एनईईटी PG- MD/MS information- Hindi

आवेदन पत्र, परीक्षा प्रक्रिया, पात्रता मानदंड एवं प्रमुख तिथियाँ: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) जो “राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड’ (NBE) द्वारा आयोजित की जाती है, एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है I इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी मेडिकल क्षेत्र के एम्.डी. / एम्.एस. / स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए देश के विभिन्न कोलेजों में प्रवेश ले सकते हैं I सभी योग्य अभ्यर्थियों को इस लेख के माध्यम से आवेदन पत्र, परीक्षा पाठ्यक्रम, पात्रता मानदंड एवं मुख्य तिथियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है I

प्रमुख तिथियाँ

क्रमांक परीक्षा प्रक्रिया का विवरण दिनांक
1.           ऑनलाइन अधिसूचना जारी होने की प्रारम्भिक तारीख़ September 2018
2.           आवेदन करने की प्रारम्भिक तारीख़ October 2018
3.           ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख़ November 2018
4.           प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि One or two weeks before the exam
5.           प्रवेश परीक्षा के लिए घोषित तिथि January 2019 
6.           परीक्षा परिणाम की घोषणा जनवरी 2019
7.           काउंसलिंग की तिथि फरवरी/मार्च/अप्रैल 2019

नोट: सारे अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि ऊपर दी गई सारी तिथियाँ  ‘NBE’ द्वारा  विवेकानुसार बदली जा सकती हैं I इसलिए वे तिथियों की नवीन जानकारी के लिए वेबसाइट पर अवलोकन करते रहें ताकि वे समय रहते आवेदन कर सकें और परीक्षा में उपथित हो सकें I

पात्रता मानदंड (Eligibility)

आवेदन पत्र भरने से पहले सभी अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना ज़रूरी होता है कि वे परीक्षा के लिए ज़रूरी मानदंड रखते हैं अथवा नहीं I लेख में उल्लिखित CBSE NEET परीक्षा के लिए ज़रूरी मानदंडों का विवरण नीचे बिन्दुवार दिया गया है:

  • यह आवश्यक है की आवेदक भारत का नागरिक हो I
  • आवेदक ने भारत या राज्य सरकार के अथवा किसी भी अन्य स्थापित संस्थान से MBBS की डिग्री हासिल की हो I
  • यह भी आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने भारतीय मेडिकल परिषद् (MCI) से प्रोविजिनल सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो I

आवेदन पत्र  2019

समस्त अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होनें के लिए सर्वप्रथम आवेदन पत्र भरकर ‘NBE’ की वेबसाइट पर समस्त जानकारी भर कर जमा करना होगा I आवेदन प्रपत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकेगा I

  • NEET PG प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र NBE की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • यह सुनिश्चित करना अति आवश्यक है कि अभ्यर्थी आवेदन पत्र में सही एवं सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं I त्रुटिपूर्ण जानकारी देने के कारण आवेदक का आवेदन पत्र अस्वीकृत किया जा सकता है I
  • आवेदन प्रपत्र में आवेदकों को अपना नाम, पता, उम्र एवं शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित विवरण देना होगा I
  • आवेदन पत्र के साथ ही साथ, आवेदकों को NEET PG परीक्षा का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा I आवेदन शुल्क के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम अर्थात डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे I
  • आवेदक आवेदन शुल्क ऑफलाइन माध्यम अर्थात बैंक चालान के जरिये भी अदा कर सकेंगे I

परीक्षा प्रक्रिया 2019

प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों को किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले NEET PG प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा I प्रवेश परीक्षा के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा निर्धारित प्रारूप का विवरण बिंदुवार दिया गया है:

  • यह प्रवेश परीक्षा मेडिकल क्षेत्र के एम्.डी. / एम्.एस. / स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों कोर्सों के लिए होगी I
  • प्रश्न-पत्र में कुल प्रश्नों की संख्या 300 होगी I
  • परीक्षा के कुल निर्धारित समय 3 घंटे 30 मिनट का होगा I
  • प्रश्न पत्र में नकारात्मक मार्किंग का प्रावधान नहीं किया गया है I

प्रवेश पत्र  

उल्लिखित प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के उपरान्त सभी अभ्यर्थिओ को NBE द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा I प्रवेश पत्र में परीक्षा का नाम, तारीख़, और परीक्षा का समय एवं समयावधि अंकित होगी I

  • प्रवेश पत्र संभवतः अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा I
  • समस्त आवेदक प्रवेश पत्र को NBE की आधकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा I
  • प्रवेश पत्र में अंकित तिथि एवं समय पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना पडेगा अन्यथा, परीक्षा में उपस्तिथ नहीं होने दिया जाएगा I

परीक्षा परिणाम

NEET PG प्रवेश परीक्षा  संपन्न होने के बाद परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा I परीक्षा परिणाम के आधार पर अभ्यर्थी अपने रूचि के आधार पर किसी भी  मानक संस्थान में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे I

  • संभवतः परीक्षा का परिणाम जनवरी 2019 में घोषित कर दिया जाएगा I
  • परीक्षा का परिणाम NBE की आधकारिक (ऑफिशियल) वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • परीक्षा परिणाम के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा, तदपुरांत अभ्यर्थी अपने ऐच्छिक संस्थान में ऐच्छिक कोर्स के लिए प्रवेश ले सकेंगे I
Share This Information

Leave a Comment