दिल्ली ITI एडमिशन 2021: मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग

दिल्ली ITI एडमिशन 2021: दिल्ली के प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTTE) ने दिल्ली सरकार में NCVT / SCVT के तहत ट्रेड कोर्स में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। ऐसे उम्मीदवार जो दिल्ली के ITI कोलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं और पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इस लेख के जरिए अभ्यर्थी दिल्ली ITI एडमिशन 2021 की प्रक्रिया के बारे में समस्त जानकारी ग्रहण कर सकते हैं I

दिल्ली ITI पात्रता मानदंड 2021

शैक्षणिक योग्यता

  • अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए 10 वीं कक्षा उत्तीएर्न होना अनिवार्य है I
  • ऐसे अभ्यर्थी जो गैर-इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए 8 वीं पास होना अनिवार्य होगा I

आयु सीमा

  • उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु  1st August 2021 में 14 वर्ष या अधिक होनी चाहिए।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान होगा I

दिल्ली ITI आवेदन पत्र 2021

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जो कि ‘itidelhiadmissions.nic.in’है, दिल्ली ITI प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं I
  • अभ्यर्थी को उसके बाद पेज पर नया पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना होगा I
  • नए पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी I
  • तत्पश्चात, आवश्यक जानकारी दर्ज कर और अपने रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा I
  • अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में दिए गए  प्रारूप अनुसार स्कैन की हुई अपनी तस्वीर एवं हस्ताक्षर आवेदन पत्र में अपलोड करने होंगे I
  • इसके बाद निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन पत्र जमा करें। भविष्य के उपयोग के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंट ले लें।

दिल्ली ITI काउंसलिंग 2021

  • दिल्ली ITI प्रवेश परीक्षा परिणाम 2021 की घोषणा के बाद सफल उम्मीदवारों को दिल्ली ITI काउंसलिंग 2021 के लिए आमंत्रित किया जाएगा I
  • काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थी को अपने समस्त प्रमाण-पत्र काउंसलिंग बोर्ड के समक्ष दिखाने होंगे जिसके सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थी को कॉलेज आवंटित किया जाएगा I

दिल्ली  ITI आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम, सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के जरिये अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • पंजीकरण दस्तावेजों के सत्यापन के बाद कटऑफ के आधार पर मेरिट लिस्ट बनी जायेगी और उस आधार पर अभ्यर्थी दिल्ली के ITI संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे।
Share This Information
Categories ITI

4 thoughts on “दिल्ली ITI एडमिशन 2021: मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग”

  1. East Delhi se hu fashion technology trade main admission Lena chahti hu. Ncvt Himachal se cutting & sewing ka course kiya hai.kya other state student Ko admission mil jayega.plz guide

    Reply

Leave a Comment