झारखण्ड पोलिटेक्निक 2021: PECE, आवेदन पत्र, अर्हताएं एवं परीक्षा दिनांक

झारखण्ड पोलिटेक्निक 2021: ‘झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता बोर्ड’ द्वारा आयोजित ‘पोलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा’ (PECE 2021) एक राज्य स्तरीय परीक्षा हैI इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में एक बार किया जाता हैI वे अभ्यर्थी जो इंजीनियरिंग एवं नॉन-इंजीनियरिंग पोलिटेक्निक डिग्री ग्रहण करना चाहते हैं, इस परीक्षा के माध्यम से अपनी अर्हता साबित कर सकते हैं और विभिन्न संस्थानों में अपने ऐच्छिक कोर्स हेतु दाखिला ले सकते हैंI

समस्त अभ्यर्थी जो पोलिटेक्निक के माध्यम से अपने करियर को गति देना चाहते हैं, इस लेख के जरिये ज़रूरी जानकारी ले सकते हैI यहाँ प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा पद्धति, आवेदन क्रिया एवं प्रवेश से सम्बंधित अन्य जानकारियाँ उपलब्ध कराई गई हैंI

झारखंड पोलिटेक्निक 2021 मुख्य तिथियाँ

क्रमांक परीक्षा प्रक्रिया दिनांक
1 आवेदन पत्र भरने की तिथि मार्च 2021
2 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि मार्च 2021
3 प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि अप्रैल 2021
4 परीक्षा दिनांक अप्रैल 2021
5 परीक्षा परिणाम की घोषणा मई 2021
6 काउन्सलिंग शुरू होने की तिथि जून 2021


झारखण्ड
पोलिटेक्निक आवेदन पत्र 2021

झारखण्ड पोलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र मार्च के माह तक जारी होते हैं. समस्त अभ्यर्थी आवेदन पत्रों को ऑफलाइन माध्यम से राज्य के किसी भी डाकघर से खरीद सकते हैंI

Get Engineering,Exam Updates through e-mail, by entering your details below.

आवेदनकर्ता, जो सामान्य श्रेणी से संबध रखते हैं, आवेदन पत्र को रु. 800 अदा कर किसी भी डाकघर से खरीद सकते हैंI

अभ्य्यार्थी, जो आरक्षित श्रेणी से संबध रखते हैं, किसी भी डाकघर में मात्र रु. 400 का शुल्क अदा कर आवेदन पत्र खरीद सकते हैंI

आवेदन पत्र में अभ्य्यर्थी को अपना नाम, पता, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, उम्र इत्यादि जानकारी भरनी होती हैI

समस्त जानकारी भरकर आवेदन पत्र को निम्नांकित पते पर भेज दें:

परीक्षा नियंत्रक,

झारखण्ड संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड,

विज्ञान एवं तकनीक कैंपस, नामकुमतुपुदाना रोड,

सिर्खा टोली, नामकुम, रांची (झारखण्ड)- 834023

झारखण्ड पोलिटेक्निक अर्हता 2021 (Eligibility)

  • यह कि, अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो;

  • यह कि, अभ्यर्थी झारखण्ड का भी निवासी हो;

  • न्यूनतम आयु १७ वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए;

  • अधिकतम आयु के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है;

  • अभ्यर्थी ने कम से कम दसवीं की या उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण की होI

झारखण्ड PECE 2021 परीक्षा पद्धति

  • झारखण्ड पोलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित होती हैI
  • यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगीI
  • प्रश्न-पत्र दोनों ही, यथा हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषा में होगाI
  • परीक्षा के प्रश्न-पत्र में प्रश्नों का प्रारूप ऑब्जेक्टिव नेचर का होगाI
  • भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित; परीक्षा में प्रश्न इन तीन विषयों से ही पूछे जायेंगेI
  • प्रश्न-पत्र का स्तर कक्षा 10 के समकक्ष होगाI

झारखण्ड पोलिटेक्निक 2021 प्रवेश पत्र

झारखण्ड प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अप्रैल के महीने में बोर्ड की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. जिन आवेदनकर्ताओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे वेबसाइट से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैंI

  • प्रवेश पत्र डाक द्वारा भेजा जाएगा एवं इसे वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकेगाI
  • प्रवेश-पत्र को परीक्षा वाले दिन परीक्षा-केंद्र पर लाना अनिवार्य होगा, अन्यथा परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दिया जाएगाI

परीक्षा परिणाम 2021

  • जो अभ्यर्थी प्रवेश परिक्षा, 2021 में उपस्थित हुए हैं, उनका परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • परीक्षा का परिणाम मार्च 2021 में घोषित किया जाएगा I
  • परीक्षा का स्कोर कार्ड भी अभ्यर्थियों के वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा I
  • प्रवेश परीक्षा का स्कोर कार्ड समस्त अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के समय अथोरिटी के सामने दिखाना होगाI

प्रवेश हेतु काउंसलिंग

  • सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के समय अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स प्रवेश्कार्ताओं के समक्ष प्रस्तुत करने होंगेI
  • प्रवेश पर अंतिम मुहर काउंसलिंग के बाद ही लगेगीI
  • काउंसलिंग के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और अभ्यर्थियों के प्रवेश पर अंतिम निर्णय होगाI
  • द्वितीय काउंसलिंग केवल उन रिक्त सीटों के लिए होगी जो प्रथम काउंसलिंग में खाली रह गई होंगीI
Share This Information

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

Leave a Comment