UPSC NDA आवेदन पत्र, परीक्षा प्रक्रिया, पात्रता मानदंड एवं प्रमुख तिथियाँ

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) प्रति वर्ष ऐसे अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करती है जो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में प्रवेश पाना चाहते है I ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी’ ‘UPSC’ द्वारा प्रायोजित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को भारतीय थल सेना, जल सेना, एवं नवल सेना से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है I इस लेख में अभ्यर्थियों को परीक्षा से सम्बंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश की गयी है I यहाँ पर अभ्यर्थी आवेदन पत्र, परीक्षा पाठ्यक्रम, पात्रता मानदंड एवं मुख्य तिथियों के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं I

NDA 1 2020 प्रमुख तिथियाँ

क्रमांक परीक्षा प्रक्रिया का विवरण दिनांक
1. ऑनलाइन अधिसूचना जारी होने की प्रारम्भिक तारीख़ 8th January 2020
2. आवेदन करने की प्रारम्भिक तारीख़ 8th January 2020
3. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख़ 28th January 2020
4. प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 19th April 2020
5. प्रवेश परीक्षा के लिए घोषित तिथि
6. परीक्षा परिणाम की घोषणा

NDA 2 2020: प्रमुख तिथियाँ

क्रमांक परीक्षा प्रक्रिया का विवरण दिनांक
1. ऑनलाइन अधिसूचना जारी होने की प्रारम्भिक तारीख़ 10th June 2020
2. आवेदन करने की प्रारम्भिक तारीख़ 10th June 2020
3. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख़ 30th June 2020
4. प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि
5. प्रवेश परीक्षा के लिए घोषित तिथि 6th August 2020
6. परीक्षा परिणाम की घोषणा


नोट
: सारे अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि ऊपर दी गई सारी तारीखें ‘UPSC’ द्वारा  विवेकानुसार बदली जा सकती हैं I इसलिए वे परीक्षा से सम्बंधित सभी तिथियों की नवीन जानकारी के लिए वेबसाइट पर अवलोकन करते रहें ताकि वे समय रहते आवेदन कर सकें और परीक्षा में उपस्तिथ हो सकें I

परीक्षा  पात्रता मानदंड

आवेदन पत्र भरने से पहले सभी अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना ज़रूरी होता है कि वे परीक्षा के लिए ज़रूरी मानदंड रखते हैं अथवा नहीं I अर्थात, आवेदकों के पास वे सारी योग्यताएं होनी चाहिए जो आयोग द्वारा आधकारिक अधिसूचना में उल्लिखित की गई है I लेख में उल्लिखित UPSC NDA परीक्षा के लिए ज़रूरी मानदंडों का विवरण नीचे बिन्दुवार दिया गया है:

  • यह आवश्यक है की आवेदक भारत का नागरिक हो I
  • NDA-I के लिए आवेदक की आयु 2 जुलाई, 2000 से पहले की ना हो I
  • NDA-II के लिए आवेदक की आयु 2 जनवरी, 2001 से पहले की ना हो I
  • आवेदक ने बाहरवीं अथवा कोई भी समकक्ष परीक्षा भौतिकी और गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो I
  • आवेदकों के लिए ज़रूरी है की वे शारीरिक रूप से भी स्वस्थ हों I

आवेदन पत्र

समस्त अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होनें के लिए सर्वप्रथम आवेदन पत्र भरकर UPSC की वेबसाइट पर आवेदित कर जमा करना होगा I आवेदन प्रपत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकेगा I

  • NDA के लिए आवेदन पत्र  UPSC की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • यह सुनिश्चित करना अति आवश्यक है कि समस्त आवेदक आवेदन पत्र में सही एवं सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं I त्रुटिपूर्ण जानकारी देने के कारण आवेदक का आवेदन पत्र अस्वीकृत किया जा सकता है I
  • आवेदन प्रपत्र में आवेदकों को अपना नाम, पता, उम्र एवं शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित विवरण भरना होगा I
  • आवेदन पत्र के साथ ही साथ, आवेदकों को NDA परीक्षा का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा I आवेदन शुल्क के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम अर्थात डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे I
  • सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क लिया जाएगा जो 100 रूपए का होगा I आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा I

परीक्षा प्रारूप

 ‘संघ लोक सेवा आयोग’ (UPSC) द्वारा निर्धारित परिक्षा प्रारूप का विवरण बिंदुवार दिया गया है:

  • यह परीक्षा दो चरणों में संचालित होगी; लिखित परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षण I
  • लिखित परीक्षा में दो भाग होंगे; कोड-1 एवं कोड-2 I
  • प्रश्न-पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होगा I

परीक्षा के लिए अन्य विवरण नीचे दि गयी तालिका में उपलब्ध कराई गई है:

क्रमांक विषय का नाम कोड समयावधि कुल अंक
1.           गणित 01 2 घंटे 30 मिनट 300
2.           सामने योग्यता परीक्षण 02 2 घंटे 30 मिनट 600
3.           व्यक्तित्व परीक्षण
कुल 900

प्रवेश पत्र 

प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के उपरान्त सभी अभ्यर्थिओ को UPSC द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा I प्रवेश पत्र में परीक्षा का नाम, तारीख़, और परीक्षा का समय एवं समयावधि अंकित होगी I

  • प्रवेश पत्र संभवतः अगस्त के प्रथम अथवा सितंबर के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा I
  • प्रवेश पत्र में अंकित तिथि एवं समय पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना पडेगा अन्यथा, परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा I
  • यह आवश्यक है कि परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र उनके साथ हो अन्यथा, उन्हें परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दिया जायेगा I

परीक्षा परिणाम

NDA परीक्षा  संपन्न होने के उपरान्त परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा I परीक्षा परिणाम के आधार पर अभ्यर्थी अपने रूचि के आधार पर किसी भी  मानक संसथान में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे I

  • परीक्षा का परिणाम UPSC की आधकारिक (ऑफिशियल) वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • परीक्षा परिणाम के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा, जहां उन्हें शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा I
  • तदपुरांत, अभ्यर्थी को उनके रूचि पर आधारित थल सेना, वायु सेना अथवा जल सेना में पदोन्नति प्रदान कर दी जायेगी I

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

Leave a Comment