एनईईटी 2022: Information in Hindi

आवेदन पत्र, परीक्षा प्रक्रिया, पात्रता मानदंड एवं प्रमुख तिथियाँ

महामहिम सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अधिसूचित आदेश के अनुसार वर्ष 2022 में मेडिकल कोलेजों में NEET के आधार पर ही प्रवेश लिया जाएगा I NEET परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा अर्जित स्कोर ही प्रवेश का अंतिम मानदंड माना जाएगा I NTA द्वारा आयोजित NEET की परीक्षा 8 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाती है जो इस प्रकार हैं : अंग्रेज़ी, तमिल, हिंदी, आसामी, बंगाली, गुजराती, मराठी, और तेलुगु I

इस लेख में NEET परीक्षा से सम्बंधित समस्त जानकारी उपलब्ध करायी गई है I अभ्यर्थी यहाँ NEET आवेदन पत्र, परीक्षा पद्धति, पात्रता मानदंड एवं मुख्य तिथियों आदि की जानकारी ले सकते हैं I

Get Medicine,Exam Updates through e-mail, by entering your details below.

पात्रता मानदंड

आवेदन पत्र भरने से पहले सभी अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना ज़रूरी होता है कि वे परीक्षा के लिए ज़रूरी मानदंड रखते हैं अथवा नहीं I लेख में उल्लिखित NTA NEET परीक्षा के लिए ज़रूरी मानदंडों का विवरण नीचे बिन्दुवार दिया गया है:

  • यह आवश्यक है की आवेदक भारत का नागरिक हो I
  • आवेदक की आयु 17 से 25 वर्ष के बीच हो I
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छोट का प्रावधान किया गया है I
  • आवेदक ने किसी भी स्थापित संस्थान अथवा स्कूल से बाहरवीं की परीक्षा निम्न विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो I
  1. भौतिकी 2. रसायन विज्ञान 3. जीव विज्ञान / बायोटेक्नोलॉजी 4. अंग्रेजी
  • यह भी आवश्यक है की आवेदक ने बाहरवीं की परीक्षा में कम से कम 50% अंक अर्जित किये हों I विकलांगों के लिए अंकों की सीमा 45% एवं आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए यह सीमा 40% निर्धारित की गई है I

आवेदन पत्र  2022

समस्त अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होनें के लिए सर्वप्रथम आवेदन पत्र भरकर NTA की वेबसाइट पर आवेदित कर जमा करना होगा I आवेदन प्रपत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकेगा I

  • प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र NTA की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • यह सुनिश्चित करना अति आवश्यक है कि समस्त आवेदक आवेदन पत्र में सही एवं सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं I त्रुटिपूर्ण जानकारी देने के कारण आवेदक का आवेदन पत्र अस्वीकृत किया जा सकता है I
  • आवेदन प्रपत्र में आवेदकों को अपना नाम, पता, उम्र एवं शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित विवरण भरना होगा I
  • आवेदन पत्र के साथ ही साथ, आवेदकों को NEET परीक्षा का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा I आवेदन शुल्क के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम अर्थात डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे I
  • आवेदक आवेदन शुल्क ऑफलाइन माध्यम अर्थात बैंक चालान के जरिये भी अदा कर सकेंगे I

आवेदन शुल्क का विवरण निम्न प्रकार है:  

क्रमांक आवेदक की श्रेणी आवेदन शुल्क आवेदन शुल्क (लेट फीस के साथ)
1 सामान्य / ओ.बी.सी. रु.1400/- रु.2800/- (रु.1400 + 1400)
2 अ.जा., / अ.ज.जा., / विकलांग रु.750/- रु.2150/- (रु.750 + 1400)

परीक्षा प्रारूप

प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों को किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले NEET में उत्तीर्ण होना पडेगा I प्रवेश परीक्षा के लिए National Testing Agency द्वारा निर्धारित प्रारूप का विवरण बिंदुवार दिया गया है:

  • यह प्रवेश परीक्षा MBBS एवं BDS कोर्सों के लिए होगी I
  • प्रश्न-पत्र में कुल प्रश्नों की संख्या 180 होगी I
  • परीक्षा के कुल निर्धारित समय 3 घंटे का होगा I
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित किये गए हैं I
  • प्रश्नों के गलत जवाब के लिए 1 अंक के नकारात्मक मार्किंग का निर्धारण किया गया है I
क्रमांक विषय का नाम प्रश्नों की संख्या कुल अंक
1. बॉटनी (वनस्पति विज्ञान) 45 180
2. भौतिक विज्ञान 45 180
3. प्राणी विज्ञान 45 180
4. रसायन विज्ञान 45 180
कुल 180 720

प्रवेश पत्र  2022

प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के उपरान्त सभी अभ्यर्थिओ को NTA द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा I प्रवेश पत्र में परीक्षा का नाम, तारीख़, और परीक्षा का समय एवं समयावधि अंकित होगी I

  • प्रवेश पत्र संभवतः अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा I
  • प्रवेश पत्र में अंकित तिथि एवं समय पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना पडेगा अन्यथा, परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा I
  • यह आवश्यक है कि परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र उनके साथ हो अन्यथा, उन्हें परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दिया जायेगा I

परीक्षा परिणाम

NEET परीक्षा  संपन्न होने के उपरान्त परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा I परीक्षा परिणाम के आधार पर अभ्यर्थी अपने रूचि के आधार पर किसी भी  मानक संसथान में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे I

  • परीक्षा का परिणाम NTA की आधकारिक (ऑफिशियल) वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • परीक्षा परिणाम के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा, तदपुरांत अभ्यर्थी अपने ऐच्छिक संसथान में ऐच्छिक कोर्स के लिए प्रवेश ले सकेंगे I
Share This Information

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here