Uttarakhand जीप 2021: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति,एवं प्रमुख तिथियाँ

जीप 2021: ‘संयुक्त इंजीनियरिंग परीक्षा पॉलिटेक्निक’ (जीप 2019) उत्तराखंड राज्य के पॉलिटेक्निक कोलेजों में प्रवेश हेतु एक प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन ‘उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा बोर्ड’ (UBTER) द्वारा कराया जाता है I ऐसे अभ्यर्थी जो उत्तराखंड राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं वह  जीप 2019 आवेदन पत्र के माध्यम से इस परीक्षा में शामिल हो सकते है I इस लेख मे अभ्यर्थियों को जीप 2021 से संम्बंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराई गई है I अभ्यर्थी यहाँ इस लेख में जीप 2021 के लिए आवेदनपत्र, पात्रतामानदंड, परीक्षा-पद्धति,एवं प्रमुख तिथियों इत्यादिका विवरण प्राप्त कर सकते हैं I

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

क्रमांक परीक्षाएवं प्रवेश कार्यक्रम दिनांक (tentative/अस्थायी)
1.         आवेदन पत्र भरनेकी प्रारंभिक तिथि जनवरी 2021
2.         आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि मार्च 2021
3.         प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि अप्रैल 2021
4.         परीक्षा कीतिथि मई 2021
5.         परीक्षाफल घोषणा की तिथि मई 2021
6.         काउंसलिंग शुरू होने की तिथि जून 2021

Uttarakhand जीप 2021 पात्रता मानदंड

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतर्गत आवेदन पत्र भरना होगा I सभी पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड भी अलग-अलग हैं I

क्रमांक पाठ्यक्रम ग्रुप पाठ्यक्रम का नाम न्यूनतम शैक्षिक योग्यता
1.         E इंजीनियरिंग डिप्लोमा / टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम ·         हाई स्कूल (10) परीक्षा 35% अंको के साथ उर्तीण

·         10वीं स्तर पर विज्ञान तथा गणित विषयों का अध्ययन

2.         P डिप्लोमा इन फार्मेसी ·         इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण

·         भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान अथवा गणित विषयों काअध्ययन

3.         H डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ·         इंटरमीडिएट परीक्षा कम से कम 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो

·         12वींकक्षा में अंग्रेजी का अध्ययन किया हो I

4.         M मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस ·         12वींया समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

·         10वीं एवं 12वीं स्तर पर अंग्रेजी और हिंदी का अध्ययन किया हो I·

5.         G पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन 10+2+3 या स्नातक की डिग्री
6.         T 1. टेक्सटाइल डिज़ाइन
2. गारमेंट टेक्नोलॉजी
3. फैशन डिज़ाइन
हाई स्कूल परीक्षा 35% अंकों के साथ उर्तीण की हो I
7.         A डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश ·         10+2 परीक्षा उर्तीण

·         भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित विषय का अध्ययन किया हो या,

·         व्यावसायिक/प्राविधिक विषय से उर्तीण या,

·         दो वर्षीय आई.टी.आई. डिप्लोमा

जीप 2021 आवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश

  • जीप 2021 आवेदन पत्र केवल ऑफलाइन माध्यम से ही भरे जा सकेंगे I
  • आवेदन पत्र उत्तराखंड ताजी के विभिन्न पोलीटेक्निक कोलेजों पर उपलब्ध होंगे I
  • अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरकर अपने निकटतम पोलीटेक्निक कॉलेज में जमा कर सकते हैं I
  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी निकटतम पोलीटेक्निक संसथान से 800 रुपये का नगद भुगतान कर आवेदन पत्र को खरीद सकते हैं I
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी 500 रूपयेका भुगतान कर पोलिटेक्निक कॉलेज के काउंटर सेआवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं I

जीप 2021 प्रवेश परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

  • जीप 2021 प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ही संचालित की जाएगी I
  • यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी I
  • प्रश्न-पत्र को हल करने की अवधि 3 घंटे की होगी I
  • हर सही जवाब के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है I
  • गलत उत्तर देने के बदले किसी भी प्रकार की नकारात्मक मार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है I

जीप 2021  प्रवेशपत्र

  • जीप 2021 आवेदनपत्र जमा करने के उपरान्त अभ्यर्थीको प्रवेश परीक्षा में शामिल होने हेतु प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा I
  • अभ्यर्थीको प्रवेश पत्र डाक द्वारा अभ्यर्थी के आवेदन पत्र में दिए गए पते पर भेजा जाएगा I
  • प्रवेश-पत्र को आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकेगा I      

जीप 2021  प्रवेश परीक्षा-परिणाम

  • जीप 2021  प्रवेशपरीक्षा संपन्न होने के पश्चात इसका परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा I
  • अभ्यर्थी अपना परिक्षा परिणाम रोल नंबर के जरिये जान सकेंगे I
  • प्रवेश-परिक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही प्रवेश हेतु मेरिट लिस्ट बने जाएगी I

जीप 2021  काउंसलिंग

  • पोलीटेक्निक कॉलेज में प्रवेश हेतु ‘उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा बोर्ड’ ऑनलाइन काउंसलिंग का आयोजन करेगा I
  • काउंसलिंग के माध्यमसे चयनित छात्रों के शैक्षणिक दस्तावेज़ जांच के उनको मेरिट के आधार पर कॉलेज आवंटित कर दिए जायेंगे I
Share This Information

Leave a Comment