UKPSC Uttarakhand Combined State Civil Lower Subordinate Services Examination – 2021

उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ अवर अधीनस्त सेवा परीक्षा 2021 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन आयोग द्वारा जारी कर दी गई है. Uttarakhand Combined Public Service Commission (UKPSC) इस परीक्षा को आयोजित करेगा। इस परीक्षा के माध्यम से उत्तराखंड प्रशासन में विभिन्न पदों पर भर्ती की पेशकश की जाएगी। जो उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहता है उसे अंतिम तिथि से आवेदन करना होगा। आवदेन पत्र सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही ामंत्रिक किये गए है. इस पोस्ट में Uttarakhand Combined State Civil Lower Subordinate Services Examination 2021 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं।

UKPSC Lower Subordinate Services Examination 2021 Important Dates

मुख्य कार्यक्रम (Main Events) Dates (दिनांक)
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की शुरुआत 9th August 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29th August 2021 (up to 11: 59 PM)
आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 29th August 2021 (up to 11: 59 PM)

UKPSC Lower Subordinate Services Examination 2021 Eligibility Criteria

Nationality (राष्ट्रीयता)

  • सेवा में किसी पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो; या
  • तिब्बती शरणार्थी, जो भारत में स्थायी रूप से बसने के आशय से 01 जनवरी, 1962 से पहले भारत आया हो, होना चाहिए: या
  • भारतीय मूल का ऐसा व्यक्ति हो, जिसने भारत में स्थायी रूप से निवास करने के अभिप्राय से पाकिस्तान, म्यांमार (पूर्व बर्मा), श्रीलंका या किसी पूर्वी अफ्रीकी देश, केन्या, युगाण्डा और संयुक्त तन्जानिया गणराज्य (पूर्ववर्ती तांगानिका और जंजीबार) से प्रव्रजन किया हो।

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

The educational qualification requirements are different for candidates from various categories.

नायब तहसीलदार

  • कुल पदों की संख्या – 35 पद
  • वेतनमान रू0 44,900-4,42,400 (लेवल-07)
  • शैक्षिक अर्हता – भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई शैक्षिक अर्हता।
  • अधिमानी अर्हता
    • प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या
    • राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

उप कारापाल

  • कुल पदों की संख्या – 35 पद
  • वेतनमान 35,400-4,42,400 (लेवल06)
  • शैक्षिक अर्हता – भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता। देवनागरी लिपि में हिन्दी का कार्यकारी ज्ञान।
  • अधिमानी अर्हता
    • प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो, या
    • राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र अथवा ‘सी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में अधिमानी दिया जायेगा।
  • अन्य अनिवार्य अर्हता (यथा शारीरिक दक्षता) – पुरूष- पर्वतीय क्षेत्र को छोड़कर सामान्य / पिछड़ी जाति तथा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये ऊँचाई 165 से0मी0 और पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिये ऊँचाई 160 से0मी0 एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये ऊँचाई 157.5 से0मी0 होनी चाहियें। पर्वतीय क्षेत्र को छोड़कर सामान्य / पिछड़ी जाति तथा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये सीने की माप, छाती बिना फुलाये 78.8 से0मी0 तथा फुलाने पर 83.8 से0मी0, पर्वतीय क्षेत्र एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये बिना फुलाये 76.3 से0मी0तथा फुलाने पर 84.3 से0मी0 होनी चाहिये।
  • महिला- पर्वतीय क्षेत्र को छोड़कर सामान्य / पिछड़ी जाति तथा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये ऊँचाई152 से0मी0 और पर्वतीय क्षेत्र एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये ऊँचाई 147 से0मी0 होनी चाहिये। सभी के लिये वजन न्यूनतम 45 किलोग्राम अनिवार्य है।

पूर्ति निरीक्षक

  • कुल पदों की संख्या – 28 पद
  • वेतनमान – रु0 35,400 – 4,42,400 (लेवल-06)
  • शैक्षिक अर्हता किसी मान्यता प्राप्त विश्वद्यालय की स्नातक की उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अर्हता होनी चाहिए और उसे देवनागरी लिपि में हिन्दी का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
  • अधिमानी अर्हता (।) ऐसे अभ्यर्थी को जिसने प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो। अथवा नेशनल कैडेट कोर का ‘बी’ अथवा ‘सी’ प्रमाण पत्र अथवा एन0एस0एस0 ‘सी* प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, को अन्य बातों के समान होते हुये भी सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जायेगा।

विपणन निरीक्षक

  • कुल पदों की संख्या – 50 पद
  • वेतनमान – रु0 35400-442400 (लेवल-6)
  • शैक्षिक अर्हता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक की उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अर्हता होनी चाहिए और उसे देवनागरी लिपि में हिन्दी का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
  • अधिमानी अर्हता – प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो, या राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ अथवा ‘सी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जायेगा।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी

  • कुल पदों की संख्या – 09 पद
  • वेतनमान – रु0 35,400-4,42,400 (लेवल-06)
  • शैक्षिक अर्हता भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई आ्हता।
  • अधिमानी अर्हता – प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की सेवा की हो, या राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में अधिमानी दिया जायेगा।

आबकारी निरीक्षक

  • कुल पदों की संख्या – 40 पद
  • वेतनमान रु0 44,900-4,42,400 (लेवल-07)
  • शैक्षिक अर्हता भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त उपाधि।
  • अधिमानी अर्हता (एक) प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो, या राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में अधिमानी दिया जायेगा।

Age Limit आयु सीमा

  • आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2021 है अर्थात् अभ्यर्थियों को आयु गणना की निश्चायक तिथि को न्यूनतम 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और 43 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई, 2000 के पश्चात् व 02 जुलाई, 1978 के पूर्व का नहीं होना चाहिए।
  • उच्चतम आयु सीमा में छूट
    • उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु अधितम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य है.
    • उत्तराखण्ड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य है।
    • उत्तराखण्ड के पूर्व सैनिकों हेत् उत्तराखण्ड के आपात कमीशन प्राप्त/अल्पकालीन सेवा कमीशन प्राप्त अधिकारी/पूर्व सैनिको से सम्बन्धित ऐसे कार्मिक/अधिकारी जिन्होंने थल/जल/वायु सेना में कम से कम 05 वर्ष की सेवा की हो, को उच्चतर आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी

Uttarakhand Combined State Civil Lower Subordinate Services Examination 2021 Application Form

The application form for UKPSC Lower Subordinate service will release only. The complete process of the application form submission is explained below.

  • अभ्यर्थी विज्ञापन का सम्यक्‌ रूप से अवलोकन करने हेतु आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.net पर जायें।
  • “Apply Now” पर क्लिक करने के पश्चात्‌ खुले “Registration” फॉर्म पर अपनी सही जानकरी भरकर login हेतु password बनाकर continue पर क्लिक करें।
  • Continue पर क्लिक करने के पश्चात फॉर्म पर भरी जानकारी “Confirm Filled Information” पर प्रदर्शित होगी।
  • भरी हुई जानकारी का पुनः सम्यक परीक्षण कर लें। यदि भरी हुई जानकारी सही है तो “I have verified all the details entered by me in the registration form and wish to submit the same” पर tick कर Submit पर क्लिक करें, अन्यथा “No I want to change some details” पर क्लिक करें.
  • Submit पर क्लिक करने के पश्चात स्क्रीन पर Primary Registration पूर्ण होने की जानकारी प्रदर्शित होगी एवं Registered Mobile No. एवं Email पर Message प्राप्त होगा।
  • इसके बाद आपको पोर्टल पर फिरसे लॉगिन करना होगा
  • Login करने के पश्चात Educational Details अथवा Proceed To Next Step बटन पर क्लिक ___ कर फॉर्म पर, अपडेट एजुकेशन इनफार्मेशन बटन पर क्लिक करके एजुकेशन डिटेल्स डाले
  • इसी तरह अपडेट पर्सनल डिटेल्स पर क्लिक करके पर्सनल डिटेल्स डाले।
  • उसके पश्चात् Photo एवं Signature को प्रदर्शित सूचना के आधार पर अपलोड करें।
  • अपलोड होने के पश्चात फॉर्म में भरा गया डाटा स्क्रीन पर दिखाई देगा, घोषणा को Tick करने के बाद शुल्क जमा करने हेतु Click here to Make Payment पर क्लिक करें।
  • Pay Now पर क्लिक कर आवेदन शुल्क जमा करने की कार्यवाही पूर्ण करें। आवेदन शुल्क जमा करने के पश्चात “Print Application Form” पर क्लिक कर ऑनलाईन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट प्राप्त करें।

Application Fee

विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग हैं।

  • जनरल – Rs. 176.55/-
  • उत्तराखंड ओबीसी – Rs. 176.55/-
  • उत्तराखंड एससी / एसटी – Rs. 86.55/-
  • उत्तराखंड आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवार – Rs. 176.55/-
  • शारीरिक रूप से विकलांग – Rs. 26.55/-
  • स्वैच्छिक/सरकारी घरों में रहना – Nil

Mode of Payment: उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

Admit Card

  • वे उम्मीदवार जो अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र भरेंगे और जमा करेंगे, वे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
  • प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
  • जो लोग प्रवेश पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि प्रदान करनी होगी।
  • परीक्षा की तारीख, समय और स्थान जैसी जानकारी एडमिट कार्ड में मौजूद होगी।
  • परीक्षा अधिकारी किसी भी उम्मीदवार को बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देंगे।

UKPSC Lower Subordinate Service Exam Pattern 2021

Please note that the selection process consist of the following three stages.

  • Preliminary Exam प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार की)
  • Main Exam विषयपरक प्रकार की)
  • Interview (साक्षात्कार)

Preliminary Exam Pattern of UKPSC Lower Subordinate Service 2021

  • परीक्षा का तरीका – ऑफलाइन
  • परीक्षा की संख्या – 1
  • प्रश्नों के प्रकार – वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न
  • परीक्षा की अवधि – 2 घंटे
  • प्रश्नों की भाषा – अंग्रेजी और हिंदी
  • अंकन पैटर्न – प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक
  • नकारात्मक अंकन – गलत उत्तर के मामले में 1/4 अंक काट लिए जाएंगे।
Subjects Number of questions Maximum Marks
General Studies & General Aptitude Testसामान्य अध्ययन और सामान्य योग्यता परीक्षा 150 150

Note: प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को मेरिट निर्धारित करने के लिए मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के साथ नहीं जोड़ा जाएगा।

Main Examination Pattern

  • परीक्षा का तरीका – ऑफलाइन
  • परीक्षा की संख्या – 2
  • प्रश्नों के प्रकार – सब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न
  • परीक्षा की अवधि – 3 घंटे प्रत्येक पेपर के लिए
  • प्रश्नों की भाषा – अंग्रेजी और हिंदी
Subjects Number of questions Maximum Marks
General Studies सामान्य अध्ययन 20 200
Essay & Draftingनिबंध और आलेखन 05 200

Note – Personality Test (Interview) will carry 50 marks.

UKPSC Lower Subordinate Examination 2021 Syllabus

The syllabus is different for Preliminary and Main Exam. You may check the syllabus of the preliminary exam as given below.

General Studies सामान्य अध्ययन – कंप्यूटर संचालन का सामान्य विज्ञान और ज्ञान, भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था, भारत का भूगोल और जनसांख्यिकी, वर्तमान घटनाएं, उत्तराखंड का इतिहास, उत्तराखंड की संस्कृति, उत्तराखंड का भूगोल और जनसांख्यिकी, आर्थिक, राजनीतिक और प्रशासनिक पृष्ठभूमि उत्तराखंड, आर्थिक और प्राकृतिक संसाधनों, आदि के।

General Aptitude Test – सामान्य योग्यता परीक्षा – सामान्य बुद्धि पर प्रश्न, मौखिक और गैर-मौखिक दोनों प्रकार के होंगे, जिसमें समानता, समानता, अंतर, अंतरिक्ष दृश्य, समस्या समाधान, विश्लेषण, निर्णय, निर्णय, निर्माण, दृश्य स्मृति, भेदभाव, अवलोकन पर प्रश्न शामिल हैं। संबंध अवधारणाएं, अंकगणितीय तर्क, मौखिक और आकृति वर्गीकरण और अंकगणितीय संख्या श्रृंखला। परीक्षा में उम्मीदवार के परीक्षण, अमूर्त विचारों, प्रतीकों और उनके संबंधों, अंकगणितीय गणना और अन्य विश्लेषणात्मक कार्यों से निपटने की क्षमता का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किए गए प्रश्न भी शामिल होंगे।

Exam Center Cities

The preliminary exam will held in the following cities.

  • Haldwani – 01
  • Haridwar – 02
  • Roorkee – 03
  • Dehradun – 04
  • Rishikesh – 05
  • Pauri Garhwal – 06
  • Srinagar – 07
  • Almora – 08
  • Udhamsingh Nagar – 09
  • Khatima – 10
  • Bageshwar – 11
  • Champawat – 12
  • Uttarkashi – 13
  • Tehri Garhwal – 14
  • Rudraprayag – 15
  • Chamoli – 16
  • Pithoragarh – 17

UKPSC Answer Key and Result 2021

  • परीक्षा के तुरंत बाद, अधिकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर कुंजी अपडेट करेंगे।
  • उत्तर कुंजी की सहायता से उम्मीदवार अपने उत्तरों का मिलान सही उत्तरों से कर सकते हैं।
  • उत्तर कुंजी जारी करने के बाद, अधिकारी परिणाम ऑनलाइन घोषित करेंगे।
  • परिणाम देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि प्रदान करनी होगी।
  • मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम योग्यता सूची तैयार की जाएगी।

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

Leave a Comment