JIPMER (जिपमर) 2021: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ

जिपमर 2021: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुच्चेरी (Jawaharlal Institute of Graduate Medical Education & Research, Puducherry) MBBS कोर्स में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराता है Iजिपमर भारत का एक विश्विद्यालय स्तरीय मेडिकल शिक्षण संसथान है I राष्ट्रिय स्तर की इस प्रवेश परीक्षा में कोई भी भारतीय नागरिक जो पात्रता मानदंडों को परिपूर्ण करता है, इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है और MBBS पाठ्यक्रम के कोर्स के लिए संस्थान में प्रवेश ले सकता है I

इस लेख के माध्यम से अभ्यर्थी विश्विद्यालय की 150 सीटों के लिए होने वालीइस प्रवेशपरीक्षा से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे कि जिपमर आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ इत्यादि के बारे में जानकारी ले सकते हैं I

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

क्रमांक परीक्षा एवं प्रवेश कार्यक्रम दिनांक (tentative/अस्थायी)
1.         आवेदन-पत्र भरने की आरंभिक तिथि मार्च 2021
2.         आवेदन–पत्र जमा करने की अंतिम तिथि मई 2021
3.         प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की तिथि मई 2021
4.         परीक्षा की दिनांक जून 2021
5.         परीक्षाफल  घोषणा की तिथि जून 2021
6.         सीट आवंटन एवं प्रवेश प्रक्रिया की आरंभिक तिथि जून 2021

जिपमर पात्रता मानदंड 2021

  • केवल भारतीय नागरिक ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I
  • NRI एवं OCI अभ्यर्थी भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I
  • आवेदन के समय अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 17 वर्ष होना अनिवार्य है I
  • छात्र ने12वीं अथवा समकक्ष स्तर की कोई अन्य परीक्षा किसी भी स्कूल से उत्तीर्ण की हो जो राज्य अथवा केंद्र सरकार के शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध हो I
  • छात्र ने 12वीं स्तर पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव-विज्ञान/ जैवप्रौद्योगिकी विषयों का अध्ययन किया हो एवं उत्तीर्ण भी हुआ हो I
  • 12वीं की परीक्षा में उम्मीदवार ने कम से कम 50% अंक(सामान्य श्रेणी), 45% अंक (OBC), एवं 40% अंक(SC/ST/PwD) अर्जित किये हों I

जिपमर 2021 आवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश

  • जिपमर 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किये जायेंगे I
  • जो अभ्यर्थी परीक्षा अथवा प्रवेश के लिए आवदेन करना चाहते हैं, जिमपर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर कर ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं I
  • आवेदन पत्र को सही एवं सम्पूर्ण रूप से भरा जाना आवश्यक है अन्यथा आवेदक की पात्रता रद्द कर दी जाएगी I
  • आवेदक को आवेदन पत्र जमा करने से पहले आवेदन शुल्क जो सामान्य वर्ग के लिए रु. 1000 एवं आरक्षित वर्ग के लिए रु. 800 है, का भुगतान करना आवश्यक है I
  • आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग सेकर सकते हैं I

जिपमर 2021 प्रवेश परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

  • जिपमर 2021 प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से संचालित कराई जाएगी I
  • परीक्षा वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित होगी I
  • परीक्षा में प्रश्नों की कुल संख्या 200 होगी I
  • प्रयेक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है I
  • परीक्षा में प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे I
क्रमांक विषय प्रश्नों की संख्या निर्धारित अंक
1.         भौतिकविज्ञान (Physics) 60 60
2.         रसायनविज्ञान (Chemistry) 60 60
3.         जीवविज्ञान (Biology) 60 60
4.         तर्कऔरमात्रात्मकतर्क (Logic and Quantitative Reasoning) 10 10
5.         अंग्रेजीएवंभाषाबोध (English and Comprehension) 10 10
कुल (समयावधि– 2 घंटे) 200 200

जिपमर 2021 प्रवेश-पत्र

  • JIPMER 2021 परीक्षा के लिए आवेदकों को प्रवेश-पत्र जारी किये जायेंगे I
  • प्रवेश-पत्र JIPMER की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकेंगे I
  • प्रवेश-पत्र ऑफलाइन माध्यम से या डाक से नहीं भेजे जायेंगे I
  • अभ्यर्थी के लिए प्रवेश-पत्र को परीक्षा-स्थल पर अपने साथ ले कर आना होगा I

जिपमर 2021 प्रवेश परीक्षा-परिणाम

  • जिपमर 2021 प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के पश्चात परीक्षा-परिणाम की घोषणा ऑफिसियल वेबसाइट पर की जाएगी I
  • अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम अपना रोंल नंबर के जरिये ऑनलाइन देख सकते हैं I
  • प्रवेश-परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट जरी की जायेगी I

जिपमर 2021 काउंसलिंग

  • परीक्षा-परिणाम की घोषणा होने बाद संस्थान मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित करेगा I
  • काउंसलिंग प्रक्रिया के उपरान्त चयनित अभ्यर्थी जिपमर में MBBS के लिए प्रवेश ले सकेंगे I
Share This Information

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

0 thoughts on “JIPMER (जिपमर) 2021: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ”

  1. is exam me negative marking hai ya nahi aur exam Hindi English Dono Mein Hoga ya onlyEnglish mein

    Reply

Leave a Comment