बी.सी.ई.सी.ई: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ

बी.सी.ई.सी.ई 2018: “बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद्” (BCECEB बोर्ड) प्रति-वर्ष “बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा” का आयोजन करती है I यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसका आयोजन बिहार राज्य में स्थित विभिन्न संस्थानों में इंजीनियरिंग, कृषि, प्रोद्योगिकी तथा अन्य स्नातक कोर्स में प्रवेश हेतु कराया जाता है I अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होकर ऐच्छिक कोर्स के लिए बिहार राज्य के मानक संस्थानों में प्रवेश ले सकते है I

इस आलेख में बी.सी.ई.सी.ई 2018 आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियों इत्यादि के बारे में समस्त जानकारी दी गई है I

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

क्रमांक परीक्षा एवं प्रवेश कार्यक्रम दिनांक 
1.         आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 7th March 2018
2.         आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28th मार्च 2018
3.         प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 15th अप्रैल 2018
4.         परीक्षा की तिथि 29th & 30th अप्रैल 2018
6.         परीक्षाफल घोषणा की तिथि अप्रैल 2018
7.         काउंसिलिंग की तिथि जून 2018

बी.सी.ई.सी.ई पात्रता मानदंड

  • अभ्यर्थी एक भारतीय नागरिक हो I
  • अभ्यर्थी बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो और इस बाबत उसके पास बिहार राज्य का मूल निवास प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है I
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना अनिवार्य है I
  • यह भी आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली हो I
  • इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश हेतु यह ज़रूरी है कि अभ्यर्थी ने 12वीं स्तर पर गणित तथा भौतिकी विषय का अध्ययन किया हो I
  • सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के12वीं कक्षा में 45% अंक तथा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी के 40% अंक होना अनिवार्य है |

बी.सी.ई.सी.ईआवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश

  • अभ्यर्थी BCECE आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त कर सकेंगे I
  • आवेदन पत्र “बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद्” की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे I
  • आवेदन-पत्र में समस्त जानकारी भरकर अभ्यर्थी को फोटो भी पेस्ट करनी होगी I
  • आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने से पहले अभ्यर्थी को आवेदन शुल्कका भी भुगतान करना होगा I
  • आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए रु. 660 एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों के लिए रु. 330 होगा I
  • अभ्यर्थी को आवेदन पत्र की एक प्रति भविष्य के सन्दर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रखनी होगी I
  • आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग) के माध्यम से जमा कर सकते हैं |
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकल कर ज़रूरी डाक्यूमेंट्स अटैच कर के “परीक्षा नियंत्रक, बी.सी.ई.सी.ई. मंडल,आईएएस एसोसिएशन बिल्डिंग,पटना हवाई अड्डे के पास,पी.ओ.-बी.वी. कालेज, पटना – 800014” के पते पर भेजना होगा I

बी.सी.ई.सी.ई परीक्षा पैटर्न 2018

  • बी.सी.ई.सी.ई परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से दो चरणों में आयोजित कराई जाएगी I
  • परीक्षा का प्रारूप रसायनशास्त्र, भौतिकी, गणित / जीवविज्ञान विषयों पर आधारित होगा I
  • प्रश्न बहु-विकल्पीय अर्थात ऑब्जेक्टिव प्रकृति के होंगे I
  • प्रत्येक सही जवाब के लिए अभ्यर्थी को 4 अंक दिए जायेंगे I
  • गलत जवाब के लिए ¼ अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी I

प्रवेश परीक्षा (प्रथम चरण)

क्रमांक विषय प्रश्नो की संख्या कुलअंक
1.         भौतिक विज्ञान 50 200
2.         रसायन विज्ञान 50 200
3.         गणित / जीवविज्ञान 50 200
कुल 150 600

प्रवेश परीक्षा (द्वितीय चरण)

क्रमांक विषय प्रश्नो की संख्या कुलअंक
1.         भौतिक विज्ञान 100 400
2.         रसायन विज्ञान 100 400
3.         गणित / जीवविज्ञान 100 400
कुल 300 1200

बी.सी.ई.सी.ई प्रवेश पत्र  2018

  • छात्र BCECE परीक्षा के प्रवेश पत्र अप्रैल 2018 ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं |
  • बी.सी.ई.सी.ईप्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख, प्रश्न-पत्र की समयावधि इत्यादि अंकित होंगी I
  • परीक्षा-स्थल पर प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में शामिल नहीं हिने दिया जाएगा I

बी.सी.ई.सी.ई परीक्षा-परिणाम 2018

  • BCECE परीक्षा-परिणाम 2018 “बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद्”की ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • अभ्यर्थी दोनों चरणों का परिणाम बारी-बारी से वेबसाइट से देख पाएंगे I
  • यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी अपना परीक्षा-परिणाम प्रवेश-प्रक्रिया संपन्न होने तक अपने पास सुरक्षित रखें I

बी.सी.ई.सी.ई काउंसलिंग 2018

  • BCECE प्रवेश परिक्षा के दोनों चरणों को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को प्रवेश हेतु काउन्सलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा I
  • काउंसलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण करने की आवश्यकता होगी I
  • काउंसलिंग के ज़रिये अभ्यर्थी को कॉलेज सीट आवंटित कर दी जाएगी, तत्पश्चात, अभ्यर्थी कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेगा I

BCECE

Get Engineering,Exam Updates through e-mail, by entering your details below.
Share This Information

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

Leave a Comment