झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2021: आवेदनपत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति,एवं प्रमुख तिथियाँ

झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2021:  पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (Jharkhand Entrance Competitive Examination) जिसे संक्षेप में ‘PECE’के नाम से भी जाना जाता है, झारखण्ड राज्य के विभिन्नपॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश हेतु आयोजित की जाती है I यह प्रवेश परीक्षा ‘झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद्’ द्वारा आयोजित की जाती है I जो छात्र इस परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्य हैं, आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं I इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर अभ्यर्थी झारखंड राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों के इंजीनियरिंग व् अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैंI

इस आलेख में झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2021 आवेदनपत्र, पात्रतामानदंड, परीक्षा-पद्धति,एवंप्रमुखतिथियों इत्यादि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है I

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

क्रमांक परीक्षाएवं प्रवेश कार्यक्रम दिनांक
1. आवेदन पत्र भरनेकी प्रारंभिक तिथि 13th August 2021
2. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 2nd September 2021 9th September 2021 11th September 2021
3. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि
4. परीक्षा की तिथि 19th September 2021
5. परीक्षाफल घोषणा की तिथि
6. काउंसलिंग शुरू होने की तिथि

झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2021 पात्रता मानदंड

  • अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो I
  • अभ्यर्थी झारखण्ड राज्य का मूल निवासी हो और इस बाबत उसके पास मूल निवास प्रमाण पत्र भी होना ज़रूरी है I
  • इस आवेदन पत्र को भरने के लिए आवेदकों के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है I
  • आवेदक की न्यूनतम आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए I
  • यह भी कि आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं की परीक्षा कम से कम 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो I

Jharkhand Polytechnic Info in English

Get Engineering,Exam Updates through e-mail, by entering your details below.

झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2021 आवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश

  • ‘झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद्’ अभ्यर्थी को झारखण्ड पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन पत्र को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से भरने का मौक़ा देती है I
  • आवेदन पत्र राज्य के विभिन्न डाकघरों में एवं परिषद् की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन भी उपलब्ध होंगे I
  • आवेदन पत्र के लिए आवेदन शुल्क रुपये 800 (सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग) एवं रुपये 400 (आरक्षित (SC/ST वर्ग) होगा I

झारखण्ड पॉलिटेक्निक परीक्षा पैटर्न

  • झारखण्ड पॉलिटेक्निक परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी I
  • यह परीक्षा बहु-विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी I
  • परीक्षा की समयावधि तीन घंटे की होगी I
  • प्रश्न-पत्र अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों ही भाषाओं में होगा I
  • प्रश्-पत्र में पूछे जाने वाले सवाल गणित, भौतिक विज्ञान, और रसायन विज्ञान से होंगे I
  • परीक्षा में नकारात्मक मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा I

झारखण्ड पॉलिटेक्निक प्रवेश पत्र 

  • ‘झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद्’ आवेदकों को प्रवेश पत्र ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से उपलब्ध कराएगी I
  • प्रवेश-पत्र के माध्यम से अभ्यर्थी को परीक्षा के स्थान, टाइमिंग एवं दिनांक से अवगत कराया जाएगा I
  • यह आवश्यक होगा की समस्त अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर अवश्य ले कर आयें I

झारखण्ड पॉलिटेक्निक परीक्षा-परिणाम

  • झारखण्ड पॉलिटेक्निक परीक्षा-परिणाम ‘परीक्षा परिषद्’ अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करेगा I
  • अभ्यर्थी जो परीक्षामें शामिल हुए हैं, परीक्षाका परिणाम रोल नंबर से जांच सकते हैं I
  • परीक्षा-परिणाम के आधार पर ही प्रवेश के लिए मेरिट सूची तैयार की जाएगी I

झारखण्ड पॉलिटेक्निक काउंसलिंग

  • प्रवेश-परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थी को पोलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के चयनित किया जाएगा I
  • प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों को परिषद् काउंसलिंग के लिए आमंत्रित करेगी I
  • काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के समस्त प्रमाण-पत्रों की जांच होगी, उसके उपरान्त उनको मेरिट के आधार पर पोलिटेक्निक कॉलेज नामित कर दिया जाएगा I
Share This Information

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

Leave a Comment