ऐम्स 2021:आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ

ऐम्स 2021: “अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान” (AIIMS) प्रतिवर्ष MBBS कोर्सेज मेंअभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए AIIMS (ऐम्स) 2021 प्रवेश-परीक्षा का आयोजन करता है I इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और देश के प्रतिष्ठित AIIMS संस्थानोंजैसेनई दिल्ली, भोपाल, जोधपुर, ऋषिकेश, भुवनेश्वर, पटना एवं रायपुर के कैंपस में प्रवेश ले सकते हैं I

इस लेख में ऐम्स 2021 आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियों इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी दी गई है I

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

क्रमांक परीक्षा एवं प्रवेश कार्यक्रम दिनांक (Tentative)
1.         आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि February 2021
2.         आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि मार्च 2021
3.         प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि मई 2021
4.         परीक्षा की तिथि (प्रथम चरण) मई 2021
5.         परीक्षाफल घोषणा की तिथि जून 2021
6.         काउंसिलिंग की तिथि July to September 2021

ऐम्स 2021 पात्रता मानदंड

  • समस्त भारतीय नागरिक एवं ओ.सी.आई. (भारतीय मूल के विदेशी नागरिक) इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है |
  • इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी अनिवार्य है I
  • यह भी आवश्यक है कि उसने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं की परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव-विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो I
  • 12वीं की परीक्षा में कम से कम 60% अंक अर्जित किये हों I
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम प्राप्तांक 50% मान्य होंगे I
  • 12वीं की परिक्षा में अपियरिंग छात्र भी इस परिक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे I

ऐम्स आवेदन पत्र 2021 भरने हेतु दिशा-निर्देश

  • छात्र AIIMS 2021 आवेदन-पत्र (AIIMS Application Form 2019) AIIMS की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • आवेदन पत्र में समस्त जानकारी भरकर छात्रों द्वारा ऑनलाइन ही सबमिट किया जाएगा I
  • आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन शुल्क भी देय होगा I
  • सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिये आवेदन शुल्क रु. 1000 होगा जब कि आरक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क रु. 800 होगा I

ऐम्स परीक्षा पैटर्न 2021

  • ऐम्स परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जो ऑनलाइन आयोजित कराई जायेगी I
  • प्रश्न-पत्र को हल करने की समयावधि 3 ½ घंटे की होगी I
  • परीक्षा बहु-वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित होगी और प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में संकलित होंगे I
  • प्रश्न-पत्र में प्रश्नों की कुल संख्या 200 होगी I
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा I
क्रमांक विषय कुल प्रश्न कुल अंक
1.         रसायन विज्ञान 60 60
2.         भौतिक विज्ञान 60 60
3.         जीव विज्ञान (बॉटनी और जूलॉजी) 60 60
4.         सामान्य ज्ञान/ Aptitude 20 20
पूर्णांक 200 200

ऐम्स प्रवेश पत्र 2021

  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद पात्र छात्रों को ऐम्स परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे I
  • प्रवेश पत्र में परीक्षा के बारे में समस्त जानकारी जैसे कि छात्र का रोल नंबर, परीक्षा का केंद्र, परीक्षा का दिन एवं दिनांक इत्यादि के बारे में दिया गया होगा I
  • यह आवश्यक होगा कि हर एक अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र अपने साथ ले कर परीक्षा-स्थल पर आयने अन्यथा उनको परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा I

ऐम्स परीक्षा-परिणाम 2021

  • AIIMS 2021 का परीक्षा-परिणाम (AIIMS Result 2021) जून 2021 में AIIMS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा I
  • अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना परीक्षा-परिणाम जांच सकते हैं I
  • परिक्षा-परिणाम के आधार पर अभ्यर्थी को मेरिट लिस्ट में स्थान दिया जाएगा I

ऐम्स काउंसलिंग 2021

  • मेरिट सूची के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा I
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली सभीदेश के सभी अन्य ऐम्स संस्थानों के लिए काउंसलिंग का आयोजन करेगा I
Share This Information

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

0 thoughts on “ऐम्स 2021:आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ”

  1. Sir Mera 12th me total 61% hai Kya Mai form apply kar sakta hu

    Reply

Leave a Comment