MP PET 2021 (मध्य प्रदेश पी.ए.टी.): “मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड” राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग स्नाथानों में प्रवेश के लिए MP PET अर्थात मध्य प्रदेश प्री इंजीनियरिंग टेस्ट का आयोजन करता है I ऐसे अभ्यर्थी जो स्नातक स्तर के इंजीनियरिंग कोर्सों में दाखिले लेने के लिए इस प्रवेश परिक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I “मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड” पार्टी वर्ष इस सम्बन्ध में अपनी आधाकारिक अर्थात ऑफिसियल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी करता है I
कोई भी अभ्यर्थी जो जो इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए ज़रूरी मानदंड रखता है, इस आलेख के माध्यम से समस्त जानकारी ले सकता है I आलेख में MP PET (मध्य प्रदेश पी.ए.टी.)आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियों के बारे में ज़रूरी जानकारी दी गई गई I
Table of Contents
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)
क्रमांक | परीक्षा कार्यक्रम | दिनांक (tentative/अस्थायी) |
1. | ऑनलाइन आवेदन पत्र की उपलब्धता | जनवरी 2021 |
2. | आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि | फरवरी 2021 |
3. | प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि | मार्च 2021 |
4. | प्रवेश परीक्षा की तिथि | अप्रैल 2021 |
5. | परिणाम घोषणा की तिथि | अप्रैल 2021 |
6. | काउंसिलिंग की तिथि | अप्रैल / मई 2021 |
मध्य प्रदेश पी.ए.टी. 2021 आवेदन हेतु पात्रता मानदंड
- आवेदक के पास मध्य प्रदेश का स्थयी निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है I
- आवेदन करने हेतुयह भी आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने 12वीं अथवा अन्य कोई समकक्ष परीक्षा गणित, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो I
- इसके अतिरिक्त अब्यार्थी ने 12वीं कक्षा में अभ्यर्थी कम से कम 55% अंक प्राप्त किये हों I
- आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए प्राप्तांक में 5% की छूट मान्य होगी अर्थात आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी 45% अंकों के साथ आवेदन करने के लिए पात्र पात्र होंगें I
- आवेदक की न्यूनतम एवं अधिकतम आयु क्रमशः 21 एवं 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए I
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी I
MP PET आवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश
मध्य प्रदेश पी.ए.टी. 2021 आवेदन पत्र (MP PET Application Form) जनवरी 2021 से“मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा मंडल” की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
- “मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड” की आधकारिक वेबसाइट“mponline.gov.in.” है जिसके जरिये अभ्यर्थी आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं I
- अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन पत्र भर कर जमा कर सकेंगे I
- आवेदन पत्र में भरी गई समस्त जानकारी सम्पूर्ण रूप से सही होनी चाहिये I
- आवेदन पत्र को जमा करने से पहले आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने आवेदन शुल्क अदा कर दिया है I
- सामान्य श्रेणी एवं OBC श्रेणीके अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु.500 जब कि SC/ST श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदंन शुल्क रु. 250 होगा I
- आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदक ऑनलाइन माध्यम जैसे किअपने डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा ऑफलाइन माध्यम जैसे कि बैंक चालान के माध्यम से कर सकते हैं I
MP PET परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)
- “मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड”MP PET 2021 परीक्षा का अलग से आयोजन नहीं करेगा I
- IIT JEE में अभ्यर्थियों के स्कोर के आधार पर ही इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा I
MP PET 2021 काउंसलिंग
- योग्य अभ्यर्थी काउंसलिंग के बाद के राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश ले सकेगेI
- IIT JEE के परिणाम एवं स्कोर कार्ड के आधार पर “मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड” प्रवेश एवं कॉलेज आवंटन के लिए काउंसलिंग का आयोजन कराएगा I
- काउंसलिंग के लिए अपने समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज़ अपने साथ ले कर एडमिशन बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना होगा I