छत्तीसगढ़ प्री. एम्.सी.ए. 2021: छत्तीसगढ़ राज्य के लिए “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” छत्तीसगढ़ प्री. एम्.सी.ए. के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है I इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित एम्.सी.ए. कॉलेजों में एम्.सी.ए. डिप्लोमा के लिए प्रवेश ले सकते हैं I इस लेख में अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ प्री. एम्.सी.ए. 2021 के आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I
Table of Contents
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)
क्रमांक | परीक्षा कार्यक्रम | दिनांक |
1. | ऑनलाइन आवेदन पत्र की उपलब्धता | March 2021 |
2. | आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि | अप्रैल 2021 |
3. | प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि | अप्रैल 2021 |
4. | प्रवेश परीक्षा की तिथि | मई 2021 |
5. | परिणाम घोषणा की तिथि | मई 2021 |
6. | काउंसिलिंग की तिथि | मई/जून 2021 |
आवेदन हेतु पात्रता मानदंड
- यह कि अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो,
- अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो,
- आवेदक ने किसी भी राज्य अथवा केन्द्रीय संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से स्नातक किम परीस्खा उत्तीर्ण की हो I
- यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आवेदन करने के समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु कम से कम 17 वर्ष होना अनिवार्य है I
- आरक्षित श्रेणी के समस्त अभ्यर्थियों को राज्य सरकार संवैधानिक आधार पर अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान करेगी I
आवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश
- आवेदन पत्र “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” की आधकारिक वेबसाइट जो cgvyapam.choice.gov.in है,पर उपलब्ध होगा I
- अभ्यर्थियों को ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए आवेदन पत्र में अपने बारे में और अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे मेंसटीक एवं सम्पूर्ण जानकारी भरनी होगी I
- समस्त जानकारी भरने के उपरान्त आवेदकों को आवेदन शुल्क भी अदाकरना होगा जो सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रु. 300 होगा I
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु. 250 एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति श्रेणी (SC,ST) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु. 200 होगा I
- अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/इन्टरनेट बैंकिंग) एवं ऑफलाइन (बैंक ई-चालान) के माध्यम से कर सकते हैं |
- आवेदन पत्र सबमिट करने के उपरान्त अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की एक प्रति वे अपने पास सुरक्षित रखना आवश्यक होगा I
परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)
- CG Pre MCA 2021 प्रवेश परीक्षा का प्रारूप बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा I
- प्रश्न-पत्र की समयावधि तीन घंटों की होगी I
- प्रश्न-पत्र कुल200 अंकों का होगा I
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा I
- प्रवेश प्रारूप के अगले चरण तक पहुँचने के लिए यह बेहद ज़रूरी है कि अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करें I
क्रमांक | विषय | कुलप्रश्न | कुल अंक |
1. | गणित | 100 | 100 |
2. | कंप्यूटर साक्षरता | 40 | 40 |
3. | एनालिटिकल एबिलिटी एवं लॉजिकल रीजनिंग | 40 | 40 |
4. | सामान्य जागरूकता | 30 | 30 |
कुल अंक | 200 |
प्रवेश-पत्र
- आवेदन-पत्र जमा करने के तत्पश्चात “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र जारी करेगा I
- जिन अभ्यर्थियों को “परीक्षा मंडल” प्रवेश-पत्र जारी करेगा,केवल वही अभ्यर्थी प्रवेश-परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्य माने जायेंगे I
- प्रवेश-पत्र “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” की आधकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही डाउनलोड किये जा सकेंगे I
- प्रवेश-पत्र में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र, परीक्षा-काल एवं परीक्षा की तिथि आदि के बारे में समस्त जानकारी दी जाएगी I
- यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र परीक्षा स्थल पर अपने साथ ले के आयें अन्यथा उन्हें परीक्षा में उपस्थित होने से वंचित कर दिया जाएगा I
परीक्षा-परिणाम
- CG Pre MCA प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के उपरान्त अभ्यर्थियों को परीक्षा-परिणाम के बारे में सूचित किया जायेगा I
- “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” CG Pre MCA का परीक्षा-परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करेगा I
- अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट से परीक्षा का स्कोर-कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं I
- परीक्षा-परिणाम घोषित होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को राज्य के एम्.सी.ए. कॉलेजों में प्रवेश हेतु काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जायेगा I
काउंसलिंग
- “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” काउंसलिंग के जरिये योग्य अभ्यर्थियों को CG Pre MCA प्रवेश-परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर कॉलेज का आवंटन करेगा I
- छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ प्री. एम्.सी.ए. 2021 प्रवेश परीक्षा के उपरान्त कॉलेजों में प्रवेश हेतु काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को अपने समस्त डाक्यूमेंट्स एवं प्रमाण-पत्र के साथ काउंसलिंग बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होना पड़ेगा I