यूपी सीपीएटी परीक्षा 2021: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड एवं महत्वपूर्ण तिथियां

यूपी सीपीएटी परीक्षा 2021: यूपी सीपीएटी परीक्षा 2021, जिसे उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रारंभिक आयुष टेस्ट भी कहा जाता है, इस साल लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा कंडक्ट की जाएगी I इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के विभिन्न मेडिकल संस्थानों में बीएचएमएस, बीएएमएस, बीएमएस  इत्यादि कोर्स में एडमिशन हेतु आवेदन कर सकते हैं I लखनऊ यूनिवर्सिटी September  से आवेदन पत्र जारी कर रही हैं जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं I

इस लेख में अभ्यर्थी यूपी सीपीएटी परीक्षा 2021 हेतु आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, प्रवेश पत्र एवं महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

क्रमांक परीक्षा कार्यक्रम सूची निर्धारित तिथि
1.   UPCAT पंजीकरण फॉर्म जारी होने की तिथि
2.   पंजीकरण की अंतिम तिथि
4.   प्रवेश पत्र की तिथि —-
5.   परीक्षा तिथि —-
6.   उत्तर कुंजी की तिथि
7.   परीक्षा परिणाम की तिथि

आवेदन पत्र (Application Form)

आवेदक आवेदन पत्र दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं:

  • उम्मीदवारों को आवेदन पत्र (application form) भरने हेतु CPAT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं I
  • उम्मीदवारों को अपने आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने की आवश्यकता नहीं है I
  • उम्मीदवारों को अपने आवेदन को सूचित समय सीमा से पहले जमा करना होगा।
  • कृपया एक से अधिक आवेदन पत्र न भरें, अन्यथा इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

प्रवेश पत्र

  • आवेदकों को डाक द्वारा द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा I
  • अभ्यर्थी UP CPAT की आधिकारिक पोर्टल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

UP CPAT काउंसिलिंग

    • मेरिट सूची के अनुसार काउंसिलिंग प्रक्रिया का प्रबंधन किया जाएगा।
    • परीक्षा में उनके रैंक के अनुसार काउंसिलिंग सत्र में शामिल होने के लिए आवेदकों को बुलाया जाएगा।
Share This Information

4 thoughts on “यूपी सीपीएटी परीक्षा 2021: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड एवं महत्वपूर्ण तिथियां”

  1. Comment: dear sir

    is bar kya mai form online kar sakta hu meri age 28th year h aur mai fir se inter 2016 me pass kiya hu

    please sir reply me

    Reply
  2. Sir
    BUMS ke liye government college kitne higher score par milega ( OBC ) ke liye,
    Sir please reply me.

    Reply

Leave a Comment