आई.बी.पी.एस. बैंक पी.ओ. साक्षात्कार 2022: महत्वपूर्ण सुझाव

आई.बी.पी.एस. बैंक पी.ओ. लिखित परिक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी  के मानसिक और मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण का विश्लेषण करने के लिए के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है I इस लेख में  साक्षात्कार के लिए ज़रूरी पहलुओं एवं सफलता के लिए ज़रूरी मानदंडों के बारे में विचार-विमर्श किया गया है I अभ्यर्थी साक्षात्कार की तैयारी के लिए यहाँ दिए गए सुझाओं का अध्ययन कर सकते है I

आई.बी.पी.एस. बैंक पी.ओ. साक्षात्कार 2022 के साक्षात्कार के कुछ महत्वपूर्ण पहलू

  • साक्षात्कार का विषय वास्तव में अभ्यर्थी स्वयं होता है I अभ्यर्थी के लिए यह ज़रूरी है कि वह सबसे पहले अपने बारे में और अपनी शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में जानकारी जुटाएं I व्यक्ति से उसके काम, उसकी शिक्षा, एवं उसके लक्ष्यों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे I
  • इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थी को अपने गृह जनपद, गृह राज्य एवं अपने राष्ट्र के बारे में प्रमुख जानकारी, मुख्यतः समसामयिक जानकारी का ज्ञान हो I विशेष रूप से, अर्थ जगत एवं बैंकिंग क्षेत्र की समसामयिक घटनाओं की जानकारी होना अति-आवश्यक है I
  • आपसे यह भी अपेक्षा की जाती है की आपको उस बैंकिंग संस्था का भी ज्ञान हो जिसका आप हिस्सा बनने जा रहे हैं I आई.बी.पी.एस. अभ्यर्थी के लिए कई बैंकों में आवेदन के विकल्प मुहैया करती है I

आई.बी.पी.एस. बैंक पी.ओ. साक्षात्कार  में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

1. अपना संक्षिप्त परिचय दें।

आपका समस्त  विवरण साक्षात्कारकर्ताओं के समक्ष होगा  लेकिन वे आपसे आपके बारे में जानने के लिए उत्सुक होते हैं I उनका मुख्य ध्येय यह होता है की अभ्यर्थी किस प्रकार से अपने आपको बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करता है I अभ्यर्थी उन्हें अपनी शैक्षिक योग्यता, अपने पिछले काम (यदि कोई हो), अपने  शौक और  अपनी सामाजिक और व्यक्तिगत रुचियों के बारे में अवगत कराएँ I वे यह भी बताएं की वे बैंकिंग क्षेत्र का हिस्सा क्यों बनना चाहते हैं I

2ऐसा क्या है, जिसने आपको बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रेरित किया?

यदि आप एक महत्वाकांक्षी व्यक्ति हैं तो आपके पास इस प्रश्न का सकारात्मक जवाब होना चाहिए I प्रेरित करने वाले ढेरों कारक हो सकते हैं लेकिन आपको जिससे प्रेरणा मिली हो आप उसे साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष रखें I यह आपका कोई व्यक्तिगत अनुभव हो सकता है अथवा यह आपकी योग्यताओं के आधार पर लिया गया निर्णय हो सकता है I

4अपने व्यक्तित्व के मजबूत और कमज़ोर पहलुओं के बारे में बताएं I

इस प्रश्न का आशय अभ्यर्थी की शारीरिक मजबूती अथवा दुर्बलता से नहीं है I इस बात में कोई भी शंका नहीं है की हर अभ्यर्थी के व्यक्तित्व का कोई पहलू मजबूत होगा तो कोई कमज़ोर I इस बात से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है कि आपके व्यक्तित्व के कुछ पहलू कमज़ोर है I हमारे लिए आवश्यक यह है कि हम अपनी क्षमताओं का इस्तेमाल कैसे करते हैं ?

आप एक मेहनती  और कर्मठ व्यक्ति हो सकते हैं और आप एक ऐसे व्यक्ति भी हो सकते हैं जो शर्मीली प्रवृत्ति का है; आप इसे अपनी कमजोरी बनायें या अपनी ताक़त, यह आप पर निर्भर है I आप अपनी कोई भी ऐसी कमजोरी बोर्ड के समक्ष उजागर न करें जो नकारात्मक प्रभाव छोड़ती हो I उदाहरण के लिए, आप यह बिलकुल भी बताने की चेष्टा न करें कि आप एक आलसी प्रवृति के व्यक्ति हैं I आप कितने भी प्रतिभाशाली क्यों न हों, बैंक जैसी एक ज़िम्मेदार संस्था एक आलसी प्रवृति के व्यक्ति को अपनी कार्यप्रणाली का हिस्सा कदापि नहीं बनाएगी I

5आप हमारे लिए किस प्रकार महत्वपूर्ण हैं और हम आपको यह अवसर क्यों दें?

यह एक काफी सामान्य प्रश्न है। यहाँ, आपको बस यह साबित करने की  जरूरत है कि कैसे आप बैंकिंग क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं ।आप अपनी क्षमताओं को बोर्ड के समक्ष रखें, उन्हें बताएं की कैसे आप अपनी शैक्षणिक योग्यताओं और मानसिक कौशल के समायोजन से बैंक की दैनिक क्रियाओं को अत्यधिक क्रियाशील बना सकते हैं I बैंक एक ऐसी कार्यशाला है जहाँ आप पर प्रतिदिन सीधे तौर पर उपभोक्ताओं को बैंकिंग सेवा प्रदान करने की ज़िम्मेदारी होगी I आप साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष अपने यह विचार रखें कि आप किस प्रकार से बैंक द्वारा प्रदत्त जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में प्रभावशाली रूप से सक्षम होंगे I

इन सबके अलावा आप अपनी रुचियों को बोर्ड के समक्ष रखने में हिचके नहीं I यदि आपकी कोई रूचि ऐसी है जिससे बैंकिंग कार्यप्रणाली को सुगम बनाया जा सके जैसे आपको कंप्यूटर पर काम करना अच्छा लगता है या आको नए लोगों से संवाद करना अच्छा लगता है तो आप बेहिचक अपने विचारों को स्वतः ही बोर्ड के समक्ष रखें अन्यथा पूछे जाने पर ही इस प्रकार के प्रश्नों का जवाब दें I ऐसा इसलिए क्योंकि, आपके द्वारा दिया गया कोई भी वक्तव्य साक्षात्कार बोर्ड के लिए नए प्रश्न का मार्ग प्रशस्त करता है I

उम्मीद है कि इन सब बिन्दुंओं को ध्यान में रखकर आप साक्षात्कार में अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे और अपने लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त कर पाने में भी सक्षम होंगे I 

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

Leave a Comment