आवेदन पत्र, परीक्षा प्रक्रिया, पात्रता मानदंड एवं प्रमुख तिथियाँ: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) जो “राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड’ (NBE) द्वारा आयोजित की जाती है, एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है I इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी मेडिकल क्षेत्र के एम्.डी. / एम्.एस. / स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए देश के विभिन्न कोलेजों में प्रवेश ले सकते हैं I सभी योग्य अभ्यर्थियों को इस लेख के माध्यम से आवेदन पत्र, परीक्षा पाठ्यक्रम, पात्रता मानदंड एवं मुख्य तिथियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है I
Table of Contents
प्रमुख तिथियाँ
क्रमांक | परीक्षा प्रक्रिया का विवरण | दिनांक |
1. | ऑनलाइन अधिसूचना जारी होने की प्रारम्भिक तारीख़ | September 2018 |
2. | आवेदन करने की प्रारम्भिक तारीख़ | October 2018 |
3. | ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख़ | November 2018 |
4. | प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | One or two weeks before the exam |
5. | प्रवेश परीक्षा के लिए घोषित तिथि | January 2019 |
6. | परीक्षा परिणाम की घोषणा | जनवरी 2019 |
7. | काउंसलिंग की तिथि | फरवरी/मार्च/अप्रैल 2019 |
नोट: सारे अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि ऊपर दी गई सारी तिथियाँ ‘NBE’ द्वारा विवेकानुसार बदली जा सकती हैं I इसलिए वे तिथियों की नवीन जानकारी के लिए वेबसाइट पर अवलोकन करते रहें ताकि वे समय रहते आवेदन कर सकें और परीक्षा में उपथित हो सकें I
पात्रता मानदंड (Eligibility)
आवेदन पत्र भरने से पहले सभी अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना ज़रूरी होता है कि वे परीक्षा के लिए ज़रूरी मानदंड रखते हैं अथवा नहीं I लेख में उल्लिखित CBSE NEET परीक्षा के लिए ज़रूरी मानदंडों का विवरण नीचे बिन्दुवार दिया गया है:
- यह आवश्यक है की आवेदक भारत का नागरिक हो I
- आवेदक ने भारत या राज्य सरकार के अथवा किसी भी अन्य स्थापित संस्थान से MBBS की डिग्री हासिल की हो I
- यह भी आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने भारतीय मेडिकल परिषद् (MCI) से प्रोविजिनल सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो I
आवेदन पत्र 2019
समस्त अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होनें के लिए सर्वप्रथम आवेदन पत्र भरकर ‘NBE’ की वेबसाइट पर समस्त जानकारी भर कर जमा करना होगा I आवेदन प्रपत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकेगा I
- NEET PG प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र NBE की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
- यह सुनिश्चित करना अति आवश्यक है कि अभ्यर्थी आवेदन पत्र में सही एवं सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं I त्रुटिपूर्ण जानकारी देने के कारण आवेदक का आवेदन पत्र अस्वीकृत किया जा सकता है I
- आवेदन प्रपत्र में आवेदकों को अपना नाम, पता, उम्र एवं शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित विवरण देना होगा I
- आवेदन पत्र के साथ ही साथ, आवेदकों को NEET PG परीक्षा का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा I आवेदन शुल्क के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम अर्थात डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे I
- आवेदक आवेदन शुल्क ऑफलाइन माध्यम अर्थात बैंक चालान के जरिये भी अदा कर सकेंगे I
परीक्षा प्रक्रिया 2019
प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों को किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले NEET PG प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा I प्रवेश परीक्षा के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा निर्धारित प्रारूप का विवरण बिंदुवार दिया गया है:
- यह प्रवेश परीक्षा मेडिकल क्षेत्र के एम्.डी. / एम्.एस. / स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों कोर्सों के लिए होगी I
- प्रश्न-पत्र में कुल प्रश्नों की संख्या 300 होगी I
- परीक्षा के कुल निर्धारित समय 3 घंटे 30 मिनट का होगा I
- प्रश्न पत्र में नकारात्मक मार्किंग का प्रावधान नहीं किया गया है I
प्रवेश पत्र
उल्लिखित प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के उपरान्त सभी अभ्यर्थिओ को NBE द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा I प्रवेश पत्र में परीक्षा का नाम, तारीख़, और परीक्षा का समय एवं समयावधि अंकित होगी I
- प्रवेश पत्र संभवतः अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा I
- समस्त आवेदक प्रवेश पत्र को NBE की आधकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा I
- प्रवेश पत्र में अंकित तिथि एवं समय पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना पडेगा अन्यथा, परीक्षा में उपस्तिथ नहीं होने दिया जाएगा I
परीक्षा परिणाम
NEET PG प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा I परीक्षा परिणाम के आधार पर अभ्यर्थी अपने रूचि के आधार पर किसी भी मानक संस्थान में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे I
- संभवतः परीक्षा का परिणाम जनवरी 2019 में घोषित कर दिया जाएगा I
- परीक्षा का परिणाम NBE की आधकारिक (ऑफिशियल) वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
- परीक्षा परिणाम के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा, तदपुरांत अभ्यर्थी अपने ऐच्छिक संस्थान में ऐच्छिक कोर्स के लिए प्रवेश ले सकेंगे I