कैट Exam: आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ

कैट exam :कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) अर्थात सामान्य प्रवेश परीक्षा (कैट) पत्र, अखिल भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एक रस्श्त्रिय स्तर की परीक्षा है I इंडियन इंस्टिट्यूत्स ऑफ़ मैनेजमेंट CAT का आयोजन MBA/PGDM के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश हेतु किया जाता है I पंजीकरण प्रक्रिया, सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थानों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करें। अखिल भारतीय प्रबंधन संस्थान की इस परीक्षा के सन्दर्भ में इस लेख में समस्त जानकारी उपलब्ध कराई गई है I अभ्यर्थी यहाँ आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I

News: CAT 2019 detailed notification to be released by IIMK on 28th July 2019. 

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

क्रमांक परीक्षा एवं प्रवेश कार्यक्रम दिनांक 
1.         आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 7th अगस्त 2019
2.         आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30th सितंबर 2019
3.         प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 23rd Oct to 24th Nov 2019
4.         परीक्षा की तिथि 24th November 2019
5.         परीक्षाफल घोषणा की तिथि 7th जनवरी 2020

कैट exam पात्रता मानदंड

  • उम्मीदवार को राज्य या केंद्र सरकार से सम्बद्ध विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान से सनातक की डिग्री हासिल की हो I
  • ऐसे अभ्यर्थी जो बैचलर डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता परीक्षा के अंतिम वर्ष में हैं या ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने स्नातक डिग्री की परीक्षा में उपस्थित हो चुके हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन करने के लिए योग्य माने जायेंगे I
  • सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए यह आवश्यक होगा कि उसने अन्तक स्तर पर कम से कम 50% अंक अर्जित किये हों I
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए अंकों में 5% कीछूट प्रदान की जाएगी, अर्थात वे 45% अंकों के साथ CAT के परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I
  • सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु आयु सीमा के लिए कोई मानदंड निर्धारित नहीं किये गए हैं I

कैट आवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश

  • कैट आवेदन पत्र AIMA की आधिकारिक वेबसाइट पर,जो “iimcat.ac.in. है,”उपलब्ध होगा I
  • इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र को ऑफलाइन भी ख़रीदा जा सकता है I
  • आवेदन पत्र को दिश-निर्देशों के साथ भरकर जमा किया जाएगा I
  • CAT परीक्षा के आवेदन पत्र के लिये रु. 1700 का आवेदन शुल्क देय होगा I
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु. 850 होगा I
  • आवेदन शुल्क का भुगतान DD अथवा क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है I

कैट परीक्षा पैटर्न 

  • कैट परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करायी जाएगी I
  • प्रश्न-पत्र में प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी I
  • प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए समयावधि 3 घंटे की होगी I
  • प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा I
  • हर गलत जवाब के लिए ¼ अंक की नकारात्मक मार्किंग होगी I

कैट परीक्षा काचार्ट-फॉर्मेट में विवरण

क्रमांक विषय (Subject) कुल प्रश्न कुल अंक
1.         क्वांटिटेटिव एबिलिटी (Quantitative Ability) 34 34
2.         मौखिक क्षमता और भाषा समझ (Verbal Ability & Reading Comprehension) 34 34
3.         डाटा विश्लेषण एवं लॉजिकल रीजनिंग (Data Interpretation & Logical Reasoning) 32 32
पूर्णांक (Total) 100 100

कैट प्रवेश पत्र 

  • कैट काआवेदन पत्र जमा करने के बाद पात्र छात्रों को कैट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे I
  • प्रवेश पत्र में कैट परीक्षा के बारे में समस्त जानकारी जैसे कि अभ्यर्थी का रोल नंबर, परीक्षा-स्थल का नाम, परीक्षा का दिन एवं तारीख़ इत्यादि के बारे सूचनादी जाएगी I
  • हर एक अभ्यर्थी के लिए यह आवश्यक होगा कि वअपना प्रवेश-पत्र अपने साथ ले कर ही परीक्षा-स्थल पर पहुंचे अन्यथा उनको परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा I

कैट परीक्षा-परिणाम 2018

  • कैट का परीक्षा-परिणाम CAT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा I

  • अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना परीक्षा-परिणाम जांच सकते हैं I

  • परीक्षा-परिणाम के आधार पर अभ्यर्थी को मेरिट लिस्ट में स्थान दिया जाएगा और साक्षात्कार एवं पर्सनालिटी टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगाI

कैट काउंसलिंग 

  • मेरिट सूची के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा I
  • कैट स्कोर कार्ड के आधार पर अभ्यर्थी मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे I

CAT Information in English

Get Management,Exam Updates through e-mail, by entering your details below.
Share This Information

For Latest Updates Please Subscribe our Telegram Channel: Here

Leave a Comment