सिविल सर्विस परीक्षा 2022: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न एवं मुख्य तिथियाँ

सिविल सर्विस परीक्षा 2022:  संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.),  भारतीय पुलिस सेवा (आई.पी.एस.),  भारतीय विदेश सेवा (आई.एफ.एस.) जैसी विभिन्न सिविल सेवाओं की भर्ती के लिए प्रति वर्ष फरवरी माह में अधिसूचना जारी करता है I जो अभ्यर्थी स्नातक की परिक्षा उत्तीर्ण कर चुके हों वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) सिविल सर्विस परीक्षा के विभिन ‘A’ एवं ‘B’ श्रेणी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करती है I

ऐसे योग्य उम्मीदवार जो आई.ए.एस. (IAS), आई.पी.एस. (IPS), आई.ऍफ़.एस (IFS) और अन्य सेवाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं, ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर कर ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं I

इस लेख में सिविल सेवा परीक्षा 2022 आवेदन पत्र, परीक्षा की तारीख, परीक्षा पैटर्न, पात्रता मानदंड आदि के बारे में विस्तृत विवरण दिया गया है I

सिविल सेवा परीक्षा प्रमुख तिथियां

क्रमांक परीक्षा एवं प्रवेश कार्यक्रम दिनांक 
1.        आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 2nd February 2022
2.        आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22nd February 2022
3.        प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि Will be updated
4.        प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि 5th June 2022
5.        प्रारम्भिक परीक्षा-परिणाम घोषणा की तिथि Will be updated
6.        मुख्य परीक्षा की तिथि 16th September 2022
7.        मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषणा की तिथि Will be updated
8.        चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार की तिथि Will be updated

यूपीएससी सिविल सर्विस 2022 (आईएएस) के लिए सेलेक्शन प्रक्रिया

सिविल सर्विस परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है I उम्मीदवार के प्रदर्शन के अनुसार अंतिम योग्यता सूची तैयार की जाती है ।

  • स्टेज -1: प्रारंभिक परीक्षा (बहु-वैकल्पिक प्रश्न – 400 अंक)
  • स्टेज -2: मुख्य परीक्षा (वर्णनात्मक प्रकार- 2075 अंक) एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार (275 अंक)

सिविल सेवा परीक्षा पात्रता मानदंड

उम्मीदवार को आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंडों को जानना बेहद ही आवश्यक है I पात्रता शर्तों का विवरण निम्नलिखित बिन्दुओं में दिया गया है :

  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार यदि स्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षा में आवेदन कर रहे हैं, वे भी आवेदन भी कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार की आयु ३२ वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए I
  • पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष एवं SC एवं ST श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 37 वर्ष और शारीरिक रूप से विकलांग लोगों की आयु 42 वर्ष तक मानी होगी I
  • यूपीएससी सिविल सेवा / आईएएस परीक्षा के लिए प्रयासों की संख्या सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 6 और पिछड़े वर्ग के लिए 9 एवं शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थी 9 बार सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I SC एवं ST श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आईएएस परीक्षा के लिए प्रयासों की संख्या के लिए कोई भी पाबन्दी नहीं है

सिविल सेवा परीक्षा आवेदन पत्र 2022

उम्मीदवार को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए भाग-1 और भाग -2 दोनों के लिए पंजीकरण करने की आवश्यकता है।

  • सिविल सेवा परीक्षा आवेदन पत्र दो भागों में रजिस्ट्रेशन-1 एवं रजिस्ट्रेशन-2 के माध्यम में भरा जाएगा I
  • अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ‘upsconline.nic.in’ के जरिये आवेदन कर सकते हैं I
  • अभ्यर्थी के लिए आवेदन पत्र में समस्त विवरण जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, स्थायी पता आदि भरना अनिवार्य होगा I
  • आवेदक को आवेदन पत्र में तस्वीर और हस्ताक्षर स्कैन किये गए फ़ोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे I
  • इसके उपरान्त आवेदक को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जो सामन्य एवं OBC श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए रु. 100 होगा I आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान करने की कोई आन्वाश्यकता नहीं होगी I
  • अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है I

सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न

  • यूपीएससी सिविल सर्विसेज (आईएएस) लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी I
  • लिखित परीक्षा का प्रारम्भिक चरण प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा चरण मुख्य परीक्षा के रूप में आयोजित की जायेगी I
  • प्राथमिक परीक्षा एक योग्यता परीक्षा है और इसके अंक फाइनल रैंकिंग में नहीं जोड़े जायेगे I

प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न

  • सिविल सर्विसेज परीक्षा को ऑफ़लाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
  • इस परीक्षा में 200 अंक के दप प्रश्न-पत्र होंगे I
  • प्रत्येक सवाल का गलत जवाब देने के लिए 1/3 अंक जुर्माना का अंक का जुर्माना होगा ।

मुख्य परीक्षा पैटर्न

  • मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक (descrptive) परीक्षण मोड में आयोजित की जाएगी।
  • इसमें 9 अलग-अलग प्रश्न-पत्र होंगे I
  • मुख्य परीक्षा में चार प्रश्न-पत्र सामान्य-अध्ययन आयोजित होंगे I
  • सामान्य-अध्ययन के पप्रश्न-पत्र के अलावा दो प्रश्न-पत्र और होंगे जो अभ्यर्थी द्वारा चुने गए ऐच्छिक विषय से होंगे I
  • सिविल सर्विस परिक्षा के दूसरे चरण का दूसरा भाग साक्षात्कार का होगा, जो कुल 275 अंकों का होगा I

सिविल सेवा परीक्षा प्रवेश पत्र 2022

  • सिविल सेवा परीक्षा का प्रवेश पत्र UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
  • अभ्यर्थियों को केवल ऑनलाइन के माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा का हॉल टिकट डाउनलोड करना होगा।
  • परीक्षा में अपीअर होने के लिए प्रवेश-पत्र को साथ लाना अनिवार्य होगा I

 सिविल सेवा परीक्षा परिणाम 2022

  • यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) अलग-अलग UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
  • प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम औगुअत या सितम्बर माह में जारी किया जाएगा I
  • मुख्य परीक्षा का परिणाम जनवरी 2022 में घोषित किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों की साक्षत्कार की समाप्ति के बाद अपने फाइनल परिणाम की जांच कर सकते हैं।

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

1 thought on “सिविल सर्विस परीक्षा 2022: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न एवं मुख्य तिथियाँ”

  1. सर मैं डायबिटिक हूँ क्या मैं आई ए एस के लिए फार्म एप्लाई कर सकता हूँ कृपया मार्ग दर्शन करे धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment