गेट: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ

आईआईटी (IIT) एवं आईआईएससी (IISC) चक्रानुक्रम (Rotationally) में आयोजित कराती हैं I इस परीक्षा को राष्ट्री स्तर पर आयोजित कराया जाता है और इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी एम.टेक एवं पी.एचदी पाठ्यक्रमो में प्रवेश ले सकते हैं I इस परीक्षा की सारी प्रवेश प्रक्रियाआईआईटी एवं आईआईएससी के सानिध्य में संचालित कराई जाती है I इच्छुक अभ्यर्थी गेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं Iइस लेख में गेट 2019 आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियों इत्यादि के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई है I

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

क्रमांक परीक्षा एवं प्रवेश कार्यक्रम दिनांक (tentative/अस्थायी)
1.        आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि सितंबर 2018
2.        आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि अक्टूबर 2018
3.        प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि जनवरी 2019
4.        परीक्षा की तिथि (प्रथम चरण) फ़रवरी 2019
5.        परीक्षाफल घोषणा की तिथि मार्च 2019
6.        काउंसिलिंग की तिथि अप्रैल 2019

गेट पात्रता मानदंड

  • गेटपरीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए कोर्स के मुताबिक़ अलग-अलग मानदंड तय किये गए हैं I
  • शैक्षणिक रूप से अभ्यर्थी के लिए यह ज़रूरी है कि उसने कोर्स से सम्बंधित विषय में स्नातक स्तर या पोस्ट-ग्रेजुएट स्तर पर अध्ययन किया हो I
  • बी.ई/बी.टेक/बी.फार्म, बी.आर्च, बी.एससी (रिसर्च)/बी.एस, एम.एससी/एम.ए/एमसीए, इंटीग्रेटेड एम.ई/एम.टेक एवं (पोस्ट-बी.एससी) आदि कोर्स के लिए विज्ञान विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है I
  • गेट परीक्षा के आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा का प्रावधान नहीं है I

गेट आवेदन पत्र 2019 भरने हेतु दिशा-निर्देश

  • गेट परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम सेभरे जा सकेंगे I
  • गेट आवेदन-पत्र अभ्यर्थी को समस्त जानकारी भरनी अनिवार्य होगी I
  • इसके साथ ही आवेदन पत्र में अभ्यर्थी को अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर एवं बाएँ हाथ के अंगूठे के निशान की फोटो भी अपलोड करनी होगी I
  • सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु. 1500 होगा, जिसे वो ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं I
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी एवं महिला उम्मीदवारों से आवेदंन शुल्क के रूप में रु. 750 लिए जाएंगे I

गेट परीक्षा पैटर्न 2019

  • गेट परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा I
  • यह परीक्षा बहु-विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा होगी I
  • परीक्षा में कुल 65 प्रश्न होंगे जिनके लिए पूर्णांक 100 निर्धारित होंगे I
  • गेट परीक्षा के लिए कुल समयावधि 3 घंटे की होगी I

गेट प्रवेश पत्र 2019

  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद पात्र योग्य छात्रों को गेट परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे I
  • गेट प्रवेश पत्र में गेट परीक्षा के बारे में समस्त जानकारी जैसे कि अभ्यर्थी का रोल नंबर, परीक्षा-स्थल का नाम, परीक्षा का दिन एवं तारीख़ इत्यादि के बारे विवरण दिया जाएगा I
  • परीक्षा स्थल पर आने से पहले अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें की उनका प्रवेश-पत्र उनके पास है, अन्यथा प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मिलित नहीं होनेदिया जाएगा I

गेट परीक्षा-परिणाम 2019

  • परीक्षा-परिणाम GATE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा I
  • अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना GATE परीक्षा-परिणाम ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं I
  • परीक्षा-परिणाम के आधार पर प्रवेश हेतु सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी और प्राप्तांकों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा I

गेट काउंसलिंग 2019

  • मेरिट सूची के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा I
  • NIT इस सन्दर्भ में राष्ट्रीय स्तर पर काउंसलिंग का आयोजन करेगी Iअन्य संसथान भी स्वंतंत्र रूप से अपने-अपने स्तर पर प्रवेश हेतु काउंसलिंग का आयोजन कर सकते हैं I
  • गेट परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर अभ्यर्थी देश के विभिन्न संस्थानों में एम.टेक/एम.आर्च/एम.प्लान आदि कोर्सेज की डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं एवं काउंसलिंग के पश्चात प्रवेश ले सकते हैं I

GATE

Share This Information

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

Leave a Comment