Uttarakhand Forest Ranger Officer 2021 – वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा 2021, Notification, Eligibility Criteria, Application Form Selection Process

Uttarakhand Forest Ranger Officer Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक अधिसूचना उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा जारी की गई है। जो इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन मोड में आवेदन पत्र भरना और जमा करना होगा। उम्मीदवारों का चयन शारीरिक, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा। इच्छुक उम्मीदवारों को फॉर्म भरने से पहले पात्रता मानदंड को ध्यान से देखना चाहिए। इस पोस्ट में, हम Uttarakhand Forest Ranger Officer 2021 से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Important Dates

The important dates released by UKPSC are as follows.

मुख्य कार्यक्रम (Main Events) Dates (दिनांक)
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की शुरुआत 11 August 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 August 2021 (up to 11: 59 PM)
आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 31 August 2021 (up to 11: 59 PM)

Number of Vacancies 

रिक्तियों की कुल संख्या 40 है। विभिन्न श्रेणियों की रिक्तियां इस प्रकार हैं।

Category रिक्तियों का विवरण
कुल  सामान्य  उत्तराखण्ड  महिला   पूर्व सैनिक स्व०सं०सेके आश्रित  स्वैच्छिक/राजकीय गृहों में निवासरत
सामान्य 26 19 03 00 00 04
अनुसूचित जाति  06 04 00 01 01 00
अनुसूचित जनजाति 01 01 00 00 00 00
अन्य पिछड़ा वर्ग  02 00 01 01 00 00
आर्थिक रुप से कमजोर 05 00 04 01 00 00
कुल 40 24 08 03 01 04

Uttarakhand Forest Ranger Officer Eligibility Criteria 2021

The eligibility criteria for Uttarakhand Forest Ranger Officer Recruitment 2021 are as follows.

Nationality (राष्ट्रीयता)

  • सेवा में किसी पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो; या
  •  तिब्बती शरणार्थी, जो भारत में स्थायी रूप से बसने के आशय से 01 जनवरी, 1962 से पहले भारत आया हो, होना चाहिए: या
  • भारतीय मूल का ऐसा व्यक्ति हो, जिसने भारत में स्थायी रूप से निवास करने के अभिप्राय से पाकिस्तान, म्यांमार (पूर्व बर्मा), श्रीलंका या किसी पूर्वी अफ्रीकी देश, केन्या, युगाण्डा और संयुक्त तन्जानिया गणराज्य (पूर्ववर्ती तांगानिका और जंजीबार) से प्रव्रजन किया हो।

Age Limit आयु सीमा (Uttarakhand Forest Ranger Officer Age Limit)

  • आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2021 है अर्थात् अभ्यर्थियों को आयु गणना की निश्चायक तिथि को न्यूनतम 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और 42 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई, 2000 के पश्चात् व 02 जुलाई, 1979 के पूर्व का नहीं होना चाहिए।
  •  उच्चतम आयु सीमा में छूट
    • उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु अधितम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य है.
    • उत्तराखण्ड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य है।
    • उत्तराखण्ड के पूर्व सैनिकों हेत् उत्तराखण्ड के आपात कमीशन प्राप्त/अल्पकालीन सेवा कमीशन प्राप्त अधिकारी/पूर्व सैनिको से सम्बन्धित ऐसे कार्मिक/अधिकारी जिन्होंने थल/जल/वायु सेना में कम से कम 05 वर्ष की सेवा की हो, को उच्चतर आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी

अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं (Essential Educational Qualification)

  • वन क्षेत्राधिकारी के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से निम्नलिखित में से कम से कम एक विषय के साथ, “विज्ञान स्नातक (Science graduate)/ प्रौद्योगिकी स्नातक (Technology Graduate) अथवा अभियांत्रिकी स्नातक (Engineering Graduate) उपाधि” या उनके समकक्ष मान्यता प्राप्त उपाधि प्राप्त होना आवश्यक होगा :(01) कृषि, (02) वनस्पति विज्ञान (03) रसायन विज्ञान (64) कम्प्यूटर एप्लीकेशन/कम्प्यूटर विज्ञान (65) अभियांत्रिकी(कृषि/कैमिकल/सिविल/कम्प्यूटर/इलैक्ट्रिकल/इलैक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिकल), (os) पर्यावरणीय विज्ञान (67) वानिकी (08) भू-विज्ञान (09) उद्यान विज्ञान, (10) गणित (11) भौतिकी (12) सांख्यिकी (13) पशु चिकित्सा विज्ञान (14) प्राणी विज्ञान।
  • अधिमानी अर्हता – अन्य बातों के समान होने पर, सीधी भर्ती के मामले में, उन अभ्यर्थियों को, अधिमान दिया जाएगा, जिसने
    • प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष सेवा पूर्ण की हो; या
    • नेशनल कैडेट कोर का “बी” प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो,
    • राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।

Minimal Physical Parameters (न्यूनतम शारीरिक योग्यता)

The height and chest requirements for Uttarakhand Forest Ranger Officer 2021 are as follows.

Gender लिंग Height ऊँचाई  Chest सीने का घेरा
Normal सामान्य Expand फैलाव
Male पुरूष 163 से0मी0 84 से0मी0 05 से0मी0
Female महिला 150 से0मी0 79 से0मी0 05 से0मी0

अनुसूचित जनजातियों और गोरखा, नेपाली, आसामी, लद्दाखी, सिक्किमी, भूटानी, गढ़वाली, कुमाऊँनी, मिजो, नागा और अरूणांचल प्रदेश, लाहुल एवं स्पिति और मेघालयी अभ्यर्थियों दशा में न्यूनतम ऊँचाई

  • पुरूष – 152 से0मी0
  • महिला – 145 से०मी०

Uttarakhand Forest Ranger Application Form 2021 (आवेदन कैसे करें )

Eligible candidates who want to apply must follow the steps listed below. 

  • अभ्यर्थी आवेदन करने हेतु आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in या https://ukpsc.net.in पर जायें।
  • विज्ञापन का अवलोकन करने के पश्चात Menu पर जाकर Apply Now लिंक पर क्लिक करें।
  • Apply Now page पर Instructions for filling up online application form को सावधानीपूर्वक पढ़ने के पश्चात Apply Now पर क्लिक करें।
  • Apply Now पर क्लिक करने के पश्चात् Basic Information फॉर्म पर अपनी सही जानकरी भरकर Login हेतु  Password बनाकर Continue पर क्लिक करें।
  • Continue पर क्लिक करने के पश्चात फॉर्म पर भरी जानकारी Confirm Filled Information फॉर्म पर प्रदर्शित होगी।
  • भरी हुई जानकारी का पुनः सम्यक परीक्षण कर लें।
  • यदि भरी हुई जानकारी सही है तो “I have verified all the details entered by me in the registration form and wish to submit the same” पर Tick कर  Submit पर क्लिक करें।
  • अन्यथा No, I want to change some details पर Tick कर Edit Data| पर क्लिक करें एवं संशोधित detail भरने के पश्चात् पुनः Registration फार्म Submit करने की प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • Submit पर क्लिक करने के पश्चात स्क्रीन पर Primary Registration पूर्ण होने की जानकारी प्रदर्शित होगी एवं Registered Mobile No. एवं Email पर Message प्राप्त होगा।
  • Login करने के पश्चात Educational Details अथवा Proceed To Next Step बटन पर क्लिक ___ कर फॉर्म पर, Essential Educational Qualifications के अन्तर्गत High School, Intermediate एवं Graduation का विवरण भरें।
  • उसके पश्चात् Photo एवं Signature को प्रदर्शित सूचना के आधार पर अपलोड करें।
  • अपलोड होने के पश्चात फॉर्म में भरा गया डाटा स्क्रीन पर दिखाई देगा, घोषणा को Tick करने के बाद शुल्क जमा करने हेतु Click here to Make Payment पर क्लिक करें।
  • Pay Now पर क्लिक कर आवेदन शुल्क जमा करने की कार्यवाही पूर्ण करें। आवेदन शुल्क जमा करने के पश्चात “Print Application Form” पर क्लिक कर ऑनलाईन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट प्राप्त करें।

Application Fee

The Uttarakhand Forest Ranger Officer Application Fee are different for candidates from different categories.

  • Unreserved – Rs. 176.55
  • Unreserved Orphan – Rs. 00.00
  • Unreserved Uttarakhand Female – Rs. 176.55
  • SC, ST – Rs. 86.55
  • Ex-Serviceman-Unreserved – Rs. 176.55
  • Ex-Servicemen-SC,ST – Rs. 86.55
  • Dependent Of Freedom Fighter Unreserved – Rs. 176.55
  • Dependent Of Freedom Fighter – SC, ST – Rs. 86.55
  • OBC – Rs. 176.55
  • OBC- Ex-Servicemen – Rs. 176.55
  • OBC- Dependent of Freedom Fighter – Rs. 176.55
  • OBC- Uttarakhand Female – Rs. 176.55
  • SC/ST- Uttarakhand Female – Rs. 86.55
  • EWS – Rs. 176.55
  • EWS-Uttarakhand Female – Rs. 176.55
  • EWS- Ex-Servicemen – Rs. 176.55
  • EWS- Dependent of Freedom Fighter – Rs. 176.55

Mode of payment – अभियार्थी परीक्षा शुल्क ऑनलाइन Net Banking/ Debit Card/ Credit Card के द्वारा जमा कर सकते है.

Uttarakhand Forest Ranger Officer Admit Card 2021

  • Uttarakhand Forest Ranger Officer Exam 2021 के लिए admit card ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
  • जो उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना पंजीकरण विवरण (Registration Details – रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्मतिथि) प्रदान करना अनिवार्य है।
  • परीक्षा की तारीख, समय और स्थान जैसी जानकारी एडमिट कार्ड पर मौजूद होगी।
  • किसी भी उम्मीदवार को एक फोटो आईडी प्रूफ के साथ बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Uttarakhand Forest Ranger Officer Written Exam 2021

The UKPSC Forest Ranger Officer Exam Pattern is given below.

परीक्षा को दो भागों में वर्गीकृत किया गया है – प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। दोनों परीक्षाओं का पैटर्न नीचे दिया गया है।

Exam Pattern of the Preliminary Exam

  • Mode of Examination (परीक्षा का तरीका) – Offline
  • Number of questions (प्रश्नों की संख्या) – 150
  • Type of questions (प्रश्नों के प्रकार) – Objective type multiple choice questions
  • Maximum Marks (अधिकतम अंक) – 150
  • Duration of the exam (परीक्षा की अवधि) – 2 hours
  • Marking Scheme (अंकन योजना) – Each question will carry 1 mark
  • Negative Marking (नकारात्मक अंकन) – 0.25 marks will be deducted in case of an incorrect answer गलत उत्तर के मामले में 0.25 अंक काटे जाएंगे
Subjects Maximum Marks  Duration
सामान्य अध्ययन एवं सामान्य बुद्धि परीक्षण 150 2 hours

Exam Pattern of the Main Exam

  • Mode of Examination (परीक्षा का तरीका) – Offline
  • Number of Papers (पेपर की संख्या)  – 5
  • Number of questions (प्रश्नों की संख्या) – Different for various papers (विभिन्न परीक्षाओं के लिए अलग)
  • Type of questions (प्रश्नों के प्रकार) – Objective type multiple choice questions
  • Maximum Marks (अधिकतम अंक) – Different for various papers (विभिन्न परीक्षाओं के लिए अलग)
  • Duration of the exam (परीक्षा की अवधि) – 3 hours for each paper (प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे)
  • Marking Scheme (अंकन योजना) – Each question will carry 1 mark
  • Negative Marking (नकारात्मक अंकन) – 0.25 marks will be deducted in case of an incorrect answer गलत उत्तर के मामले में 0.25 अंक काटे जाएंगे
Subjects Maximum Marks  Duration
प्रथम अनिवार्य प्रश्नपत्र

(सामान्य ज्ञान)

100 03 घण्टे
द्वितीय अनिवार्य प्रश्नपत्र

(अंग्रेजी)

100 03 घण्टे
तृतीय अनिवार्य प्रश्नपत्र

(सामान्य हिन्दी)

100 03 घण्टे
प्रथम वैकल्पिक विषय 200 03 घण्टे
द्वितीय वैकल्पिक विषय 200 03 घण्टे
साक्षात्कार 75
कुल अंक 775

Uttarakhand Forest Ranger Officer 2021 Syllabus 

Uttarkhand Forest Ranger Officer Syllabus 2021 प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए अलग है। यहां, हम प्रारंभिक परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम प्रदान कर रहे हैं।

  • सामान्य अध्ययन – सामान्य विज्ञान एवं कंप्यूटर से संबंधित आधारभूत जानकारी, भारत का इतिहास तथा भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय राज्य व्यवस्था अवं अर्थववस्था, भारत का भूगोल, समसायकि घटनाये, उत्तराखंड का इतिहास, उत्तराखंड की संस्कृति, आर्थिक व प्राकृतिक संसाधन।
  • सामान्य बुद्धि परीक्षण – सामान्य बुद्धि के प्रश्न मौखिक, दोनों को कवर करेंगे
    और गैर-मौखिक प्रकार, जिसमें समानताएं, समानताएं, अंतर, अंतरिक्ष दृश्य, समस्या समाधान, विश्लेषण, निर्णय, निर्णय लेने, दृश्य स्मृति, भेदभाव, अवलोकन, संबंध अवधारणाएं, अंकगणितीय तर्क, मौखिक और आकृति वर्गीकरण और अंकगणितीय संख्या श्रृंखला पर प्रश्न शामिल हैं।

Examination Center Cities 

परीक्षा केंद्र शहर और उनके कोड नीचे दिए गए हैं।

  • Almora – 01
  • Bageshwer – 02
  • Champawat – 03
  • Dehradun – 04
  • Rishikesh – 05
  • Nanital – 06
  • Haldwani – 07
  • Haridwar – 08
  • Roorkee – 09
  • Rudrapur – 10
  • Khatima – 11
  • Pantnagar – 12
  • Pithoragarh – 13
  • Pauri Garhwal – 14
  • Kotdwar – 15
  • Srinagar – 16
  • Chamoli – 17
  • Tehri Garhwal – 18
  • Uttarkashi – 19

UKPSC Forest Ranger Officer 2021 Physical Exam

  • सीधी भर्ती में पुरूष अभ्यर्थी के मामले में 25 किमी0 व महिला अभ्यर्थी के मामले में 16 किमी0 की दूरी पैदल चलकर चार घंटे में पूरी करना आवश्यक होगा, अन्यथा अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए अयोग्य माना जायेगा।
  • किसी भी ऐसे अभ्यर्थी को सेवा में नियुक्त नहीं किया जाएगा, यदि वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है।
  • किसी भी ऐसे अभ्यर्थी को सेवा में सीधी भर्ती द्वारा नियुक्त नही किया जायेगा, जो “कलर ब्लाइन्ड” हो और/या जिसकी सामान्य दृष्टि में +/- 4.00 डी0 से अधिक दोष हो।

Uttarakhand Forest Ranger Officer 2021 Answer Keys

  • प्रारम्भिक/स्क्रीनिंग परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के प्रश्न पत्रों से सम्बन्धित उत्तर कुंजी/ कुंजियों का विवरण परीक्षा समाप्ति के उपरान्त आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जायेगा
  •  अभ्यर्थी उत्तर कुंजी के प्रकाशन के 07 दिनों के भीतर प्रश्नपत्र एवं सम्बन्धित उत्तर कुंजी के सम्बन्ध में अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • इस अवधि के उपरान्त आपत्तियों के संबंध में प्राप्त प्रत्यावेदनों पर आयोग द्वारा कोई विचार नहीं किया जायेगा।
  • अभ्यर्थी द्वारा प्रति-प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क रू0 50.00 का भुगतान करना होगा. जिसे किसी भी दशा में अभ्यर्थियों को वापस नहीं किया जायेगा।
  • यदि अभ्यर्थी द्वारा प्रति प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है तो आयोग द्वारा प्रस्तुत आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • आपत्तियों के संबंध में प्राप्त प्रत्यावेदनों का निस्तारण संबंधित विषय विशेषज्ञों से कराने के उपरान्त विषय विशेषज्ञों की संस्तुतियों के आधार पर उत्तर पत्रकों का मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

Result

  • भर्ती परीक्षा का परिणाम केवल ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा।
  • परिणाम देखने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा में न्यूनतम अर्हक अंक प्राप्त करना आवश्यक है.- सामान्य श्रेणी एवं सम्बन्धित उपश्रेणी के पदों हेतु परीक्षा में पूर्णाक का न्यूनतम् अर्हकारी अंक 40 प्रतिशत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं संबंधित उपश्रेणी के लिए आरक्षित पदों हेतु न्यूनतम अर्हकारी अंक 35 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी एवं संबंधित उप श्रेणी के लिए आरक्षित पदों हेतु न्यूनतम अर्हकारी अंक 35 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं संबंधित उपश्रेणी के लिए आरक्षित पदों हेतु अर्हकारी अंक 30 प्रतिशत प्राप्त करना अनिवार्य है। नोटः ऐसे अभ्यर्थी जो हिन्दी प्रश्नपत्र में न्यूनतम 35 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करेगें, उनकी मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा।

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

Leave a Comment