबन्धक (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग) 

अनिवार्य शैक्षिक अर्हता: भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष कोई अर्हता।

अधिमानी अर्हता: ऐसे अभ्यर्थी को, अन्य बातों के समान होते हुए भी, सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जायेगा, जिसने

  • व्यवसायिक प्रशासन में स्नातकोत्तर उपाधि
  • नेशनल कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। या
  •  प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की सेवा की हो,

जिला पूर्ति अधिकारी (खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग)

अनिवार्य शैक्षिक अर्हता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि ।

अधिमानी अर्हता: अभ्यर्थी जिसने

  •  प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की की सेवा की हो. या
  • (दो) नेशनल कैडेट कोर का “बी” प्रमाण-पत्र अथवा “सी” प्राप्त किया हो, अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जायेगा।

उप सभागीय विपणन अधिकारी (खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग)

अनिवार्य शैक्षिक अर्हताः भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय की या उसके समकक्ष

मान्यता प्राप्त किसी अन्य विश्वविद्यालय के स्नातक की उपाधि अवश्य होनी चाहिए और उसे देवनागरी

लिपि में हिन्दी का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

अधिमानी अर्हता : ऐसे अभ्यर्थी की जिसने

  • प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो. या
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” अथवा “सी” प्रमाण –पत्र प्राप्त किया हो, अन्य बातों के समान

होने पर सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जायेगा।

खण्ड विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास विभाग) 

अनिवार्य शैक्षिक अर्हताः भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या विश्वविद्यालय से भिन्न किसी ऐसी संस्था, जिसे विधि के अधीन विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता दी गयी हो या घोषित किया

गया हो या केन्द्रीय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विदेशी विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि ।

अधिमानी अर्हताः अन्य बातों के समान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जायेगा, जिसने

  • प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो, या
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।

Age Limit आयु सीमा 

  • आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2022 है अर्थात् अभ्यर्थियों को आयु गणना की निश्चायक तिथि को न्यूनतम 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और 42 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई, 2001 के पश्चात् व 02 जुलाई, 1980 के पूर्व का नहीं होना चाहिए।
  •  उच्चतम आयु सीमा में छूट
    • उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु अधितम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य है.
    • उत्तराखण्ड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य है।
    • उत्तराखण्ड के पूर्व सैनिकों हेत् उत्तराखण्ड के आपात कमीशन प्राप्त/अल्पकालीन सेवा कमीशन प्राप्त अधिकारी/पूर्व सैनिको से सम्बन्धित ऐसे कार्मिक/अधिकारी जिन्होंने थल/जल/वायु सेना में कम से कम 05 वर्ष की सेवा की हो, को उच्चतर आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी

Uttarakhand Combined State Civil  Upper Subordinate Services Examination  2022 Application Form 

उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। जो लोग आवेदन करना चाहते हैं वे नीचे सूचीबद्ध चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • अभ्यर्थी आवेदन करने हेतु आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in या https://ukpsc.net.in पर जायें।
  • विज्ञापन का अवलोकन करने के पश्चात Menu पर जाकर Apply Now लिंक पर क्लिक करें।
  • Apply Now page पर Instructions for filling up online application form को सावधानीपूर्वक पढ़ने के पश्चात Apply Now पर क्लिक करें।
  • Apply Now पर क्लिक करने के बाद  Basic Information फॉर्म पर अपनी सही जानकरी भरकर Login हेतु  Password बनाकर Continue पर क्लिक करें।
  • Continue पर क्लिक करने के पश्चात फॉर्म पर भरी जानकारी Confirm Filled Information फॉर्म पर प्रदर्शित होगी।
  • भरी हुई जानकारी का पुनः सम्यक परीक्षण कर लें।
  • यदि भरी हुई जानकारी सही है तो “I have verified all the details entered by me in the registration form and wish to submit the same” पर Tick कर  Submit पर क्लिक करें।
  • अन्यथा No, I want to change some details पर Tick कर Edit Data| पर क्लिक करें एवं संशोधित detail भरने के पश्चात् पुनः Registration फार्म Submit करने की प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • Submit पर क्लिक करने के पश्चात स्क्रीन पर Primary Registration पूर्ण होने की जानकारी प्रदर्शित होगी एवं Registered Mobile No. एवं Email पर Message प्राप्त होगा।
  • इसके बाद आपको पोर्टल पर फिरसे लॉगिन करना होगा
  • Login करने के पश्चात Educational Details अथवा Proceed To Next Step बटन पर क्लिक ___ कर फॉर्म पर, अपडेट एजुकेशन इनफार्मेशन बटन पर क्लिक करके एजुकेशन डिटेल्स डाले
  • इसी तरह अपडेट पर्सनल डिटेल्स पर क्लिक करके पर्सनल डिटेल्स डाले।
  • उसके पश्चात् Photo एवं Signature को प्रदर्शित सूचना के आधार पर अपलोड करें।
  • अपलोड होने के पश्चात फॉर्म में भरा गया डाटा स्क्रीन पर दिखाई देगा, घोषणा को Tick करने के बाद शुल्क जमा करने हेतु Click here to Make Payment पर क्लिक करें।
  • Pay Now पर क्लिक कर आवेदन शुल्क जमा करने की कार्यवाही पूर्ण करें। आवेदन शुल्क जमा करने के पश्चात “Print Application Form” पर क्लिक कर ऑनलाईन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट प्राप्त करें।

Application Fee

विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग हैं।

  • जनरल – Rs. 176.55/-
  • उत्तराखंड ओबीसी – Rs. 176.55/-
  • उत्तराखंड एससी / एसटी – Rs. 86.55/-
  • उत्तराखंड आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवार – Rs. 176.55/-
  • शारीरिक रूप से विकलांग – Rs. 26.55/-
  • स्वैच्छिक/सरकारी घरों में रहना – Nil

Mode of Payment: उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

Uttrakhand PCS 2022 Admit Card

  • UKPSC Examination 2022 के लिए एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवश्यक पंजीकरण विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि प्रदान करनी होगी।
  • परीक्षा की तारीख, समय और स्थान जैसी जानकारी एडमिट कार्ड पर अंकित होगी।
  •  बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • एडमिट कार्ड के साथ, उम्मीदवारों को परीक्षा के समय एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना आवश्यक है।

Uttarakhand Combined State Civil  Upper Subordinate Services Selection Process 2022

The complete selection process is divided into three phases.

  • Preliminary Exam प्रारंभिक परीक्षा
  • Main Exam मुख्य परीक्षा
  • Interviewसाक्षात्कार

Preliminary Exam Pattern

  • परीक्षा का तरीका – ऑफलाइन
  • परीक्षा की संख्या – 2
  • प्रश्नों के प्रकार – वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न
  • परीक्षा की अवधि – प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे
  • प्रश्नों की भाषा – अंग्रेजी और हिंदी
  • अंकन पैटर्न – पेपर 1 में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और पेपर 2 में प्रत्येक प्रश्न 1.5 अंक का होगा
  • नकारात्मक अंकन – गलत उत्तर के मामले में 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।
Subjects Number of questions Maximum Marks
General Studies सामान्य अध्ययन 150 150
General Knowledge Exam सामान्य ज्ञान 100 150

Main Exam Pattern 

  • परीक्षा का तरीका – ऑफलाइन
  • परीक्षा की संख्या – 7
  • प्रश्नों के प्रकार – वर्णनात्मक प्रकार
  • परीक्षा की अवधि – प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे
  • प्रश्नों की भाषा – अंग्रेजी और हिंदी
Paper Subjects Maximum Marks
Paper – I Language (भाषा) 300 marks
Paper – II Indian History & National Movement, Social & Culture (भारतीय इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन, सामाजिक और संस्कृति) 200 marks
Paper – III Indian Administration, Social Justice & International Relations (भारतीय प्रशासन, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध) 200 marks
Paper – IV India Geography & World Geography (भारत का भूगोल और विश्व का भूगोल) 200 marks
Paper – V Economic & Social Development (आर्थिक और सामाजिक विकास) 200 marks
Paper – VI General Science & Technology (सामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी) 200 marks
Paper – VII General Interest & Science (सामान्य रुचि और विज्ञान) 200 marks
Total 1500 marks

Special Instructions for the main Written Exam 

  • प्रश्न-उत्तर पुस्तिका Question-Answer Bookier (QAB) में दिया गया निधारत स्थान पर हा प्रश्न का उत्तर लिखे।
  • रफ कार्य (Rough Work) के लिए प्रश्न-उत्तर पुस्तिका के अन्त में पृष्ठ दिये गये है।
  • उत्तर लिखने में अनुदेशों का उल्लंघन करने पर दण्डस्वरूप निम्नानुसार कार्यवाही की जायगी
  • पेन्सिल से लिखे गये उत्तर का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा।
  • मिश्रित भाषा का प्रयोग करने पर प्रति प्रश्न 5 प्रतिशत अंक की कटौती की जायेगी।
  • प्रश्न संख्या न लिखने अथवा गलत लिखने पर 01 अंक. प्रश्न का खण्ड न लिखने अथवा गलत लिखने

पर 1/2 अंक तथा प्रश्न का उपखण्ड न लिखने अथवा गलत लिखने पर 1/4 अंक की कटौती की जायेगी

  • प्रश्न-उत्तर पुस्तिका में असंगत/धार्मिक चिह्न/आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग करने पर 01 अंक की कटौती की जायेगी।
  • प्रश्न-उत्तर पुस्तिका में निर्धारित स्थान के अतिरिक्त अन्य स्थान पर एक या अनेक बार अनुक्रमांक

अथवा नाम लिखने पर 02 अंकों की कटौती की जायेगी।

  • प्रश्न-उत्तर पुस्तिका में नाम और अनुक्रमांक दोनों एक साथ एक बार या अनेक बार लिखने पर 03 अंकों की कटौती की जायेगी।
  • प्रश्न-उत्तर पुस्तिका में अप्रासांगिक बातें लिखने तथा अनुक्रमांक और नाम तीनों एक साथ लिखने पर 04 अंकों की कटौती की जायेगी।
  • प्रश्न-उत्तर पुस्तिका में असंगत/अप्रासांगिक बाते लिखने तथा अनुक्रमांक एवं नाम और परीक्षक से

अपील (अनुरोध/अनुनय/अभ्यर्थना) करने सहित चारों को एक साथ, एक या अनेक बार लिखने पर 05 अंक की कटौती की जायेगी।

  • प्रश्न के उत्तर के रूप में पत्र लेखन में नाम के स्थान पर XYZ या ‘अबस’ एवं पते के स्थान पर ABC या कखग के अलावा काल्पनिक अथवा वास्तविक नाम एवं पता लिखने पर 02 अंक की कटौती की जायेगी।
  • उत्तर लिखने में नीली अथवा काली स्याही के अतिरिक्त अन्य रंग की स्याही का प्रयोग करने पर प्रति प्रश्न 02 अंक की कटौती की जायेगी।

UKPSC Upper Subordinate Examination 2022 Syllabus

The syllabus of UKPSC Exam 2022 (preliminary) is given below.

  • सामान्य अध्ययन – भारतीय इतिहास, संस्कृति और राष्ट्रीय आंदोलन, उत्तराखंड का इतिहास और संस्कृति, भारतीय और विश्व भूगोल, भारतीय राजनीति, आर्थिक और सामाजिक विकास, सामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आदि।
  • सामान्य योग्यता परीक्षा (General Aptitude Test) – योग्यता, तार्किक और विश्लेषणात्मक क्षमता, निर्णय, सामान्य मानसिक क्षमता, संख्यात्मक पहचान, सांख्यिकी विश्लेषण।

Exam Center

परीक्षा (प्रारंभिक) निम्नलिखित शहरों में होगी।

  • अल्मोड़ा – 01
  • रानीखेत – 02
  • चम्पावत – 03
  • पिथौरागढ़ – 04
  • नैनीताल – 05
  • हल्द्वानी – 06
  • रूद्रपुर – 07
  • खटीमा – 08
  • बागेश्वर – 09
  • पौड़ी – 10
  • श्रीनगर – 11
  • कोटद्वार – 12
  • गोपेश्वर – 13
  • नई टिहरी – 14
  • रूद्रप्रयाग – 15
  • उत्तरकाशी – 16
  • देहरादून – 17
  • ऋषिकेश – 18
  • हरिद्वार – 19
  • रूड़की – 20

Note – मुख्य परीक्षा हरिद्वार और हल्द्वानी में ही होगी।

UKPSC 2022 Interview

  • मुख्य/लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार हेतु आहूत किया जायेगा।
  • साक्षात्कार हेतु सफल अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन पत्र भरकर ऑनलाईन आवेदन में किये गये दावों से संबंधित शैक्षणिक/आरक्षण/अनुभव/विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र इत्यादि के प्रमाण पत्र संलग्न कर साक्षात्कार तिथि को आयोग के अधिकारियों के समक्ष परीक्षण के लिए प्रस्तुत करें। अभ्यर्थियों को उक्त आवेदन पत्र एवं अन्य प्रपत्र आयोग की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराये जायेगें। इस संबंध में विज्ञप्ति प्रकाशित कर अभ्यर्थियों को सूचित किया जायेगा। यदि अभ्यर्थी की अर्हता के संबंध में प्रस्तुत दावे में कोई कमी या असत्यता पायी जाती है तो उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।
  •  मूल प्रमाण पत्र के सत्यापन के समय ही अभ्यर्थी को स्व-प्रमाणित पासपोर्ट आकार के दो फोटोग्राफ भी प्रस्तुत करने होंगे।
  • केन्द्र अथवा राज्य सरकार के अधीन अथवा उनके नियंत्रणाधीन कार्यरत अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के सत्यापन के समय अपने सेवा नियोजक का ‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’ मूल रूप में अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी। पदों का आवंटन प्रवीणता सूची, शैक्षिक अर्हता, आयु, सेवा नियमावली, श्रेणी-उपश्रेणीवार तथा अभ्यर्थी
  • द्वारा दी गयी ऑनलाइन वरीयता के आधार पर किया जायेगा। प्रश्नगत चयन हेतु अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन प्रपत्र में दी गयी वरीयता में से एक ही पद के सापेक्ष चयन किया जायेगा, अर्थात् किसी अभ्यर्थी के एक पद पर चयन होने के पश्चात अन्य पदों हेतु उस अभ्यर्थी का चयन नहीं किया जायेगा।

Uttrakhand PCS 2022 Result

  • UKPCS Combined State Civil Upper Subordinate Services Examination 2022 का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जायेगा.
  • उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम की जांच कर सकेंगे।
  • अंतिम परिणाम मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
  • प्रारंभिक परीक्षा के अंकों को अंतिम योग्यता में नहीं जोड़ा जाएगा।

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

13 thoughts on “Uttrakhand PCS 2022: UKPSC Latest Vacancy, Application Form, Eligibilty, Exam Date”

  1. please notify me when the registration starts for uk pcs 2021

    Reply
  2. When out pcs notifications how many seat ex service men, please replay as soon as possible.

    Reply
  3. Sir when the notification of uttarakhand PCS will be published it is humble request to you that please inform me. Thanks.

    Reply
  4. Sir when the notification of uttarakhand PCS will be published it is humble requested to you that please inform me. Thanks.

    Reply
  5. When the notification will be out

    Reply
  6. pcs ka form ka naklag ga

    Reply
  7. Hi, please notify me as soon as registration starts for pcs uttrakhand.

    Reply
  8. notify me when the registration starts for uttarakhand PCS 2020

    Reply
  9. Notify when Uttarakhand public service commission registration starts

    Reply
  10. ukpcs exam exam date

    Reply
    • notify me when the registration starts for uttrakhand civil service examination 2020

      Reply
  11. ukpcs exam exam date

    Reply
  12. what is the subject combination of pcs exam.

    Reply

Leave a Comment