SBI बैंक PO 2022: अधिसूचना, पात्रता दिशा-निर्देश,आवेदन पत्र

SBI बैंक PO 2022 : भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय बैंक है I विभिन्न रिक्तियों लो भरने ले लिए भारतीय  स्टेट बैंक प्रतिवर्ष योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है I SBI ने वर्ष २०१७ के लिए देश की विभिन्न शाखाओं में बैंक PO के पदों को भरने लके लिए अधिसूचना जारी की है I समस्त सुयोग्य अभ्यर्थी, जो शैक्षणिक रूप से इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अर्ह है, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से SBI बैंक PO की परीक्षा के लिए क्ले लिए आवेदन कर कसकते हैं I इस लेख में SBI बैंक PO परिक्षा से सम्बंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराई गयी है I आवेदक यहाँ इस परीक्षा से सम्बंधित अधिसूचना, पात्रता दिशा-निर्देश, आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र एवं परीक्षा एवं साक्षात्कार की तिथ्यों इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I

SBI बैंक PO परीक्षा की तिथियां

SBI बैंक PO 2022 परीक्षा की प्रमुख तिथियों का विवरण निम्नलिखित तालिका में दिया गया है :

क्रमांक परीक्षा प्रक्रिया का विवरण दिनांक
1. ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि April 2022
2. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि May 2022
3. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि April to May 2022
4. प्राथमिक परीक्षा के लिए प्रव्सश पत्र डाउनलोड करने की तिथि June 2022
5. प्राथमिक परीक्षा की तिथि July 2022
6. प्राथमिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा July 2022
7. मुख्या परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि July 2022
8. मुख्य परीक्षा की तिथि August 2022
9. मुख्या परीक्षा के परिणाम की तिथि August 2022
10. साक्षात्कार के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि Sep 2022
11. सामूहिक परिचर्चा एवं साक्षात्कार की तिथि Sep to Oct 2022
11. अंतिम परीक्षा परिणाम की तिथि Nov 2022
11. प्राथमिक परीक्षा के लिए अभ्यास सत्र के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि May 2022
11. प्राथमिक परिक्षा के अभ्यास सत्र की तिथि June 2022

आवेदन पत्र

  • SBI बैंक PO की परीक्षा का आवेदन पत्र भारतीय स्टेट बैंक की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • समस्त आवेदकों को आवेदन पत्र में यथोचित जानकारी उपलब्ध करानी होगी जैसे कि अभ्यर्थी का नाम, पता, संचार माध्यम के विकल्प (ईमेल ID एवं फ़ोन नंबर) इत्यादि I
  • इसके अतिरिक्त, आवेदकों को अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भी आवेदन पत्र में उपलब्ध करानी होगी I
  • तदपुरांत, आवेदकों को स्कैन की हुई फोटो एवं हस्ताक्षर आवेदन पत्र में दिए गए काँलम में अपलोड करनी होगी I
  • सभी आवेदकों को रु. 600 आवेदन शुल्क के रूप में जमा कराने होंगे I
  • यह आवेदन शुल्क आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रु. 100 होगा I
  • आवेदन शुल्क को SBI चालान, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करा सकेंगे I

पात्रता मानदंड

SBI बैंक PO परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड बिन्दुवार वर्णित हैं:

  • यह कि अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो,
  • अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संसथान से किसी भी श्रेणी (मानविकी, विज्ञान अथवा वाणिज्य) में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो I
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच हो I
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में विधिसम्मत छोट दि जायेगी I
  • SC एवं ST श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में कुल छूट 5 वर्ष की होगी I
  • OBC श्रेणी के आवेदकों को आयु सीमा में कुल छूट के लिए 3 वर्ष का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है I

प्रवेश पत्र

SBI बैंक PO प्रवेश पत्र SBI की आधकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा I जिन आवेदकों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वो आवेदन पत्र को भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे I

  • प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के उपरान्त सभी अभ्यर्थिओ को SBI भर्ती बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा I प्रवेश पत्र में SBI परीक्षा का नाम, तारीख़, और परीक्षा का समय एवं समयावधि अंकित होगी I
  • अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र में अंकित तिथि एवं समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा अन्यथा उसे परीक्षा पत्र हल करने से वंचित कर दिया जायेगा I
  • यह आवश्यक है कि परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र अपने साथ ले जाना होगा अन्यथा, उन्हें परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दिया जायेगा I

SBI बैंक PO परीक्षा परिणाम

  • SBI परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा I परीक्षा परिणाम के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जायेगी I
  • परीक्षा का परिणाम भी SBI की आधकारिक (ऑफिशियल) वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

Leave a Comment