MP PET 2021 (मध्य प्रदेश पी.ए.टी.): आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ

MP PET 2021 (मध्य प्रदेश पी.ए.टी.): मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड” राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग स्नाथानों में प्रवेश के लिए MP PET अर्थात मध्य प्रदेश प्री इंजीनियरिंग टेस्ट का आयोजन करता है I ऐसे अभ्यर्थी जो स्नातक स्तर के इंजीनियरिंग कोर्सों में दाखिले लेने के लिए इस प्रवेश परिक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड” पार्टी वर्ष इस सम्बन्ध में अपनी आधाकारिक अर्थात ऑफिसियल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी करता है I

कोई भी अभ्यर्थी जो जो इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए ज़रूरी मानदंड रखता है, इस आलेख के माध्यम से समस्त जानकारी ले सकता है I आलेख में MP PET (मध्य प्रदेश पी.ए.टी.)आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियों के बारे में ज़रूरी जानकारी दी गई गई I

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

क्रमांक परीक्षा कार्यक्रम दिनांक (tentative/अस्थायी)
1.         ऑनलाइन आवेदन पत्र की उपलब्धता जनवरी 2021
2.         आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि फरवरी 2021
3.         प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि मार्च 2021
4.         प्रवेश परीक्षा की तिथि अप्रैल 2021
5.         परिणाम घोषणा की तिथि अप्रैल 2021
6.         काउंसिलिंग की तिथि अप्रैल / मई 2021

मध्य प्रदेश पी.ए.टी. 2021 आवेदन हेतु पात्रता मानदंड

  • आवेदक के पास मध्य प्रदेश का स्थयी निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है I
  • आवेदन करने हेतुयह भी आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने 12वीं अथवा अन्य कोई समकक्ष परीक्षा गणित, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो I
  • इसके अतिरिक्त अब्यार्थी ने 12वीं कक्षा में अभ्यर्थी कम से कम 55% अंक प्राप्त किये हों I
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए प्राप्तांक में 5% की छूट मान्य होगी अर्थात आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी 45% अंकों के साथ आवेदन करने के लिए पात्र पात्र होंगें I
  • आवेदक की न्यूनतम एवं अधिकतम आयु क्रमशः 21 एवं 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए I
  • आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी I

MP PET आवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश

मध्य प्रदेश पी.ए.टी. 2021 आवेदन पत्र (MP PET Application Form) जनवरी 2021 से“मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा मंडल” की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I

  • “मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड” की आधकारिक वेबसाइट“mponline.gov.in.” है जिसके जरिये अभ्यर्थी आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं I
  • अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन पत्र भर कर जमा कर सकेंगे I
  • आवेदन पत्र में भरी गई समस्त जानकारी सम्पूर्ण रूप से सही होनी चाहिये I
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने आवेदन शुल्क अदा कर दिया है I
  • सामान्य श्रेणी एवं OBC श्रेणीके अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु.500 जब कि SC/ST श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदंन शुल्क रु. 250 होगा I
  • आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदक ऑनलाइन माध्यम जैसे किअपने डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा ऑफलाइन माध्यम जैसे कि बैंक चालान के माध्यम से कर सकते हैं I

MP PET परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

  • “मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड”MP PET 2021 परीक्षा का अलग से आयोजन नहीं करेगा I
  • IIT JEE में अभ्यर्थियों के स्कोर के आधार पर ही इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा I

MP PET 2021 काउंसलिंग

  • योग्य अभ्यर्थी काउंसलिंग के बाद के राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश ले सकेगेI
  • IIT JEE के परिणाम एवं स्कोर कार्ड के आधार पर “मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड” प्रवेश एवं कॉलेज आवंटन के लिए काउंसलिंग का आयोजन कराएगा I
  • काउंसलिंग के लिए अपने समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज़ अपने साथ ले कर एडमिशन बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना होगा I
Share This Information

Leave a Comment